Category Archives: National

बिहार में फ्लोर टेस्ट से पहले होने वाला है बड़ा खेला? जदयू के भोज में गायब हुए विधायक

बिहार में एकबार फिर से सियासी हलचल तेज है। वजह ये है कि सीएम नीतीश कुमार को 12 फरवरी को बहुमत साबित करना है और फ्लोर टेस्ट से पहले एनडीए और महागठबंधन, दोनों की तरफ से अपने-अपने विधायकों को एकजुट रखने की कोशिश जारी है। जेडीयू की तरफ से पूर्व मंत्री श्रवण कुमार के आवास पर फ्लोर टेस्ट से ठीक एक दिन पहले भोज का आयोजन किया गया था जिसमें सीएम नीतीश के साथ ही जदयू के विधायक पहुंचे थे। वहीं दूसरी तरफ अपने विधायकों को एकजुट रखने के लिए दोपहर 3 बजे राजद ने भी अपने विधायकों को राबड़ी देवी के आवास पर बुलाया। कांग्रेस ने तो पहले ही अपने विधायकों को हैदराबाद रवाना कर दिया था।

जानकारी के मुताबिक जदयू ने कल यानी 12 फरवरी को भी मंत्री विजय चौधरी के आवास पर विधायकों की बैठक हुलाई है, हालांकि सभी दलों की तरफ से दूसरे दलों मे टूट होने और अपनी पार्टी के विधायकों के एकजुट होने का दावा किया जा रहा है लेकिन ये तो प्लोर टेस्ट के बाद ही पता चलेगा कि पलटासन किन-किन पार्टियों में हुआ है।

जदयू का दावा-नीतीश सफल होंगे

जदयू अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने कहा है कि 12 फरवरी को सीएम नीतीश कुमार बिहार विधानसभा में शक्ति परीक्षण करेंगे। बिहार के सीएम नीतीश कुमार के नेतृत्व में सरकार बनी है, यह विपक्ष को यह समझना चाहिए। वे सीधे हमारे नेताओं और हमारी पार्टी से नहीं लड़ सकते। हम उन्हें इसका करारा जवाब देंगे। हम सभी एनडीए के साथ हैं।”

नहीं पहुंचे जदयू के 6 विधायक, मचा है हड़कंप

श्रवण कुमार के यहां आयोजित भोज में नीतीश कुमार शामिल जरूर हुए लेकिन पांच मिनट में ही निकल गए। मीडिया के सवालों पर नीतीश ने कुछ नहीं कहा, बस, मुस्कुराते हुए निकल गए। वहीं सूत्रों के मुताबिक नीतीश कुमार छह विधायकों को भोज में नहीं देखकर नाराज हो गए थे। इन छह विधायकों के नाम हैं-डॉक्टर संजीव, गूंजेश्वर शाह, बीमा भारती, शालिनी मिश्रा और सुदर्शन कुमार। कहा जा रहा है कि कुछ विधायक बीमार हो गए हैं और कुछ पारिवारिक कारणों से भोज में नहीं आए हैं। वहीं, विधायकों के भोज में नहीं आने से सियासी गलियारे में हड़कंप मचा हुआ है।

लोकसभा में गरजे गृह मंत्री अमित शाह, 22 जनवरी को बताया ऐतिहासिक दिन, जानें क्या कहा

शनिवार को राम मंदिर पर लोकसभा में धन्यवाद प्रस्ताव लाया गया। इस दौरान अपने संबोधन में अमित शाह ने कहा कि लोकसभा चुनाव से पहले देश में CAA का नोटिफिकेशन जारी होगा। उन्होंने कहा कि मैं साफ कर देना चाहता हूं कि इससे किसी भी व्यक्ति की नागरिकता नहीं छीनी जाएगी। इसका उद्देश्य केवल धार्मिक उत्पीड़न का सामना कर रहे पाकिस्तानी, अफगानिस्तानी और बांग्लादेशी अल्पसंख्यकों को नागरिकता देना है। राम मंदिर पर धन्यवाद प्रस्ताव के दौरान उन्होंने कहा कि 22 जनवरी आने वाले वर्षों के लिए ऐतिहासिक दिन होगा। यह वह दिन था, जिसने सभी रामभक्तों की आशाओं और आकांक्षाओं को पूरा किया।

राम मंदिर पर क्या बोले अमित शाह

गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, “22 जनवरी का दिन महान भारत की यात्रा की शुरुआत का दिन है। ये दिन मां भारती विश्व गुरु के मार्ग पर ले जाने को प्रशस्त करने वाला दिन है। इस देश की कल्पना राम और रामचरितमानस के बिना नहीं की जा सकती। राम का चरित्र और राम इस देश के जनमानस का प्राण है। उन्होंने कहा कि रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से पूर्व पीएम नरेंद्र मोदी ने हर नियम का पालन किया। 11 दिन तक प्रधानमंत्री शय्या पर नहीं सोए। उन्होंने कहा कि राम मंदिर आंदोलन से अनभिज्ञ होकर कोई भी इस देश के इतिहास को पढ़ ही नहीं सकता।

पीएम मोदी 11 दिनों तक शय्या पर नहीं सोए

अमित शाह ने कहा कि 1528 से हर पीढ़ी ने इस आंदोलन को किसी न किसी रूप में देखा है। ये मामला लंबे समय तक अटका रहा, भटका रहा। मोदी जी के समय में ही इस स्वप्न को सिद्ध होना था और आज देश ये सिद्ध होता देख रहा है। पीएम मोदी जनता के प्रतिनिधि हैं। ऐसे में रामजन्मभूमि न्यास ने उन्हें आमंत्रित किया शिलान्यास के लिए। ऐसे में पीएम मोदी के आचरण को देखना चाहिए। पीएम मोदी का आचरण दुनिया के लोगों को प्रेरणा देगा। मोदी जी को जब मौका मिला तो उन्होंने रामनंदी समुदाय और वैष्णव संप्रदाय के लोगों से पूछा। 11 दिनों तक केवल पीएम मोदी ने नारियल पानी के साथ उपवास किया। 11 दिन पूरे समय राममय और रामभक्ति में बसे रहना। पीएम मोदी ने इन सभी नियमों का पालन किया।

सारनाथ एक्सप्रेस में चली गोली, RPF जवान की मौत और एक यात्री घायल

छत्तीसगढ़ के रायपुर रेलवे स्टेशन पर फरयिंग की वजह से एक आरपीएसएफ जवान की मौत हो गई। वहीं ट्रेन में सवार एक अन्य यात्री इस फायरिंग में घायल भी हुआ है। बताया जा रहा है कि जवान के पास एक रायफल थी और इसी से मिस फायर हुआ है। फायरिंग के बाद गोली जवान के साइन में लगी और उसके ऊपर के बर्थ पर बैठे यात्री को भी लग गई। जवान की तो मौत हो गई लेकिन यात्री घायल हो गया, जिसे रामकृष्ण अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

ट्रेन में सवार थे आरपीएसएफ के चार जवान

मृतक जवान का नाम दिनेश चांद बताया जा रहा है, जोकि राजस्थान का रहने वाला था।

जानकारी के अनुसार, छपरा से दुर्ग तक चलने वाली सारनाथ एक्‍सप्रेस शनिवार सुबह अपने तय समय पर उसलापुर पहुंची। इसके बाद ट्रेन उसलापुर स्‍टेशन से रायपुर के लिए रवाना हुई। ट्रेन में आरपीएफ उप निरीक्षक एसडी डी घोष के साथ चार आरपीएसएफ जवान डयूटी पर तैनात थे।

ट्रेन में गोली चलने से मची भगदड़

ट्रेन जैसे ही शनिवार सुबह रायपुर स्‍टेशन के प्‍लेटफार्म नंबर एक पर पहुंची। इसी दौरान ट्रेन से उतरते समय स्‍लीपर के कोच नंबर दो से गोली चलने की आवाज आई। गोली आवाज सुनकर यात्री दहशत में आ गए। साथी जवान जब मौके पर पहुंचे तो देखा कि आरपीएसएफ आरक्षक दिनेश चांद ट्रेन के फर्श पर गिरा पड़ा है।

आरक्षक के शरीर को चीरते हुए गोली यात्री को लगी

प्राथमिक जांच में कहा जा रहा है कि गोली आरपीएसएफ आरक्षक दिनेश चांद के बंदूक से चली है। जिससे गोली आरक्षक दिनेश के सीने में जा लगी। जबकि इस घटना में एक यात्री भी जख्मी हो गया। दोनों को आनन-फानन में निजी अस्‍पताल में भर्ती किया गया है। जहां इलाज के दौरान जवान की मौत हो गई। इस घटना के बाद स्‍टेशन पर अफरा-तफरी मच गई। हालांकि आरक्षक के बंदूक से गोली कैसे चली, इसे लेकर पुलिस जांच कर रही है। वहीं आरपीएफ के अधिकारी इसे एक्सिडेंटल फायर बता रहे हैं।

स्वामी रामदेव के पास है मोटापे का कारगर इलाज, आप भी हैं ग्रस्त तो जरूर अपनाएं

मौसम करवट बदल रहा है। कोहरा छटने लगा है। सर्द हवा के बीच, दिन में खिली-खिली धूप। गर्माहट का एहसास कराने लगी है और ऐसे में अब होगा ये कि हफ्ते-दस दिन में लोग मोटे-मोटे स्वेटर जैकेट्स पैक करेंगे। टी शर्ट-स्लीवलेस शर्ट्स में अपनी बॉडी फ्लॉन्ट करते दिखेंगे। बात तो ठीक है आपकी लेकिन उनका क्या होगा जिन्होंने पूरी सर्दी खा-खाकर अपने शरीर को बेडौल बना लिया है और उनकी फिटनेस भी खत्म हो गई है। उनको तो अपना मोटा पेट दिखने का डर सताने लगा होगा।

पोल खुलने का डर तो, बिल्कुल है। लेकिन,  हम हैं ना उनकी मदद के लिए। देखिए, घबराने की कोई बात नहीं है। अगर आप चाहते हैं कि सर्दी खत्म होते-होते आपका फिगर ट्रैक पर आ जाए। फिटनेस भी पहले जैसी हो तो, आज से ही हमारे साथ अपने मिशन की शुरुआत कर दीजिए। और इसके लिए सबसे पहले कुछ फिटनेस टेस्ट करने की जरुरत होगी पहला है बैलेंस टेस्ट कम से कम 45 सेकंड तक एक पैर पर खड़े हों। दूसरा है मोबिलिटी टेस्ट, इसके लिए सबसे पहले सीधे खड़े हो जाएं अब पैरों को क्रॉस कर बिना कोई सहारा लिए बैठें और फिर खड़े हो जाएं।

तीसरा है स्टेमिना टेस्ट। इसके लिए 1 मील दौड़कर देखें और इसे पूरा करने के लिए 10 मिनट का टारगेट रखें।  फिटनेस और परफेक्ट बॉडी के लिए चौथा टेस्ट है। ग्रिप स्ट्रेंथ इसके लिए आपको 30 सेकंड तक लटकना होगा। इन चारों टेस्ट से होगा ये कि सबसे पहले आपको अपनी फिटनेस का लेवल समझ आएगा और फिर इस टारगेट को एचीव करने के लिए आपको योगगुरु स्वामी रामदेव के बताए योगाभ्यास-प्राणायाम और डाइट प्लान को फॉलो करना होगा।

जिससे 10 दिन के अंदर आप आसानी से 10 किलो फैट बर्न कर सकते हैं। और एक बार वजन घट गया तो समझिए हाई कोलेस्ट्रॉल, बीपी, हार्ट प्रॉब्लम, डायबिटीज, फैटी लिवर और आर्थराइटिस जैसी बीमारियों का खतरा भी दूर हो जाएगा। और फिर ढीले कपड़े पहनकर वजन छुपाने की नौबत भी नहीं आएगी तो चलिए योगगुरु के वेटलॉस मंत्र से मोटापे का अंत करते हैं।

फिल्मी अंदाज में लड़की को पूरे कॉलेज के सामने किया प्रपोज, फिर भी मुंह पर मना करके चली गई

प्यार का महीना चल रहा है। Valentine’s Day आने वाला है। इस महीने लोग प्यार के रंग में डूबे रहते हैं। इस दिन लोग अपने प्यार का इजहार करते हैं। कई लोगों को उनका प्यार मिल भी जाता है और कई लोगों को नहीं मिलता। हाल में एक ऐसे ही बद्किस्मत लड़के का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें लड़का एक लड़की को प्रपोज करता है लेकिन लड़की उसके प्यार को स्वीकार नहीं करती और वह मना कर के चली जाती है।

लड़की को प्रपोज करने का वीडियो हुआ वायरल

वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि लड़का कॉलेज में एक लड़की को प्रपोज कर रहा है। इसके लिए उसने बहुत तैयारियां की हैं। अपने दोस्तों की मदद से वह इस पल को बेहद खास बनाना चाहता है। सबसे पहले वह लड़की को हाथों में फूलों का एक गुलदस्ता देता है और और फिर वह उसके चारो तरफ घूम-घूमकर डांस करता है और लड़की को इम्प्रेस करने की कोशिश करता है। बैकग्राउंड में उसके दोस्त उसके साथ डांस कर रहे होते हैं। वहीं, ऊपर खड़ी लड़के की कुछ दोस्त लड़की के ऊपर फूलों की बारिश कर रही हैं। फिर लड़का घूमते हुए जाता है और अपने हाथ में एक पोस्टर लेकर आता है और लड़की को प्रपोज कर देता है। लड़के ने इस प्रपोजल को फिल्मी अंदाज में लड़की के सामने रखा था। उधर, इस लम्हें को यादगार बनाने के लिए लड़के के कुछ दोस्त वीडियो रिकॉर्डिंग भी कर रहे हैं। लड़की को खास बनाने के लिए लड़का और उसके सारे दोस्तों ने बहुत मेहनत की। लेकिन जब लड़के ने लड़की को प्रपोज किया तो लड़की ने उसे मना कर दिया और वह वहां से चली गई।

लोगों ने बोला- भाई के साथ बहुत बुरा हुआ

यह देखकर कॉलेज में सभी लोग दंग रह जाते हैं। लड़के का भी मुंह खुला का खुला रह जाता है। वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो को माइक्रोब्लॉगिंग साइट एक्स पर @RVCJ_FB नाम के पेज से शएयर किया गया है। वीडियो को साढ़े तीन लाख लोगों ने देखा और 17 हजार लोगों ने लाइक किया है। वहीं, तमाम लोगों ने इस वीडियो पर कमेंट भी किया और कहा कि लड़के के साथ बहुत बुरा हुआ।

Chrome करते हैं इस्तेमाल तो तुरंत कर लें अपडेट, सरकार ने जारी किया अलर्ट

अगर आप मोबाइल, लैपटॉप या फिर डेस्कटॉप में Google Chrome का इस्तेमाल करते हैं तो आपके लिए यह खबर काम की होने वाली है। अगर आप ऑनलाइन काम करते हैं तो आपको अब अलर्ट होने की जरूरत है। खुद सरकार की तरफ से इसे लेकर अलर्ट जारी किया गया है। सरकार की सुरक्षा एजेंसी CERT-In की तरफ से  Google Chrome OS इस्तेमाल करने वाले यूजर्स को चेतावनी जारी की गई है। अगर आप भी क्रोम का इस्तेमाल करते हैं तो सावधान हो जाइए।

दरअसल कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पॉस टीम की तरफ से क्रोम ब्राउजर को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। एजेंसी ने इस सर्च इंजन के एक वर्जन में कुछ खामियां पाई हैं। ब्राउजर की ये ऐसी कमियां हैं जिससे यूजर्स के पर्सनल डेटा और प्राइवेसी को लेकर बड़ा खतरा हो सकता है। आइए आपको इस सरकारी चेतावनी के बारे में डिटेल से बताते हैं।

CERT-In की तरफ से कहा गया है कि स्मार्टफोन या फिर लैपटॉप यूजर्स को अपने ब्राउजर को 114.0.5735.350 या नए वर्जन तुरंत अपडेट कर लेना चाहिए। CERT-In के मुताबिक इन कमियों का फायदा उठाकर स्कैमर्स या फिर हैकर्स आपका पर्सनल डाटा चुरा सकते हैं। अगर आप अपने डाटा को सेफ रखना चाहते हैं तो इसे तुरंत अपडेट कर लें। सिर्फ डेटा की चोरी ही नहीं बल्कि हैकर्स आपके सिस्टम में गलत कोड भी डाल सकते हैं।

इस तरह से गूगल क्रोम अपडेट करें

  1. अपडेट करने के लिए सबसे पहले अपने फोन या फिर लैपटॉप पर गूगल क्रोम को ओपन करें।
  2. अब स्क्रीन के टॉप राइट कॉर्नर में बने तीन डॉट्स पर क्लिक करें।
  3. अब एक स्मॉल विंडो ओपन होगी इसमें आपको हेल्प का ऑप्शन मिलेगा इसमें गूगल क्रोम को सेलेक्ट कर लें।
  4. नेक्स्ट स्टेप में आपको यहां पर लेटेस्ट अपडेट या फिर अपडेट अवेलवल दिखाई देगा। इसे इंस्टाल कर लें।
  5. इंस्टालेशन के बाद आपको क्रोम ब्राउजर आटोमैटिकली अपडेट हो जाएगा।

सरकार बेचेगी सस्ता सोना, जारी किया 1 ग्राम का भाव, जानें खरीदने का तरीका

देश की राजधानी दिल्ली में सोने का भाव (Gold Price Today) इस समय 6,330 रुपये प्रति 10 ग्राम के करीब है। लेकिन सरकार आपको कम रेट में सोना खरीदने का मौका दे रही है। सरकार ने सोमवार से लॉन्च हो रही सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड किस्त के लिए कीमत 6,263 रुपये प्रति ग्राम तय की है। भारतीय रिजर्व बैंक ने शुक्रवार को एक बयान में कहा कि सरकारी गोल्ड बॉन्ड (SGB) सोमवार से पांच दिनों के लिए खुलेगा। सरकारी गोल्ड बॉन्ड योजना 2023-24 सीरीज चार इस महीने की 12 तारीख से 16 तारीख तक खुली रहेगी। केंद्रीय बैंक ने कहा, ”बॉन्ड का मूल्य 6,263 रुपये प्रति ग्राम सोना है।”

ऑनलाइन अप्लाई करने पर डिस्काउंट

भारत सरकार ने ऑनलाइन आवेदन करने वाले और डिजिटल माध्यम से भुगतान करने वाले निवेशकों को इश्यू प्राइस पर 50 रुपये प्रति ग्राम की छूट देने का फैसला किया है। आरबीआई ने कहा कि ऐसे निवेशकों के लिए गोल्ड बॉन्ड का इश्यू प्राइस 6,213 रुपये होगा।

यहां से खरीद सकते हैं गोल्ड बॉन्ड

एसजीबी को शेड्यूल्ड कमर्शियल बैंकों (स्मॉल फाइनेंस बैंक्स, पेमेंट बैंक्स और क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों को छोड़कर), स्टॉक होल्डिंग कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (SHCIL), भारतीय निपटान निगम लिमिटेड (CCIL), नामित डाकघरों, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज इंडिया लिमिटेड और बीएसई लिमिटेड के माध्यम से बेचा जाएगा। केंद्रीय बैंक यानी आरबीआई भारत सरकार की तरफ से गोल्ड बॉन्ड जारी करता है। ये निवासी व्यक्तियों, अविभाजित हिंदू परिवार (HUF), न्यासों, विश्वविद्यालयों और धर्मार्थ संस्थाओं को ही बेचे जा सकते है। सब्सक्रिप्शन की अधिकतम सीमा व्यक्तियों के लिए चार किलोग्राम, एचयूएफ के लिये चार किलोग्राम और न्यासों तथा समान संस्थाओं के लिए 20 किलोग्राम प्रति वित्त वर्ष है। सोने की भौतिक मांग को कम करने के इरादे से नवंबर, 2015 में गोल्ड बॉन्ड योजना लायी गई थी।

ऑनलाइन कैसे खरीदें सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड

स्टेप 1: अपने इंटरनेट बैंकिंग खाते में लॉग इन करें।

स्टेप 2: मुख्य मेनू पर जाएं, ‘ई-सेवा’ चुनें और ‘सोवरेन गोल्ड बॉन्ड’ पर क्लिक करें।

स्टेप 3: यदि आप एक नए ग्राहक हैं, तो ‘रजिस्टर’ पर क्लिक करें। आगे बढ़ने से पहले भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा निर्धारित नियम और शर्तों को पढ़ें और स्वीकार करें।

स्टेप 4: एसजीबी योजना से संबंधित सभी आवश्यक विवरण दर्ज करें और अपने डीमैट खाते के आधार पर सीडीएसएल या एनएसडीएल से जमापत्र भागीदार के बारे में जानकारी प्रदान करें।

स्टेप 5: ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन फॉर्म को सबमिट कर दें।

स्टेप 6: रजिस्ट्रेशन के बाद या तो हेडर लिंक/सेक्शन से खरीद विकल्प चुनें या सीधे ‘खरीदें’ पर क्लिक करें।

स्टेप 7: सब्सक्रिप्शन क्वांटिटी और नॉमिनी की जानकारी दर्ज करें।

स्टेप 8: अपने पंजीकृत मोबाइल नंबर पर भेजे गए ओटीपी को दर्ज करें।

श्रेयस अय्यर की इंजरी या खराब फॉर्म, बाहर होने से इस खिलाड़ी को हुआ फायदा

इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के बचे हुए तीन मैचों के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड का ऐलान शनिवार को बीसीसीआई ने कर दिया। इस टीम में श्रेयस अय्यर का नाम शामिल नहीं था। हालांकि अय्यर की फिटनेस को लेकर बीते दिनों खबर आई थी, लेकिन जब टीम का ऐलान हुआ तब अय्यर को लेकर बीसीसीआई ने कोई अपडेट बिना दिए उनका नाम स्क्वाड से बाहर कर दिया। इसे लेकर कई सवाल खेड़े होने लगे क्योंकि बीसीसीआई ने टीम में जो भी बदलाव किए हैं उसके पीछे कारण जरूर बताया है। सिर्फ श्रेयस अय्यर को लेकर कुछ नहीं बताया गया है।

इंजरी या खराब फॉर्म क्या हो सकता है कारण

श्रेयस अय्यर पिछले कुछ समय से खराब फॉर्म ले गुजर रहे हैं। उनके बल्ले से रन नहीं आ रहे हैं। इस सीरीज में भी अय्यर ने निराश किया। ऐसे में यह भी कहा जा सकता है कि अय्यर को उनके खराब फॉर्म के कारण ड्रॉप किया गया होगा, लेकिन बीसीसीआई ने कोई ऐसी बात नहीं कही है तो उन इसे लेकर कुछ भी कहना काफी जल्दी हो सकता है।

अय्यर ने इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए सीरीज के दो मुकाबलों की चार पारियों में 35, 13, 27, 29 रनों की पारी खेली। अय्यर के पास मौका था, लेकिन तेज गेंदबाजों ने उनकी कमजोरी को समझ लिया है और उन्हें इसका नुकसान होता साफ नजर आ रहा है। टेस्ट क्रिकेट में अय्यर के दो साल खराब रहे हैं, इस साल 3 मैचों में उनका औसत 21.60 और 2023 में 4 टेस्ट मैचों में 13.16 का औसत रहा था।

अय्यर के कारण बच गई इस खिलाड़ी की कुर्सी

सीरीज के बचे हुए मैचों से अय्यर के बाहर हो जाने के कारण किसी एक खिलाड़ी को सबसे ज्यादा राहत मिली होगी तो वह खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि सरफराज खान होंगे। दरअसल केएल राहुल और रवींद्र जडेजा पहले टेस्ट में चोटिल हो जाने के बाद अब टीम इंडिया के स्क्वाड में वापसी कर चुके हैं। ऐसे में माना जा रहा था कि अगर इन खिलाड़ियों की वापसी होती है तो सरफराज खान को फिर से बाहर किया जा सकता है, लेकिन बीसीसीआई ने सरफराज खान को टीम इंडिया में बनाए रखा है।

लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, राज्यसभा सांसद ही बनेंगे

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आगामी लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे। सूत्रों ने ये दावा किया कि वह फिर से राज्यसभा सांसद ही बनेंगे। बताया जा रहा है कि जेपी नड्डा को राज्यसभा के अगला टर्म के लिए उत्तर प्रदेश से भेजा जा सकता है। दरअसल, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के तौर पर नड्डा के ऊपर चुनाव लड़वाने की बहुत बड़ी जिम्मेदारी है, इसलिए वह लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे। बता दें कि बीजेपी के के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा हाल ही में राज्यसभा से रिटायर हुए हैं।

निर्मला और जयशंकर भी नहीं लड़ेंगे लोकसभा चुनाव

इतना ही नहीं सूत्रों ने ये भी दावा किया है कि वर्तमान वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और विदेश मंत्री जयशंकर की भी 2024 का लोकसभा चुनाव लड़ने की संभावनाएं नहीं हैं। ये दोनों ही नेता राज्यसभा सांसद हैं। बता दें कि निर्मला सीतारमण और एस जयशंकर का कार्यकाल अभी 3 साल से ज्यादा का बचा है, लिहाजा इन्हें लोकसभा चुनाव लड़ने से छूट मिल सकती है। इसके अलावा धर्मेन्द्र प्रधान, भूपेंद्र यादव और मुरलीधरन लोकसभा चुनाव लड़ेंगे।

कई मंत्रियों को चुनाव में उतारेगी बीजेपी 

ऐसा माना जा रहा है कि नड्डा के अपने गृह राज्य हिमाचल प्रदेश से राज्यसभा जाने की उम्मीद कम ही है क्योंकि हिमाचल में कांग्रेस की सरकार है और वहां बीजेपी के विधायकों की संख्याबल कम है। लिहाजा जेपी नड्डा के उत्तर प्रदेश से राज्यसभा जाने की संभावनाएं ज्यादा हैं। सूत्रों ने ये भी बताया कि धर्मेन्द्र प्रधान, भूपेंद्र यादव और मुरलीधरन जैसे केद्रीय मंत्रियों को बीजेपी चुनावी रण में उतार सकती है।

नड्डा समेत कई मंत्री राज्यसभा से रिटायर

बता दें कि चुनाव आयोग ने हाल ही में 27 फरवरी को 56 राज्यसभा सीटों के लिए चुनाव की अधिसूचना जारी की है। इस कार्यकाल में रिटायर होने वाले सांसदों की लिस्ट में जेपी नड्डा, मनमोहन सिंह समेत 9 अन्य केंद्रीय मंत्री शामिल हैं। इनमें रेल मंत्री अश्वणी वैष्णव, शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव और स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया भी शामिल हैं।