Category Archives: Politics

पशुपति पारस का बड़ा बयान, कहा-JDU में ऑल इज वेल नहीं, पार्टी ले रही है अंतिम सांस

Advertisements

राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस ने कहा कि जदयू अध्यक्ष ललन सिंह के इस्तीफे की अफवाह से स्पष्ट हो चुका है कि जदयू में कुछ भी ‘ऑल इज वेल’ नहीं है. नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली जदयू एक डूबता हुआ जहाज है।

उन्होंने दावा किया कि खरमास माह में नई दिल्ली में होने वाली पार्टी की बैठक के दिन जदयू में बड़ा विभाजन हो जाएगा. पारस ने कहा कि जदयू अब अंतिम सांसें ले रहा है. नीतीश की पार्टी के सांसदों और विधायकों में बगावत की स्थिति बनी हुई है. नीतीश कुमार को ललन सिंह के नेतृत्व में 29 दिसंबर को ही दिल्ली में बड़ी बगावत का सामना करना पड़ सकता है।

उन्‍होंने कहा कि बिहार में राजद के साथ मिलकर सरकार बनाने के बाद नीतीश कुमार की कार्यशैली और संवादशैली में जो बड़ा बदलाव हुआ और जिस तरह उनकी लोकप्रियता पूरी तरह से खत्म हुई, उससे कोई भी सांसद और विधायक उनके साथ बने रहने का जोखिम उठाना नहीं चाहता है. उन्होंने दावा किया कि 2024 के लोकसभा चुनाव की घोषणा होने से पहले ही जदयू के कई सांसद, विधायक और उनके बड़े नेता भाजपा या एनडीए या अन्य पार्टियों का दामन थाम सकते हैं।

नीतीश कुमार की NDA में वापसी की अटकलों पर बोले गिरिराज सिंह, पता नहीं पलटने की आदत कब लग गई?

Advertisements

नया साल में बिहार की राजनीति में बड़ा फेरबदल देखने के लिए मिल सकता है. चर्चा है कि सीएम नीतीश कुमार एक बार फिर पाला बदलेंगे, क्योंकि सीएम नीतीश कुमारइंडिया गठबंधन से नाराज हैं. हालांकि उन्होंने मीडिया को दिए बयान में इसका खंडन किया था कि वे किसी से नाराज नहीं हैं. लेकिन अंदर की क्या बात है ये कुछ दिनों में साफ हो सकता है. 29 दिसंबर को जदयू राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक होने जा रही है।

बढ़ते अपराध को लेकर विपक्ष बिहार में जंगलराज की वापसी का आरोप लगा रहे हैं. विपक्षियों का कहना है कि जब से नीतीश कुमार राजद के साथ गए हैं, तब से बिहार में आपराधिक घटनाएं बढ़ गई है. कहीं न कहीं यह भी एक कारण है कि नीतीश कुमार फिर से राजद का साथ छोड़ सकते हैं. इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि हाल के दिनों में भाजपा नेताओं का नीतीश कुमार के प्रति सहानुभूति देखने को मिल रही है।

सवाल उठता है कि क्या नीतीश कुमार फिर से NDA में शामिल हो सकते हैं? इसको लेकर पहले तो भाजपा नेता कहते थे कि नीतीश कुमार के लिए दरवाजा हमेशा के लिए बंद है, लेकिन मंगलवार को केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय ने नीतीश कुमार की चिंता की और सहानुभूति जताते हुए गोल मटोल जबाव दिए. उन्होंने गेंद नीतीश कुमार के पाला में डाले हैं।

बेगूसराय पहुंच केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने भी नीतीश कुमार को लेकर बयान दिया. हालांकि उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार के लिए भाजपा में हमेशा के लिए दरवाजा बंद हैं. इस दौरान उन्होंने नीतीश कुमार के पलटने की चर्चा करते हुए कहा कि पता नहीं नीतीश कुमार को पलटने की आदत कब लग गई. नीतीश कुमार इस कारण अपना व्यक्तित्व खो दिए हैं।

जदयू अध्यक्ष ललन सिंह ने क्या इस्तीफा दे दिया ? मंत्री विजय चौधरी ने बताई अंदर की बात…

Advertisements

बिहार के राजनीतिक गलियारे में आज जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह के द्वारा अपने पद से इस्तीफा देने की खबरें बड़ी तेजी से फैल गई। हालांकि खुद ललन सिंह ने इन खबरों को बेबुनियाद बताया है। उन्होंने कहा कि मैंने जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष के पद से इस्तीफा नहीं दिया है। इस बीच राज्य के वित्त मंत्री और जेडीयू के वरिष्ठ नेता विजय कुमार चौधरी ने पत्रकारों के साथ बातचीत में कहा कि ललन सिंह के इस्तीफा देने की खबर के सवाल पर कहा कि हमलोगों को व पार्टी को इसकी सूचना नहीं है।

विजय चौधरी ने कहा कि अटकलों को आपलोग ही पैदा करते हैं। 29 दिसंबर को राष्ट्रीय कार्यकारिणी और राष्ट्रीय परिषद की बैठक हो रही है, जो कि काफी दिनों से लंबित थी। इसलिए आयोजन करने का फौसला लिया गया है। लोकसभा चुनाव को देखते हुए बैठक लाजिमी है।

बता दें कि जेडीयू की राष्ट्रीय परिषद की बैठक भी 29 दिसंबर को नई दिल्ली में होगी। इस दिन राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक पहले से निर्धारित है। कार्यकारिणी की बैठक के बाद राष्ट्रीय परिषद की बैठक की जाएगी। सबसे पहले पार्टी के वरिष्ट पदाधिकारियों की बैठक होगी, जिसके बाद उक्त दोनों बैठकें होंगी। बैठक में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह समेत तमाम आलाधिकारी उपस्थित रहेंगे।

राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे ने बिहार के कांग्रेस नेताओं से की मुलाकात, इन मुद्दों पर की चर्चा

Advertisements

गैर भाजपाई दलों के गठबंधन I.N.D.I.A. (इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस) में सीटों के बटवारे को अंतिम रूप देने के पहले कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व ने बिहार के वरिष्ठ कांग्रेसी नेताओं के साथ दिल्ली में बैठक की है.मंगलवार को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और कांग्रेस नेता राहुल गांधी के साथ बिहार के वरिष्ठ कांग्रेसी नेताओं की इस बैठक में बिहार कांग्रेस के नवनियुक्त प्रभारी मोहन प्रकाश और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश सिंह भी शामिल हुए।

इस बैठक में बिहार में कांग्रेस को कितनी सीटें चाहिए, इस पर प्रदेश के नेताओं से राय ली गई. बैठक में डा. अशोक कुमार, प्रेमचंद्र मिश्रा समेत दर्जन भर कांग्रेस नेताओं ने भाग लिया. इस बैठक में आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर चर्चा की गई।

बैठक के बाद मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि लोक सभा चुनाव संबंधित तैयारियों को लेकर बिहार कांग्रेस नेताओं से चर्चा हुई. बिहार में महागठबंधन सरकार मजबूती से बिहार के लोगों को आशा के अनुरूप काम कर रही है. हम सामाजिक न्याय के प्रति प्रतिबद्ध हैं. बिहार की तरक्की, खुशहाली और अमन-चैन के लिए कांग्रेस का एक-एक कार्यकर्ता पूरी मेहनत से जन-जन तक जाने को और बिहार के लोगों की आकांक्षाओं के अनुरूप खरा उतरने को तत्पर है।

बता दें कि पिछली दफा लोकसभा चुनाव में कांग्रेस ने राज्य की नौ लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ा था. उस समय पार्टी का तालमेल राजद के साथ था. इस बार भी कांग्रेस इंडिया गठबंधन के घटक दलों के साथ बिहार में सम्मानजनक सीटें चाहती है. माना जा रहा है कि इंडिया गठबंधन की अगली बैठक के पूर्व सीटों के बंटवारे का मसला सुलझा लिया जायेगा।

14 जनवरी से शुरू होगी भारत न्याय यात्रा, इस बार मणिपुर से मुंबई तक चलेंगे राहुल गांधी

Advertisements

भारत जोड़ो यात्रा के बाद कांग्रेस सांसद राहुल गांधी नए साल में भारत न्याय यात्रा शुरू करेंगे। यह 14 जनवरी से मणिपुर से शुरू होकर 20 मार्च को मुंबई में खत्म होगी। इस दौरान यात्रा 16 राज्यों को कवर करेगी। राहुल बस और पैदल 6 हजार किलोमीटर से ज्यादा की यात्रा करेंगे।

कांग्रेस की भारत न्याय यात्रा 14 जनवरी से शुरू होगी. राहुल गांधी इस बार मणिपुर से मुंबई तक चलेंगे. केसी वेणुगोपाल ने बताया कि यह यात्रा 6200 किलोमीटर की होगी. 14 जनवरी से 20 मार्च तक ‘भारत न्याय यात्रा’ होगा.कांग्रेस की भारत न्याय यात्रा 14 जनवरी से शुरू होगी. राहुल गांधी इस बार मणिपुर से मुंबई तक चलेंगे. केसी वेणुगोपाल ने बुधवार को इसकी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि यह यात्रा 6200 किलोमीटर की होगी. 14 जनवरी से 20 मार्च तक ‘भारत न्याय यात्रा’ होगा. कांग्रेस की यह न्याय यात्रा कुल 14 राज्यों से होकर गुजरेगी. असम, नागालैंड, मेघालय, बिहार, झारखंड, बंगाल, छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, यूपी, राजस्थान, गुजरात होते हुए मुंबई पहुंचेगी. बताया जा रहा है कि बस से यात्रा होगी, कहीं कहीं पैदल भी होगा.

राहुल गांधी भारत जोड़ो यात्रा के बाद अब भारत न्याय यात्रा करेंगे। इस संबंध में आज दिल्ली कांग्रेस कार्यालय से जयराम रमेश व केसी वेणुगोपाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यह यात्रा 14 जनवरी से शुरू होकर 20 मोर्च को समाप्त होगी, जो कि मणिपुर से मुंबई के बीच होगी। इस यात्रा में राहुल गांधी तीन मुद्दों को लेकर चलेंगे, जिसमें आर्थिक न्याय, सामाजिक न्याय व राजनीतिक न्याय शामिल है। इस यात्रा में राहुल गांधी के साथ कई बड़े नेता भी शामिल होंगे।

 

जगदानंद सिंह का भाजपा पर हमला :बोले – संविधान व विधान से मतलब नहीं

Advertisements

राजद कार्यालय में अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश पदाधिकारियों की बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने कहा कि आज देश में संविधान और धर्म निरपेक्षता पर हमला किया जा रहा है। इससे हमें सचेत रहने की आवश्यकता है।

भाजपा को निशाने पर लेते हुए कहा कि उन्हें संविधान और विधान से मतलब नहीं है। बल्कि सत्ता कैसे मिले इसके लिए लगातार नफरत का माहौल खड़ा कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि आज हमें गोलबंद होकर मुल्क, संविधान, लोकतंत्र, भाईचारा और एकता के लिए काम करना चाहिए। मौके पर राष्ट्रीय प्रधान महासचिव अब्दुल बारी सिद्दिकी ने कहा कि अल्पसंख्यक समाज को वोट के लिए टारगेट किया जा रहा है। प्रदेश अध्यक्ष एवं प्रधान महासचिव ने प्रकोष्ठ के सभी प्रदेश पदाधिकारियों को प्रमाण-पत्र, पार्टी का प्रतीक, गमछा और लालू प्रसाद के विचारों से संबंधित गोपालगंज टू रायसीना पुस्तक देकर सम्मानित किया। मौके पर डॉ. नवाज आलम, एजाज अहमद, मो. गुलाम रब्बानी, प्रमोद कुमार राम, सरदार अमरेंदर सिंह उर्फ संजू, राजउर रहमान अंसारी, नैयर अहमद, डॉ. पवन अग्रवाल, मो. आसिफ मौजूद थे।

लैंड फॉर जॉब मामले में 27 दिसंबर को ED के सामने पेश नहीं होंगे लालू प्रसाद यादव, स्वास्थ्य कारणों का दिया हवाला

Advertisements

लैंड फॉर जॉब मामले में पूछताछ के लिए 27 दिसंबर को राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को ईडी ने दिल्ली मुख्यालय में बुलाया है। जिसके बाद यह चर्चा हो रही थी कि आज लालू दिल्ली के लिए रवाना होंगे। लेकिन सूत्रों के हवाले से अब यह खबर आ रही है कि 27 दिसंबर को लालू यादव ईडी के सामने पेश नहीं होंगे। स्वास्थ्य कारणों का हवाला देकर वे ईडी की पूछताछ में शामिल नहीं होंगे।

बता दें कि ईडी ने समन जारी कर 22 दिसंबर को तेजस्वी को पूछताछ के लिए बुलाया था लेकिन वे ईडी के समक्ष उपस्थित नहीं हुए। तेजस्वी के वकील ने ईडी से अगली डेट की मांग की थी। जिसके बाद सुनवाई 6 जनवरी तक टल गयी थी।

दरअसल, बीते 20 दिसंबर को तेजस्वी यादव ने दिल्ली की कोर्ट में ऑस्ट्रेलिया जाने की इजाजत मांगी थी। तेजस्वी यादव अपनी पत्नी के साथ क्रिसमस की छुट्टियों के लिए ऑस्ट्रेलिया जाने का प्लान बना रहे थे लेकिन इसी बीच खबर आई कि रेलवे में जमीन के बदले नौकरी लेने के मामले में ईडी ने तेजस्वी यादव और उनके पिता लालू प्रसाद को पूछताछ के लिए दिल्ली बुलाया है। ईडी ने समन जारी कर तेजस्वी को 22 दिसंबर को और लालू प्रसाद को 27 दिसंबर को बुलाया था।

ईडी का दावा है कि रेलवे में जमीन के बदले नौकरी देने के मामले में नये तथ्य सामने आये हैं। जिसके आधार पर तेजस्वी और लालू प्रसाद से पूछताछ जरूरी है। लिहाजा दोनों को पूछताछ के लिए हाजिर होने का समन जारी किया गया है। ईडी सूत्रों के मुताबिक, 11 नवंबर को ईडी की गिरफ्त में आए इस केस की अहम कड़ी कारोबारी अमित कात्याल से पूछताछ के बाद ईडी को कुछ नई जानकारियां मिली थी। उसी आधार पर ईडी तेजस्वी यादव और लालू प्रसाद यादव से पूछताछ करने वाली है।

ईडी ने आज यानी 22 दिसंबर को डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव को पूछताछ के लिए दिल्ली स्थित अपने दफ्तर में बुलाया था लेकिन उसके एक दिन पहले ही तेजस्वी अपने पिता लालू प्रसाद के साथ दिल्ली से वापस पटना लौट आए। पटना पहुंचने पर तेजस्वी ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा था कि चाहे इनकम टैक्स, सीबीआई या ईडी कोई भी बुलाए, हम तो जाते रहे हैं। ये सब तो चलता ही रहता है। एजेंसी वालों की क्या गलती उनपर तो ऊपर से प्रेशर बना रहता है।

अब तेजस्वी ने अपने वकील के जरिए ईडी से मोहलत मांगी है। तेजस्वी के किनारा करने के बाद अब 27 दिसंबर को लालू ईडी के सामने पेश होंगे या नहीं, यह बड़ा सवाल था। लेकिन सूत्रों के हवाले से यह खबर आ रही लालू 27 दिसंबर को ईडी के सामने पेश नहीं होंगे। स्वास्थ्य कारणों का हवाला देकर वे ईडी की पूछताछ में शामिल नहीं होंगे।

पटना के काली घाट पर गंगा महाआरती में शामिल हुए सम्राट चौधरी, कहा…सनातन को आगे बढ़ाने का काम कर रही बीजेपी

Advertisements

BJP के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने कहा है कि सनातन धर्म समाज जोड़ने और रोजगार देने वाला है। ये हमारी संस्कृति है जिसे मुगलों और अंग्रेजों ने लूटा था। इस देश की परंपरा को खराब किया था। सनातन को आगे बढ़ाने में बीजेपी काम कर रही है।

उन्होंने कहा कि जिनको विरोध करना है करने दीजिए गाली देना है देने दीजिए। इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है। 83 प्रतिशत लोग सनातन को मानने वाले है। सनातन धर्म को पूर्ण रुप से स्थापित करने का काम नरेंद्र मोदी की सरकार करेगी। पटना के काली घाट पर गंगा महाआरती सह राम भजन का आयोजन बीजेपी कार्यकर्ताओं ने किया था। इसमें सम्राट चौधरी भी शामिल हुए। इसी दौरान उन्होंने यह बातें कही।

दरअसल आज साल की आखिरी पूर्णिमा है। पूर्णिमा का दिन अत्यन्त पवित्र होता है। इस पवित्र दिन को बिहार प्रदेश भाजपा कार्यकर्ताओ के द्वारा पटना के काली घाट पर गंगा महाआरती सह राम भजन का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी शामिल हुए । कार्यक्रम में कलाकारों ने भक्ति गीतों की मोहक प्रस्तुति दी ।

इस मौके पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने गंगा पूजन किया और माँ गंगा की आरती भी उतारा । कार्यक्रम की संयोजिका रही श्वेता श्रीवास्तव और सह संयोजिका कुमारी वीणा । वहीं कार्यक्रम में भाजपा महिला मोर्चा की अध्यक्ष धर्मशीला गुप्ता, महिला मोर्चा की प्रदेश उपाध्यक्ष अमृता भूषण, भाजपा कला संस्कृति प्रभारी कमलजीत सिंह, भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ की प्रभारी अभय सिंह, भाजपा महिला मोर्चा प्रभारी सजल झा शामिल हुई । वही महिला मोर्चा की सदस्यों ने भी इस पहल को सराहा ।

ललन सिंह के इस्तीफे पर JDU का बयान आया, विजय कुमार चौधरी ने बताई पूरी बात

Advertisements

जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह (Lalan Singh) के इस्तीफे की चर्चा मंगलवार (26 दिसंबर) को सामने आते ही सियासी गलियारे में कई तरह की बातें होने लगीं. मीडिया में ललन के इस्तीफे की चल रही खबरों को बिहार सरकार के मंत्री और जेडीयू विजय कुमार चौधरी (Vijay Kumar Choudhary) ने गलत बताया.  जेडीयू कोटे के मंत्री विजय चौधरी ने कहा कि पार्टी कार्यालय से ऐसी कोई जानकारी नहीं है, ना ऐसी कोई चर्चा है.

29 दिसंबर की बैठक में तैयारी पर बनेगी रणनीति

विजय कुमार चौधरी मंगलवार को मीडिया से बात कर रहे थे. इसी क्रम में ललन सिंह के इस्तीफा दिए जाने की चर्चा पर सवाल किया गया. इस पर विजय चौधरी ने कहा कि यह अफवाह है. मीडिया में खबर चल रही है. उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव सामने है. बिहार में बाद में विधानसभा चुनाव भी है. तैयारी करनी है. क्या रणनीति रहेगी इस पर चर्चा के लिए दिल्ली में 29 दिसंबर को राष्ट्रीय कार्यकारिणी और राष्ट्रीय परिषद की बैठक होगी.

जेडीयू में अंदरूनी कलह नहीं: विजय चौधरी

विजय चौधरी ने यह भी कहा कि इंडिया गठबंधन में काफी पार्टियां हैं. सीट शेयरिंग के लिए बैठक हो रही है. जेडीयू में कोई अंदरूनी कलह नहीं है. हम जो बोल रहे हैं वही सही है. उन्होंने कहा कि महागठबंधन में सीट शेयरिंग का मामला जल्द सुलझा लिया जाएगा.

बता दें ऐसी खबर आ रही है कि जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. हालांकि अभी उनका इस्तीफा स्वीकार नहीं हुआ है. 29 दिसंबर को दिल्ली की होने वाली जेडीयू की राष्ट्रीय कार्यकारिणी और राष्ट्रीय परिषद की बैठक में इस पर मुहर लग सकती है. सवाल उठने लगा है कि क्या जेडीयू के अंदर सब ठीक नहीं चल रहा है? फिलहाल ललन सिंह के इस्तीफे की खबर का विजय कुमार ने खंडन कर दिया है.