Category Archives: Cricket

क्रिकेट में आएगा नया नियम, अब एक छक्के के लिए 6 नहीं मिलेंगे 12 रन!

Advertisements

क्रिकेट की दुनिया में आए दिन कई नियमों में बदलाव होता रहता है। जबसे टी20 क्रिकेट आया है और लीग क्रिकेट का रोमांच बढ़ा है उसके बाद से और नए-नए नियम आने लगे हैं। अक्सर बिग बैश लीग (BBL), आईपीएल, सीपीएल में नए-नए नियम देखने को मिलते हैं। इसी कड़ी में अब चर्चा है कि क्रिकेट में एक ऐसा नियम आ सकता है जिसमें छक्के के लिए 6 नहीं बल्कि 12 रन मिलेंगे। आप भी निश्चित ही यह सुनकर हैरान होंगे।

क्या बदल जाएगा छक्के का नियम?

इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर केविन पीटरसन ने सोशल मीडिया पर एक ऐसा पोस्ट किया है जिसके बाद क्रिकेट के नए नियम पर चर्चा होने लगी है। केविन पीटरसन ने रविवार को एक्स पर एक पोस्ट करते हुए लिखा,’दो साल पहले मैंने कमेंट्री करते हुए कहा था कि बल्लेबाज अगर 100 मीटर का छक्का लगाता है तो उसे 12 रन मिलने चाहिए। अब यह नियम आने वाला है….।

क्रिकेट में कभी नहीं हुआ ऐसा

क्रिकेट की दुनिया में अभी तक जो नियम है उस हिसाब से बल्लेबाज कितना भी लंबा छक्का क्यों ना लगा दे उसे मिलते 6 रन ही हैं। लेकिन अगर छक्के की जगह 12 रन मिलने लगे तो यह खेल और ज्यादा दिलचस्प हो सकता है। लेकिन इंटरनेशनल क्रिकेट में शायद अभी यह लागू नहीं होगा। पहले लीग क्रिकेट में ही इस नियम को लाया जाएगा।

हालांकि, अभी इस नियम को लेकर किसी लीग के लिए किसी संबंधित क्रिकेट बोर्ड या आईसीसी द्वारा जानकारी नहीं दी गई है। अगर किसी भी दुनिया की लीग में यह नियम आया तो ऐसा पहली बार होगा। इससे पहले कभी भी क्रिकेट की दुनिया में ऐसा नहीं देखा गया है। दो महीने के अंदर ही आईपीएल भी शुरू होना है। अब देखना होगा कि किस लीग में यह नियम लागू होता है।

‘उनके पास Bazball तो हमारे पास ViratBall’, पूर्व भारतीय दिग्गज ने इंग्लैंड को दी चेतावनी

Advertisements

इंग्लैंड के खिलाफ खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज से पहले भारतीय दिग्गज सुनील गावस्कर ने बड़ा बयान दिया है।उन्होंने बैजबॉल को चुनौती देने के लिए विराटबॉल फॉर्मूले के बारे में बताया है।

टीम इंडिया ने इंग्लैंड के खिलाफ हैदराबाद में होने वाले पहले टेस्ट मैच की तैयारी शुरू कर दी है. 25 जनवरी को टीम इंडिया को इसी मैदान पर इंग्लैंड के खिलाफ उतरेगी. 5 दिनों तक खेले जाने वाले टेस्ट क्रिकेट हमेशा ही धैर्य के साथ खेला जाता था, लेकिन इंग्लैंड अब टेस्ट क्रिकेट टी20 फॉर्मेट के चलते ‘बैजबॉल गेम’ बन गया है. इंग्लैंड की टीम टेस्ट क्रिकेट में भी तेजी से रन बनाती है. ऐसे में टीम इंडिया इस बार इंग्लैंड की टीम का सामना कैसे करेगी इसको लेकर भारतीय दिग्गज सुनील गावस्कर ने बड़ा बयान दिया है।

वीरटबॉल  से मिलेगा बज़बल्ल फॉर्मूले का जवाब

पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर ने कहा कि 25 जनवरी से हैदराबाद में शुरू होने वाली 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड की बैजबॉल का सामना करने के लिए भारत के पास विराटबॉल मौजूद है. इंग्लैंड के बल्लेबाज अब टेस्ट में भी बहुत ही आक्रामक खेलते हैं जो उनके हेड कोच ब्रैंडन मैकुलम के खेलने के तरीके से जुड़ा है. गावस्कर ने स्टार स्पोर्ट्स से कहा कि विराट कोहली जिस तरह से बल्लेबाजी कर रहे हैं, उनका मूवमेंट अच्छा है. वह जिस फॉर्म में हैं, उसे देखते हुए Bazball का सामना करने के लिए हमारे पास ViratBall मौजूद है ।

सुनील गावस्कर ने आगे कहा कि इंग्लैंड ने पिछले कुछ सालों में टेस्ट क्रिकेट में नया रवैया (बैजबॉल) अपनाया है. यह काफी आक्रामक रवैया है, जिसमें बल्लेबाज हमेशाा तेजी से रन बनाने की कोशिश करते हैं. चाहें जैसी भी परिस्थितियां हो वह हमेशा आक्रामक गेम खेलने की कोशिश करते हैं. अब यह देखना दिलचस्प होगा कि भारतीय स्पिनरों के खिलाफ इंग्लिश बल्लेबाज का यह रवैया कारगर होता है या नहीं।

विराट कोहली खास मुकाम के करीब 

कोहली टेस्ट क्रिकेट में 9000 रन पूरा करने से महज 152 रन दूर हैं. वह इस आगामी सीरीज में भारत के लिए अहम भूमिका निभा सकते हैं. गावस्कर ने कहा कि हां, पारी को बढ़ाने का मतलब अर्धशतक से ज्यादा शतक होना है. कोहली के पास शतक और अर्धशतक समान ही हैं, इसका मतलब है कि उनकी अर्धशतक को शतक में तब्दील करने की गति काफी अच्छी है।

ECB ने किया हैरी ब्रूक के रिप्लेसमेंट का ऐलान, अब ये इंग्लिश खिलाड़ी करेगा टीम इंडिया की नाक में दम

Advertisements

ECB ने किया हैरी ब्रूक के रिप्लेसमेंट का ऐलान, अब ये इंग्लिश खिलाड़ी करेगा टीम इंडिया की नाक में दम।

25 जनवरी से भारत के साथ होने वाली 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के शुरू होने से पहले इंग्लैंड क्रिकेट टीम को हैरी ब्रूक (Hके रूप में बड़ा झटका लगा. ब्रूक कुछ निजी कारणों के चलते घर लौट गए. हालांकि, इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने भी 24 घंटे के अंदर-अंदर हैरी के रिप्लेसमेंट का ऐलान कर दिया है. अब डेन लॉरेंस अपकमिंग सीरीज में इंग्लिश टीम में हैरी ब्रूक की जगह लेंगे. इससे पहले भी डेन लॉरेन्स को भारत दौरे पर आने का मौका मिल चुका है, वह 2021 में भी अपनी इंग्लिश टीम के साथ भारत आए थे।

हैरी ब्रुक ने दिया 

इंग्लैंड क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज हैरी ब्रूक 25 जनवरी से शुरू होने वाली टेस्ट सीरीज से नाम वापस लिया और वह घर लौट गए. हालांकि, इंग्लिश बोर्ड ने भी देरी नहीं की और 24 घंटे के अंदर ही रिप्लेसमेंट प्लेयर को भी चुन लिया. ECB ने बयान जारी कर कहा, ”डेन लॉरेंस भारत के खिलाफ सीरीज के लिए इंग्लैंड की टीम के साथ जुड़ेंगे. अगले 24 घंटे में ही लॉरेंस टीम के साथ जुड़ जाएंगे. हैरी ब्रुक निजी कारणों की वजह से भारत के खिलाफ सीरीज का हिस्सा नहीं होंगे और वह इंग्लैंड वापस जा रहे हैं. ब्रुक के परिवार ने अपील की है कि उनकी प्राइवेसी का ध्यान रखा जाए.” 

पहले भी भारत का दौरा कर चुके हैं हैरी ब्रुक 

डेन लॉरेंस ने पिछली बार 2021 में भारत और इंग्लैंड के बीच खेली गई टेस्ट सीरीज के दौरान भारत का दौरा किया था. अहमदाबाद में चौथे टेस्ट में लॉरेंस ने इंग्लैंड की ओर से बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 46 और 50 रन की पारी खेली. बता दें, लॉरेंस ने साल 2021 में श्रीलंका के खिलाफ डेब्यू किया था. तब से उन्होंने 11 टेस्ट मैच खेले, जिसमें 29 के औसत से 551 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 3 अर्धशतक लगाए. हालांकि, वह लगभग 2 सालों से टेस्ट टीम से बाहर चल रहे हैं, क्योंकि उन्होंने इंग्लैंड के लिए अपना आखिरी टेस्ट मार्च 2022 में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला था।

यहां देखें दोनों टीमें

इंग्लैंड की टीम : बेन स्टोक्स (कप्तान), जैक क्रॉली, बेन डकेट, रेहान अहमद, जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), शोएब बशीर, बेन फोक्स (विकेटकीपर), जेम्स एंडरसन, गस एटकिन्सन, टॉम हार्टली, जैक लीच, ओली पोप, ऑली रोबिन्सन, जो रूट, मार्क वुड।

टीम इंडिया : रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मुकेश कुमार, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, आवेश खान।

इंग्लैंड को बड़ा झटका, स्टार बल्लेबाज भारत दौरे से हुआ बाहर

Advertisements

हैरी ब्रुक इंग्लैंड के युवा खिलाड़ी हैं और अपनी तोबड़तोड़ बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं।ब्रुक का बाहर होना इंग्लैंड के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है।

भारत के खिलाफ 25 जनवरी से शुरू होने जा रही 5 मैचों की टेस्ट सीरीज से पहले इंग्लैंड को बड़ा झटका लगा है. टीम के स्टार बल्लेबाज हैरी ब्रुक भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए हैं. इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने बयान जारी कर कहा है कि हैरी ब्रुक निजी कारणों की वजह से इंग्लैंड वापस लौट रहे हैं और वह पूरे टेस्ट सीरीज का हिस्सा नहीं होंगे. ECB की ओर से अब तक हैरी ब्रुक के रिप्लेसमेंट का ऐलान नहीं किया गया है. हालांकि ब्रुक के बाहर होने की वजह से इंग्लैंड के बैजबॉल स्टाइल पर काफी फर्क पड़ने वाला है।

ECB ने बयान जारी कर कहा, ‘हैरी ब्रुक निजी कारणों से तुरंत प्रभाव से इंग्लैंड वापस लौट रहे हैं और वह  भारत दौरे पर वो टीम का हिस्सा नहीं होंगे. हैरी ब्रुक टेस्ट सीरीज खेलने के लिए इंडिया वापस नहीं लौटेंगे. ब्रुक के परिवार ने मुश्किल समय में प्राइवेसी रखने की अपील की है. हम चाहते हैं कि ब्रुक के परिवार के प्राइवेसी का खयाल रखा जाए और उनके प्राइवेट स्पेस में दखल नहीं दिया जाए. ECB की ओर से ब्रुक के रिप्लेसमेंट का ऐलान किया जाएगा।’

हैरी ब्रुक अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं. उन्हें इंग्लैंड टीम के भविष्य का स्टार के रूप में देखा जाता है. टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू करने के बाद से ही ब्रुक लगातार अपना दमदार पारियां की वजह से चर्चा में रहते हैं. अब तक ब्रुक ने 12 टेस्ट मैच खेलते हुए 1181 रन बनाए हैं. इस दौरान ब्रुक का औसत 62.16 का रहा है. इतना ही नहीं ब्रुक टेस्ट क्रिकेट में 4 शतक और 7 अर्धशतक भी जड़ चुके हैं. हाल ही में हैरी ब्रुक को दिल्ली कैपिटल्स ने आईपीएल के 17वें सीजन के लिए 4 करोड़ रुपये की रकम लगाकर खरीदा है।

सारा तेंदुलकर के साथ दिखीं शुभमन गिल की बहन, फैंस बोले ये क्या चल रहा है..

Advertisements

भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल इन दिनों अपने शानदार प्रदर्शन से सभी के दिनों पर राज कर रहे हैं. गिल को आने वाले समय का विराट कोहली भी बताया जाता है. क्रिकेट जगत के दिग्गज अक्सर गिल के खेल की जमकर तारीफ करते हुए नजर आते हैं. तो वहीं वो अपने लव लाइव को लेकर भी काफी चर्चाओं में रहते हैं. गिल का नाम अक्सर भारत के महान दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर से जोड़ा जाता है।

मीडिया में भी उनके अफेयर्स की काफी चर्चा होते हैं लेकिन इन दोनों ने कभी इस बात पर मोहर नहीं लगाई है. गिल और सारा के अफेयर्स की अफवाहों के बीच अब एक बड़ी खबर सामने आई है जो गिल और सारा के रिश्ते की इन अफवाहों को हवा देती है. दरअसल सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में सचिन की लाड़ली सारा तेंदुलकर एक गाड़ी में स्पोट की गईं और उनके साथ इस गाड़ी में शुभमन गिल की बहन भी मौजूद थीं।

https://twitter.com/Unfunny_hun/status/1748774759695896688?t=N66c7NC6e1SFREzvEWvV3A&s=19

मीडिया को देखते ही शुभमन गिल की बहर शहनाज गिल ने अपने चेहरे पर तुरंत मास्क पहन लिया जबकि सारा अपना मुंह अपने हाथों से छिपाती हुईं नजर आईं. इस दौरान शहनाज ने डार्क ग्रीन कलर की ड्रेस पहनी हुई है तो वहीं सारा ब्लैक कलर की ड्रेस में नजर आ रहीं हैं. आपको बता दें कि शानिवार की रात तक गिल भी मुंबई में ही मौजूद थे लेकिन वो सारा और अपनी बहन शहनाज के साथ नजर नहीं आए. शानिवार को सारा के पिता सचिन तेंदुलकर और मां अंजली भी एक रेस्टोरेंट में देखे गए थे।

अब गिल की बहन और सारा को साथ देखे एक बार पिर शुभमन गिल और सारा तेंदुलकर के रिश्ते को हवा मिल गई है. फैंस जानना चाह रहे हैं कि इन दोनों के बीच क्या चल रहा है।

अंडर-19 वर्ल्ड कप 2024 में भारत ने जीत से किया आगाज, बांग्लादेश को 84 रन से दी मात

Advertisements

अंडर-19 वर्ल्ड कप 2024 में भारतीय टीम (IND U19 vs BAN U19) ने जीत के साथ अपने अभियान की शुरुआत की है। शनिवार, 20 जनवरी को बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए मैच में भारत ने 84 रन से जीत दर्ज की। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 7 विकेट के नुकसान पर 251 रन बनाए। इसके जवाब में बांग्लादेश 45.5 ओवर में 167 रन बनाकर सिमट गई।

भारत के 252 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए बांग्लादेश ने अच्छी शुरुआत की। पहले विकेट के लिए आशिकुर रहमान शिबली और जिशान आलम ने 38 रन जोड़े। शिबली को सौम्या पांडे ने आउट किया। वह 14 रन बनाकर पवेलियन लौटे। जिशान को राज लिम्बानी ने 14 के स्कोर पर पवेलियन की राह दिखाई। चौधरी मोहम्मद रिजवान अपना खाता भी नहीं खोल सके और सौम्या पांडे का शिकार बने।

शिहाब और इस्लाम ने लड़ी लड़ाई

अरिफुल इस्लाम (41) और मोहम्मद शिहाब जेम्स (54) के बीच 118 गेंद पर 77 रन की साझेदारी हुई। इस्लाम और शिहाब जेम्स को मुशीर खान ने आउट कर भारत की जीत का रास्ता आसान कर दिया। इन दोनों के आउट होने के बाद कोई भी बांग्लादेशी बल्लेबाज ज्यादा देर तक पिच पर नहीं टिक सका। भारत की तरफ से सौम्या पांडे ने 9.5 ओवर में 24 रन देकर 4 विकेट चटकाए। मुशीर खान ने 2 विकेट हासिल किए।

कप्तान ने खेली कप्तानी पारी

इससे पहले टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने खराब रही। 17 के स्कोर पर भारत को पहला झटका लगा। 31 तक पहुंचते-पहुंचते भारत ने 2 विकेट गंवा दिए। कप्तान उदय सहारन (64) और अर्शिन कुलकर्णी (76) के बीच 144 गेंद पर 116 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी हुई।

मारुफ ने चटकाए पांच विकेट

प्रियांशु और अरवेल्ली अवनीश ने 23-23 रन का योगदान दिया। सचिन दास ने नाबाद 26 रन का पारी खेल टीम का स्कोर 250 के पार पहुंचाया। बांग्लादेश की तरफ से मारुफ मृधा ने 8 ओवर में 43 रन देकर 5 विकेट चटकाए।

सानिया मिर्जा से तलाक की अफवाहों के बीच शोएब मलिक ने तीसरी बार किया निकाह, देखें शादी का फोटो

Advertisements

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान शोएब मलिक ने पाकिस्तानी एक्ट्रेस सना जावेद से निकाह कर लिया है। पिछले काफी समय से शोएब मलिक और भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा के बीच तलाक की अफवाह काफी तेजी से चल रही थी। शोएब मलिक ने तीसरी बार अपने निकाह की जानकारी सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए दी जिसमें वह और सना जावेद नजर आ रहे हैं। शोएब ने जिस सना जावेद से शादी की है वो भी तलाकशुदा हैं और वह पाकिस्तान के कई टीवी शो के अलावा वो म्यूजिक वीडियो में भी आ चुकी हैं।

सानिया मिर्जा के पोस्ट से तलाक की अफवाहें हुईं थी तेज

शोएब मलिक के साथ सानिया मिर्जा के रिश्ते पिछले काफी समय से खराब बताए जा रहे थे। वहीं मलिक की तीसरी शादी से कुछ दिन पहले ही सानिया ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया था जिसमें उन्होंने लिखा था कि शादी कठिन है। तलाक कठिन है। अपना कठिन चुनें, मोटापा कठिन है, फिट रहना कठिन है, अपना कठिन चुनें। कर्ज में डूबना कठिन है, आर्थिक रूप से अनुशासित रहना कठिन है, अपना कठिन चुनें। संचार कठिन है, संवाद न करना कठिन है। अपना कठिन चुनें, जिंदगी कभी आसान नहीं होगी, यह हमेशा कठिन रहेगी, लेकिन हम अपनी मेहनत चुन सकते हैं। बता दें कि सानिया मिर्जा और शोएब मलिका का निकाह 12 अप्रैल 2010 में हुआ था। वहीं शोएब की पहली पत्नी का नाम आयशा सिद्दकी था जिनको उन्होंने सानिया से निकाह के बाद तलाक दिया था।

शोएब मलिक का ऐसा रहा इंटरनेशनल करियर

शोएब मलिक ने साल 1999 में इंटरनेशनल क्रिकेट में अपना डेब्यू किया था जिसके बाद वह एक समय तीनों ही फॉर्मेट में पाकिस्तानी टीम के महत्वपूर्ण खिलाड़ियों में से एक रहे। मलिक ने टेस्ट और वनडे से जहां संन्यास ले लिया है तो वहीं अभी वह टी20 फॉर्मेट में खेलते हुए नजर आते हैं। शोएब मलिका ने पाकिस्तानी टीम के लिए 287 वनडे मैचों में 34.56 के औसत से 7534 रन बनाए हैं, तो वहीं 35 टेस्ट मैचों में उन्होंने 35.15 के औसत से 1898 रन बनाए हैं। टी20 इंटरनेशनल में शोएब मलिक ने 124 मैचों में 31.22 के औसत से 2435 रन बनाए हैं और इसमें 9 अर्धशतकीय पारियां भी शामिल हैं।

हैदराबाद में टीम इंडिया का टेस्ट रिकॉर्ड कैसा है? यहां देखिए पिछले 14 साल के आंकड़े…

Advertisements

आइए मैच से पहले आपको इस स्टेडियम में टीम इंडिया के आंकड़ों के बारे में बताते हैं… जिसे देखकर आपको भी यकीन हो जाएगा कि पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया का पलड़ा काफी भारी रहने वाला है।

भारतीय क्रिकेट टीम को अगले असाइनमेंट में इंग्लैंड का सामना करना है. भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत 25 जनवरी से होगी. इस सीरीज का पहला मुकाबला हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा. आइए मैच से पहले आपको इस स्टेडियम में टीम इंडिया के आंकड़ों के बारे में बताते हैं… जिसे देखकर आपको भी यकीन हो जाएगा कि पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया का पलड़ा काफी भारी रहने वाला है।

हैदराबाद में आज तक टेस्ट में नहीं हारी टीम इंडिया

हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में भारतीय टीम ने पहला टेस्ट मैच 2010 में खेला था. ये मैच भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच खेला गया था, जो ड्रॉ पर खत्म हुआ था. भारत ने इस मैदान पर दूसरा टेस्ट 2012 में खेला, जिसमें भारत ने न्यूजीलैंड को हराकर जीत अपने नाम की थी. फिर टीम इंडिया ने साल 2013 में ऑस्ट्रेलिया, 2017 में बांग्लादेश और 2018 में वेस्टइंडीज को हराया. इस तरह हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में टेस्ट में टीम इंडिया का रिकॉर्ड शानदार है. जी हां, अब तक खेले गए सभी 5 मैचों में भारत ने जीत अपने नाम की है. हालांकि, इस मैदान पर 5 साल के लंबे अंतराल के बाद टेस्ट मैच हो रहा है. एक ओर जहां भारत का इस मैदान पर कमाल का रिकॉर्ड है, वहीं इंग्लिश टीम यहां पहली बार टेस्ट मैच खेलने उतरेगी।

भारत-इंग्लैंड सीरीज के लिए ऐसी है दोनों टीमें

टीम इंडिया : रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जयसवाल, विराट कोहली, एस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), आर अश्विन, आर जड़ेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, जसप्रीत बुमराह (उप कप्तान), आवेश खान।

इंग्लैंड क्रिकेट टीम : बेन स्टोक्स (कप्तान), रेहान अहमद, जेम्स एंडरसन, गस एटकिंसन, जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), शोएब बशीर, हैरी ब्रुक, जैक क्रॉली, बेन डकेट, बेन फॉक्स (विकेटकीपर), टॉम हार्टले, जैक लीच, ओली पोप, ओली रॉबिन्सन, जो रूट और मार्क वुड।

यहां देखें भारत-इंग्लैंड (IND vs ENG) टेस्ट सीरीज का पूरा शेड्यूल

पहला टेस्ट: 25-29 जनवरी, हैदराबाद

दूसरा टेस्ट: 2-6 फरवरी, विशाखापट्टनम

तीसरा टेस्ट: 15-19 फरवरी, राजकोट

चौथा टेस्ट: 23-27 फरवरी, रांची

पांचवां टेस्ट: 7-11 मार्च, धर्मशाला

“होम ऑफ धोनी फैन”…धोनी के कट्टर फैन ने किया आत्महत्या, घर को CSK के पिले रंग में रंगा था

Advertisements

धोनी की फैन फॉलोइंग जबरदस्त है. तमिलनाडु के कडलूर जिले के रहने वाले गोपी कृष्णन भी धोनी और उनकी टीम सीएसके के कट्टर फैन थे. गोपी कृष्णन ने अपने घर को पीले रंग से पेंट करवा लिया था, जो सीएसके का पारंपरिक कलर है. गोपी ने अपने घर का नाम ‘होम ऑफ धोनी फैन’ रखा था. साल 2020 में सीएसके फ्रेंचाइजी ने इस फैन की फोटो शेयर की थी।

हालांकि अब गोपी कृष्णन को लेकर एक दुखद खबर सामने आ रही है. गोपी कृष्णन ने गुरुवार (18 जनवरी) को आत्महत्या कर ली. गोपी कृष्णन का पड़ोस के गांव के कुछ लोगों से विवाद चल रहा था, जिससे तंग आकर उन्होंने ये कदम उठाया. गोपी के भाई और स्थानीय पुलिस ने भी इस बात की पुष्टि की.

मृतक के भाई राम ने थांथी टीवी को बताया, ‘मेरे भाई का पड़ोस के गांव के कुछ लोगों के साथ वित्तीय विवाद था. गोपी का हाल ही में उनके साथ झगड़ा हुआ था और वह इस घटना में घायल हो गए थे. इस घटना के बाद से वह परेशान थे.’ रामनाथम के एक पुलिस अधिकारी ने इंडियन एक्सप्रेस को को बताया कि गोपी ने पुरानी दुश्मनी के चलते ही आत्महत्या की है. रामनाथम पुलिस ने अप्राकृतिक मौत का मामला दर्ज किया है.

गोपी कृष्णन के घर का एक वायरल वीडियो एमएस धोनी तक भी पहुंच गया था. धोनी वीडियो को देखकर काफी खुश हुए थे. कृष्णन ने कहा था, ‘यह ऐसी चीज नहीं है जिसे बहुत आसानी से किया जा सके. जब आप कोई फैसला लेते हैं तो पूरे परिवार को उस पर सहमत होने की आवश्यकता होती है, फिर आप उस तरह कुछ करने के लिए आगे बढ़ते हैं.’