Share this news on Social Media

वैश्विक बाजार में कच्चे तेल के भाव में पिछले कई दिनों से उतार-चढ़ाव का दौर जारी है।इस क्रम में आज यानी गुरुवार को कच्चे तेल के भाव में नरमी देखने को मिल रही है।

वैश्विक बाजार में कच्चे तेल के भाव में पिछले कई दिनों से उतार-चढ़ाव का दौर जारी है. इस क्रम में आज यानी गुरुवार को कच्चे तेल के भाव में नरमी देखने को मिल रही है. इंटरनेशनल मार्केट में ब्रेंट क्रूड का भाव गिरकर 82.96 डॉलर प्रति बैरल हो गया है तो वहीं डब्ल्यूटीआई गिरावट के 79.14 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर ट्रेड कर रहा है. ग्लोबल मार्केट में कच्चे तेल और गैस की कीमतों में आई नरमी का असर घरेलू खुदरा बाजार पर देखने को मिल रहा है. कई राज्यों में पेट्रोल और डीजल के दाम बदल गए हैं. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और एनसीआर में सीएनजी सस्ती हो गई हैं. आज उत्तर प्रदेश और बिहार के कई शहरों में पेट्रोल के दाम गिर गए हैं।

इस क्रम में देश की सरकारी तेल कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल के ताजा भाव वाली लिस्ट जारी कर दी है. नई रेट लिस्ट के अनुसार गौतमबुद्ध नगर (नोएडा और ग्रेटर नोएडा) में आज पेट्रोल 28 पैसे की गिरावट क साथ 96.64 रुपए और डीजल 26 पैसे की नरमी के साथ 89.82 रुपए लीटर बिक रहा है. नोएडा से सटे गाजियाबाद में ईंधन महंगा हुआ है. यहां पेट्रोल 32 पैसे की वृद्धि के सात 96.58 रुपए लीटर और डीजल 30 पैसे की बढ़त के साथ 89.75 रुपए लीटर हो गया है. बिहार की बात करें तो यहां राजधानी पटना में पेट्रोल 29 पैसा सस्ता हुआ है और 107.30 रुपए लीटर बिक रहा है. इसके साथ ही डीजल 27 पैसे की गिरावट के साथ 94.09 रुपए लीटर पर बिक रहा है।

दिल्ली-मुंबई समेत चारों महानगरों में पेट्रोल-डीजल के दाम

  • दिल्ली में पेट्रोल 96.72 रुपये और डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर
  • मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपये और डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर
  • चेन्नई में पेट्रोल 102.63 रुपये और डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर
  • कोलकाता में पेट्रोल 106.03 रुपये और डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर

नोएडा-गुरुग्राम समेत देश के अन्य शहरों में क्या है कीमत

  • नोएडा में पेट्रोल 96.92 रुपये प्रति लीटर और डीजल 90.08 रुपये प्रति लीटर
  • गुरुग्राम में पेट्रोल 96.84 रुपये प्रति लीटर और डीजल 89.72 रुपये प्रति लीटर
  • बेंगलुरु में पेट्रोल 101.94 रुपये प्रति लीटर और डीजल 87.89 रुपये प्रति लीटर
  • चंडीगढ़ में पेट्रोल 96.20 रुपये प्रति लीटर और डीजल 84.26 रुपये प्रति लीटर
  • हैदराबाद में पेट्रोल 109.66 रुपये प्रति लीटर और डीजल 97.82 रुपये प्रति लीटर
  • जयपुर में पेट्रोल 108.48 रुपये प्रति लीटर और डीजल 93.72 रुपये प्रति लीटर
  • पटना में पेट्रोल 107.59 रुपये प्रति लीटर और डीजल 94.36 रुपये प्रति लीटर
  • लखनऊ में पेट्रोल 96.59 रुपये प्रति लीटर और डीजल 89.78 रुपये प्रति लीटर

Discover more from The Voice Of Bihar

Subscribe to get the latest posts to your email.

Discover more from The Voice Of Bihar

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading