केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) 2024 के लिए पंजीकरण प्रक्रिया शुक्रवार से शुरू कर दी गई है.बोर्ड ने परीक्षा आयोजन को लेकर विस्तृत अधिसूचना आधिकारिक वेबसाइट पर जारी की है. इस परीक्षा में शामिल होने के लिए योग्य और इच्छुक उम्मीदवार 23 नवंबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

आवेदन फॉर्म में संशोधन के लिए 28 नवंबर से 2 दिसंबर तक का समय दिया गया है सीबीएसई बोर्ड की ओर से नोटिफिकेशन जारी करते हुए बताया कि केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा का 18वां संस्करण का आयोजन 21 जनवरी, 2024 को किया जाएगा. यह एग्जाम देश भर के 135 शहरों में बीस परीक्षाओं में आयोजित की जाएगी. परीक्षा के लिए पाठ्यक्रम, पात्रता मानदंड सहित अन्य जानकारी सूचना बुलेटिन में दी गई है. आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स पोर्टल पर जाकर इसे डाउनलोड कर सकते हैं.

कब होगी परीक्षा- CBSE साल में 2 बार CTET परीक्षा का आयोजन करता है. इस बार पहले सत्र का आयोजन 21 जनवरी, 2024 को होगा.परीक्षा देशभर के लगभग 135 शहरों में आयोजित की जाएगी. परीक्षार्थियों के प्रवेश पत्र लगभग 1 सप्ताह पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाए किए जाएंगे.इससे पहले जुलाई सत्र, 2023 की परीक्षा 20 अगस्त को हुई थी. इसके लिए लगभग 29 लाख उम्मीदवारों ने पंजीकरण कराया था.परीक्षा में लगभग 80 फीसदी उम्मीदवारों ने भाग लिया था.

ऐसे करें आवेदन – परीक्षा में आवेदन के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं. वहां ‘CTET 2024 रजिस्ट्रेशन’ लिंक पर क्लिक करें. इसके बाद नया पेज खुलेगा, इसमें मांगी गई जानकारी दर्ज कर पंजीकरण करें और आवेदन फॉर्म भरें. सामान्य और OBC वर्ग को 1 पेपर के लिए 1,000 और 2 पेपरों के लिए 1,200 रुपये शुल्क देना होगा. SC/ST और दिव्यांग वर्ग को 1 पेपर के लिए 500 और 2 पेपरों के लिए 600 रुपये देने होंगे.