Share

वनडे वर्ल्ड कप 2023 में इस समय श्रीलंका और भारत के बीच मुकबला खेला जा रहा है। इस मैच में श्रीलंका के कप्तान कुसल मेंडिंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया, जो गलत साबित हुआ। इस मैच में भारतीय गेंदबाजों और बल्लेबाजों ने कमाल का प्रदर्शन किया। भारत के लिए श्रेयस अय्यर, शुभमन गिल और विराट कोहली ने धमाकेदार पारियां खेली। इन खिलाड़ियों की वजह से ही भारतीय टीम बड़ा स्कोर खड़ा कर पाई। इस मैच में अय्यर ने बेहतरीन पारी के दम पर एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है।

श्रेयस अय्यर ने बनाया ये रिकॉर्ड 

श्रीलंका के खिलाफ मैच में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा सिर्फ चार बनाकर पवेलियन लौट गए। इसके बाद शुभमन गिल और विराट कोहली ने बेहतरीन पारियां खेलीं। गिल और कोहली के आउट होने के बाद रन बनाने की जिम्मदेारी श्रेयस अय्यर ने संभाली। उन्होंने अच्छी बल्लेबाजी की। लेकिन वह मैच में शतक नहीं लगा पाए। उन्होंने मैच में सिर्फ 56 गेंदों में 82 रन बनाए, जिसमें 3 चौके और 6 छक्के लगाए। इसी के साथ उन्होंने वनडे क्रिकेट में 2000 रन पूरे कर लिए हैं। वह वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 2000 रन पूरे करने वाले वाले तीसरे खिलाड़ी बने हैं। उन्होंने 48 पारियों में ऐसा किया है। नवजोत सिद्धू और सौरव गांगुली ने 52-52 पारियों में 2000 वनडे रन पूरे किए थे। भारत के लिए वनडे में सबसे तेज दो हजार रन शुभमन गिल ने पूरे किए हैं।

भारत के लिए सबसे तेज 2000 वनडे पूरे करने वाले खिलाड़ी: 

38 पारियां-  शुभमन गिल
48 पारियां- शिखर धवन
49 पारियां- श्रेयस अय्यर
52 पारियां- नवजोत सिद्धू
52 पारियां- सौरव गांगुली

श्रेयस अय्यर ने श्रीलंका के खिलाफ बहुत ही धमाकेदार पारी खेली। उन्होंने मैदान के हर तरफ स्ट्रोक लगाए। वह पिछले कुछ मैचों से शॉर्ट गेंद के खिलाफ आउट हो रहे थे। लेकिन इस मैच में उन्होंने अच्छा प्रदर्शन करके आलोचकों का मुंह बंद कर दिया। अय्यर ने अपनी पारी में 6 छक्के लगाए। इसी के साथ वह भारत वनडे वर्ल्ड कप के एक मैच में दूसरे सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले खिलाड़ी बने हैं। उन्होंने रोहित शर्मा और कपिल देव की बराबरी कर ली है।

ODI वर्ल्ड कप की एक मैच में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाले भारतीय प्लेयर्स की लिस्ट: 

7 – सौरव गांगुली, 1999
7 – युवराज सिंह, 2007
6 – कपिल देव, 1983
6 – रोहित शर्मा , 2023
6 – श्रेयस अय्यर, 2023


Discover more from The Voice Of Bihar

Subscribe to get the latest posts to your email.

Discover more from The Voice Of Bihar

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading