Share

देश के मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि लोकसभा चुनाव के दौरान अंतरराज्यीय सीमाएं सील की जाएंगी। आयोग ने बिहार की 40 लोकसभा सीटों एवं झारखंड की 14 सीटों पर चुनावी तैयारियों की समीक्षा की है। बिहार में 279 चेकपोस्ट हैं, इनमें पुलिस एवं एक्साइज दोनों पोस्ट पर सघन जांच की जाएगी। साथ ही मतदान के दौरान डबल वोटिंग करने वालों की खैर नहीं होगी। ऐसे मतदाताओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

चुनाव में धनबल एवं बाहुबल के हस्तक्षेप को रोकने के लिए आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। शराब के इस्तेमाल को जीरो टॉलरेंस माना गया है। दियारा व दुर्गम क्षेत्रों में भी कोई मतदान से वंचित नहीं हो, इसके लिए विशेष इंतजाम किए जाएंगे। मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा कि 99 प्रतिशत इपिक 10 मार्च तक मतदाताओं को मिल जाएं, इसके लिए निर्देश दिए गए हैं। हर बूथ एवं संवेदनशील बूथों पर केंद्रीय अर्धसैनिक बल तैनात होंगे। दोबारा मतदान करने वालों पर आपराधिक मामला दर्ज होगा।

मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा कि पोस्टल बैलेट के वोटों की पहले गिनती की जाएगी। सभी जिलों में अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि चुनाव में सभी को बराबर की सुविधा सुनिश्चित की जाए। सुविधा पोर्टल पर जो पहले आवेदन करेंगे, उन्हें पहले मौका दिया जाएगा। वोटर हेल्पलाइन के माध्यम से बीएलओ, बूथ की स्थिति आदि की जानकारी दी जाएगी।

चुनाव आयोग के मुताबिक बिहार में वोटरों की संख्या 7.64 करोड़ हो गई है। इनमें से दो करोड़ मतदाता युवा हैं जिनकी उम्र 30 साल से कम है। पिछले चुनाव के बाद निर्वाचन आयोग ने 31 लाख से ज्यादा महिला वोटरों को भी जोड़ा है। इस साल के लोकसभा चुनाव में वे मताधिकार का इस्तेमाल करेंगी।


Discover more from The Voice Of Bihar

Subscribe to get the latest posts to your email.

Discover more from The Voice Of Bihar

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading