Tag Archives: Amit Shah

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज बिहार दौरे पर, झंझारपुर और बेगूसराय में रैली को करेंगे संबोधित

लोकसभा चुनाव के तीसरे और चौथे फेज के लिए बिहार में चुनाव प्रचार तेज हो गया है. आज एक बार फिर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बिहार दौरे पर आ रहे हैं. वह एक दिन में दो चुनावी सभा करेंगे. दरभंगा-झंझारपुर और बेगूसराय की जनता को संबोधित करेंगे. इनमें दो सीटों पर बीजेपी के कैंडिडेट चुनाव लड़ रहे हैं।

दरभंगा लोकसभा सीट पर राष्ट्रीय जनता दल और भारतीय जनता पार्टी के बीच आमने-सामने की लड़ाई है. आरजेडी की ओर से ललित यादव चुनावी मैदान में है तो बीजेपी की ओर से गोपाल जी ठाकुर दो-दो हाथ कर रहे हैं. वहीं, बेगूसराय लोकसभा सीट पर बीजेपी के दिग्गज नेता और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह उम्मीदवार हैं, उनका मुकाबला सीपीआई के अवधेश राय से है. पिछले लोकसभा चुनाव में कन्हैया कुमार ने उनके खिलाफ चुनाव लड़ा था।

मिथिलांचल की झंझारपुर लोकसभा सीट पर जेडीयू से निवर्तमान सांसद रामप्रीत मंडल को फिर से टिकट मिला है, उनके सामने महागठबंधन की तरफ से वीआईपी ने सुमन कुमार महासेठ को उम्मीदवार बनाया गया है. इस सीट पर पूर्व विधायक गुलाब यादव बहुजन समाज पार्टी से ताल ठोक रहे हैं।

अमित शाह ने कटिहार से भरी हुंकार, कांग्रेस और राजद पर बोला हमला, जानिए लालू-तेजस्वी के लिए क्या कहा..

कटिहार: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह दूसरे चरण के चुनाव प्रचार के लिए आज कटिहार का दौरा किया. उनके साथ मंच पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी मौजूद थे. अमित शाह ने कहा कि नीतीश जी ने गांव-गांव में, घर-घर में बिजली पहुंचाई है, लेकिन इंडी गठबंधन वाले बिहार को फिर से लालटेन युग में ले जाना चाहते हैं और ओबीसी पर अत्याचार करना चाहते हैं।

अमित शाह ने लोगों को लालू-राबड़ी के शासनकाल की याद दिलाते हुए कहा कि आप लोगों को लालू-राबड़ी का शासन याद है या नहीं? कैसे बिहार को जंगल राज में बदलकर गरीब-पिछड़ा और दलितों पर अत्याचार होते थे. जब से नीतीश बाबू और मोदी जी सत्ता में आए, तब से अत्याचार होना बंद हो गया।

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने पिछड़ा समाज का विरोध किया. काका साहब की रिपोर्ट को दबाकर रख दिया. आज लालू यादव और उनके बेटे (तेजस्वी) कांग्रेस पार्टी की गोद में बैठे हैं. भारतीय जनता पार्टी में सबसे पहले अति पिछड़ा जाति से आने वाले नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाने का काम किया. इतनी ही नहीं मोदी जी ने अपने मंत्रिमंडल में 35% पिछड़ा समाज से आने वाले सांसदों को मंत्री बनाया. पिछड़ा वर्ग को संवैधानिक दर्जा दिया।

गृह मंत्री ने कहा कि अगर आप हाथ और लालटेन को वोट देंगे तो बिहार में दंगा और अत्याचार बढ़ेगा. आपसे हमारा अनुरोध है कि जेडीयू उम्मीदवार दुलालचंद गोस्वामी को चुनाव जिताएं और नरेंद्र मोदी जी का हाथ मजबूत करें।

भागलपुर में लोकसभा चुनाव की गर्मी तेज, शनिवार को राहुल गांधी तो रविवार को अमित शाह भरेंगे हुंकार

लोकसभा चुनाव 2024 के पहले चरण का मतदान शुक्रवार को हो रहा है. वहीं दूसरे चरण के मतदान को लेकर भी ताबड़तोड़ जनसभा आयोजित की जा रही है. भागलपुर संसदीय सीट पर इसबार महागठबंधन की ओर से कांग्रेस ने प्रत्याशी उतारे हैं जबकि एनडीए के लिए जदयू के प्रत्याशी मैदान में हैं.

दोनों खेमा अपनी जीत सुनिश्चित करने के लिए प्रयास कर रही है. भागलपुर का चुनावी माहौल अब गरमाने वाला है. दिग्गज नेताओं की जनसभाएं अब शुरू होने वाली है. शनिवार को राहुल गांधी भागलपुर में जनसभा कर रहे हैं जबकि एनडीए के लिए गृह मंत्री अमित शाह अगले दिन हुंकार भरेंगे.

भागलपुर में राहुल गांधी की जनसभा

भागलपुर में एनडीए और महागठबंधन के प्रत्याशी जनसंपर्क कार्यक्रम के तहत लोगों से मुलाकात कर रहे हैं और अपने समर्थन में वोट डालने की अपील कर रहे हैं. वहीं अब गठबंधन के प्रत्याशी के लिए दिग्गज नेताओं के भागलपुर आगमन का सिलसिला शुरू होने जा रहा है. शनिवार को कांग्रेस प्रत्याशी अजीत शर्मा के समर्थन में वोट की अपील करने के लिए राहुल गांधी भागलपुर आ रहे हैं.

20 अप्रैल को दोपहर 12 बजे सैंडिस कंपाउंड में राहुल गांधी की सभा आयोजित की गयी है. कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डॉ अखिलेश प्रसाद सिंह गुरुवार को भागलपुर पहुंचे और तैयारियों का जायजा लिया. बिहार में भागलपुर से ही राहुल गांधी अपने कैंपेन की शुरुआत करने जा रहे हैं.

अमित शाह और राजनाथ सिंह की भागलपुर में जनसभाएं

वहीं कांग्रेस नेता राहुल गांधी की जनसभा के ठीक अगले ही दिन रविवार को गृह मंत्री अमित शाह भागलपुर आने वाले हैं. 21 अप्रैल को हवाई अड्डा मैदान पर जनसभा को अमित शाह संबोधित करेंगे. वहीं भाजपा की ओर से मिल रही जानकारी के अनुसार, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी भागलपुर आने वाले हैं.

कहलगांव के शारदा पाठशाला मैदान में 25 अप्रैल को चुनावी जनसभा को राजनाथ सिंह संबोधित करेंगे. जबकि रंगरा के तिनटंगा में शुक्रवार केा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जनसभा को संबोधित करने वाले हैं. एनडीए के लिए जदयू की ओर से उतारे प्रत्याशी अजय मंडल के लिए वोट की अपील सीएम करेंगे.

अमित शाह के बयान पर लालू यादव ने दिया ये जवाब, माफिया को उल्टा लटका कर सीधा कर देंगे

आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने सोमवार केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के एक बयान पर तंज कसा. महागठबंधन के विधान परिषद उम्मीदवारों का नामांकन कराने के लिए लालू यादव विधानमंडल पहुंचे थे. यहां से निकलने के दौरान उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में बयान दिया।

हाल ही में पटना के पालीगंज में एक जनसभा को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा था कि माफिया को उल्टा लटका कर सीधा कर देंगे. इस पर लालू यादव ने कहा, “अमित शाह एक बार लिफ्ट में फंसे थे न… फिर उनको फसाएंगे.”

बता दें कि अमित शाह 2015 में जब एक बार पटना आए थे तो गेस्ट हाउस के लिफ्ट में फंस गए थे. उस वक्त लालू ने कहा था, “इतना मोटा आदमी को लिफ्ट में घुसना ही नहीं चाहिए, बिहार का लिफ्ट छोटा-छोटा है।

पीएम मोदी के बाद अब अमित शाह आएंगे बिहार, पिछड़े-अति पिछड़े समुदायों के `महासम्मेलन` को करेंगे संबोधित

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 9 मार्च, 2024 को पटना के पालीगंज प्रखंड में पिछड़े और अति पिछड़े समुदाय की एक रैली को संबोधित करेंगे. भारतीय जनता पार्टी (BJP) के वरिष्ठ नेता और प्रतापगढ़ से पार्टी के लोकसभा सांसद संगम लाल गुप्ता ने 4 मार्च, 2024 दिन सोमवार को यहां मीडिया से बात करते हुए कहा कि नौ मार्च को पटना के पालीगंज प्रखंड में पिछड़े और अति पिछड़े समुदायों के पार्टी के महासम्मेलन के लिए तैयारी जोरों पर है. महासम्मेलन को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह संबोधित करेंगे।

बीजेपी (OBC) के अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) मोर्चा के राष्ट्रीय महासचिव गुप्ता ने कहा कि मैंने आज बीजेपी की बिहार इकाई के वरिष्ठ नेताओं के साथ महासम्मेलन की तैयारियों पर चर्चा की. यह एक बड़ा आयोजन होगा और राज्य इकाई के सभी पार्टी नेता चीजों को अंतिम रूप देने में व्यस्त हैं।

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 5 दिनों के अंदर दूसरी बार बिहार आने वाले वाले हैं. 6 मार्च को पीएम का बेतिया में कार्यक्रम होने वाला है. प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर युद्ध स्तर पर तैयारियां की जा रही है. लगभग 2 लाख लोगों के इस कार्यक्रम में शामिल होने की उम्मीद है. कार्यक्रम को लेकर कार्यकर्ताओं और स्थानीय लोगों में उत्साह देखने को मिल रहा है. पीएम इस दिन रेलवे समेत विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. पीएम के आगमन को लेकर चार हेलीपैड बनाए गए हैं. सारी तैयारियां अपने अंतिम चरण में है।

गृहमंत्री अमित शाह से मिले उपेन्द्र कुशवाहा : सीट शेयरिंग को लेकर हुई बात

बिहार में एनडीए गठबंधन की सरकार बनने के बाद राष्ट्रीय लोक जनता दल के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने नई दिल्ली में पहली बार केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह के साथ मुलाकात की।

बताया जा रहा है कि दोनों नेताओं की मुलाकात के दौरान बिहार की राजनीतिक स्थिति और लोकसभा चुनाव की रणनीति पर चर्चा हुई। नीतीश कुमार के फिर से एनडीए गठबंधन में शामिल हो जाने के बाद भाजपा को अपने सहयोगी दलों के साथ लोकसभा सीटों के बंटवारे के फॉर्मूले पर फिर से विचार करना पड़ रहा है।

हालांकि, भाजपा ने अपने सहयोगियों को आश्वस्त करते हुए पहले ही यह इशारा कर दिया है कि भाजपा अपने किसी भी पुराने सहयोगी का साथ नहीं छोड़ेगी।उपेंद्र कुशवाहा ने अमित शाह के साथ मुलाकात की तस्वीरों को शेयर करते हुए एक्स पर पोस्ट कर कहा, “बिहार में नये स्वरूप में एनडीए के आने के पश्चात आज दिल्ली में भाजपा के वरिष्ठ नेता और केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह जी से उनके आवास पर पहली मुलाकात हुई।”

फ्लोर टेस्ट से पहले गया में BJP विधायकों की कार्यशाला, अमित शाह कर सकते हैं संबोधित

12 फरवरी को विधानसभा में होने वाले फ्लोर टेस्ट से पहले बिहार बीजेपी ने विधायकों को एक साथ रखने के लिए बोधगया में कार्यशाला का आयोजन किया है. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह वर्चुअली इस वर्कशॉप को संबोधित कर सकते हैं. दरअसल, पिछले कुछ दिनों से चर्चा थी कि राष्ट्रीय जनता दल की ओर से भारतीय जनता पार्टी के विधायकों को तोड़ने की कोशिश की जा रही है, जिसके बाद पार्टी ने सभी को एकजुट रखने के लिए बोधगया भेजने का फैसला किया है।

बोधगया में बीजेपी विधायकों की बाड़ेबंदी!: फ्लोर टेस्ट को लेकर सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों के तेवर एक जैसे हैं. विधायकों के आंकड़े थोड़े इधर-उधर हुए तो सत्ता की बागडोर का पलड़ा किसी ओर भी झुक सकता है. विशेष प्रशिक्षण शिविर के बहाने गया बोधगया में बीजेपी के सभी 78 विधायकों, सभी एमएलसी और पार्टी पदाधिकारियों को बुलाया गया है. शनिवार से विशेष प्रशिक्षण शिविर शुरू होगा, जो रविवार को भी चलेगा. सोमवार को फ्लोर टेस्ट होना है।

अमित शाह कर सकते हैं संबोधित: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह वर्चुअल तरीके से इस प्रशिक्षण शिविर को संबोधित करेंगे. फिलहाल माना जा रहा है कि यह फ्लोर टेस्ट से पहले बीजेपी विधायकों एक पाले में रखने की बीजेपी केंद्रीय कमेटी की रणनीति में से एक है, जिसे विशेष प्रशिक्षण शिविर का नाम दिया गया है।

प्रशिक्षण शिविर के बाद एक साथ जाएंगे पटना: मिशन 2024 के तहत आयोजित राज्य स्तरीय शिविर में बिहार बीजेपी के सभी विधायक और एमएलसी शामिल होंगे. डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा प्रशिक्षण शिविर को संबोधित करेंगे. वहीं जानकारी के अनुसार केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह इस प्रशिक्षण शिविर को वर्चुअल तरीके से संबोधित करेंगे. इसमें बीजेपी के बिहार राज्य प्रभारी विनोद तावड़े सहित केंद्रीय कमेटी के अनेक प्रतिनिधियों के भी शामिल होने की संभावना जताई जा रही है. खबर है कि सभी विधायक गया से एक साथ ही पटना पहुंचेंगे।

बिहार विधानसभा का गणित: 243 सदस्यीय बिहार विधानसभा में एनडीए के पास 128 विधायक हैं, जिनमें बीजेपी के 78, जेडीयू के 45, हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा के 4 और एक निर्दलीय विधायक हैं. वहीं, महागठबंधन के पास 114 विधायक हैं, जिनमें आरजेडी के 79, कांग्रेस के 19 और वाम दलों के 16 विधायक हैं. इसके अलावे उनको एआईएमआईएम के एक विधायक का भी समर्थन मिल सकता है. बहुमत का आंकड़ा 122 है, ऐसे में अगर सत्ता पक्ष के 7 विधायक भी पाला बदलते हैं तो खेल हो सकता है. सियासी गलियारों में चर्चा है कि आरजेडी की ओर से जेडीयू और बीजेपी के विधायकों से संपर्क साधा जा रहा है।

दिल्ली में बीजेपी की चल रही बड़ी बैठक,अमित शाह के आवास पर पहुंचे जेपी नड्डा, केरल दौरा रद्द

बिहार में सियासी हलचल के बीच बड़ी खबर दिल्ली से आ रही है। अमित शाह के आवास पर भाजपा की अहम बैठक हो रही है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बिहार के बीजेपी प्रभारी विनोद तावड़े, क्षेत्रीय नागेंद्र त्रिपाठी, संगठन के महामंत्री भीखू भाई दलसानिया, सम्राट चौधरी, रेणु देवी, सुशील मोदी, तारकिशोर प्रसाद सहित सहित बीजेपी नेताओं को अपने आवास पर बुलाया है। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी अमित शाह के आवास पर पहुंच चुके हैं।

इससे पहले सभी नेता बीजेपी प्रभारी विनोद तावड़े के घर पर गये थे। जहां सभी बीजेपी नेताओं के साथ बैठक हुई। विनोद तावडे के आवास पर हुई बैठक के बाद तमाम बीजेपी नेता अमित शाह के आवास के लिए रवाना हुए। जहां अमित शाह की अध्यक्षता में बीजेपी की बड़ी बैठक हो रही है।

वही जेपी नड्डा का केरल दौरा रद्द हो गया है। 27 जनवरी को उन्हें केरल जाना था लेकिन अचानक उन्हें केरल दौरे को रद्द करना पड़ा। वही बिहार विधानसभा के उपाध्यक्ष महेश्वर हजारी का मुंबई दौरा भी रद्द हो गया है। समस्तीपुर से उन्हें पटना बुलाया गया है। वही राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने विधानसभा स्पीकर अवध बिहारी चौधरी से बात की है।

भारत सरकार का बड़ा एक्शन, जम्मू कश्मीर के इस संगठन पर UAPA के तहत कार्रवाई

देश विरोधी गतिविधियों को लेकर केंद्र सरकार की कार्रवाई लगातार जारी है। अब गृह मंत्रालय की ओर से ‘मुस्लिम लीग जम्मू कश्मीर (मसरत आलम गुट)’/MLJK-MA को UAPA के तहत एक ‘गैरकानूनी संघ’ घोषित कर दिया गया है। इस संगठन और इसके सदस्यों को जम्मू-कश्मीर में राष्ट्र विरोधी और अलगाववादी गतिविधियों में शामिल होने का आरोप लगा है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी इस फैसले को लेकर ट्वीट किया है।

क्यों हुई कार्रवाई?

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने इस कार्रवाई के बारे में ट्वीट कर के जानकारी दी है। उन्होंने लिखा है कि मुस्लिम लीग जम्मू कश्मीर (मसरत आलम गुट) के सदस्य जम्मू-कश्मीर में राष्ट्र विरोधी और अलगाववादी गतिविधियों में शामिल थे। ये आतंकवादी गतिविधियों का समर्थन करते हैं और लोगों को भड़काते हैं। इस कारण इस संगठन को UAPA कानून के तहत ‘गैरकानूनी संगठन घोषित किया गया है।

इस्लामी शासन स्थापित करना चाहते थे

गृह मंत्री अमित शाह ने बताया है कि मुस्लिम लीग जम्मू कश्मीर (मसरत आलम गुट) और इसके सदस्य आतंकवादी गतिविधियों का समर्थन करते हैं और लोगों को जम्मू-कश्मीर में इस्लामी शासन स्थापित करने के लिए भड़काते हैं। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी की सरकार का संदेश स्पष्ट है कि हमारे राष्ट्र की एकता, संप्रभुता और अखंडता के खिलाफ काम करने वाले किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा और उसे कानून के पूर्ण प्रकोप का सामना करना पड़ेगा।