मुरादाबाद में दबंगों ने एक किशोरी के घर में घुसकर उससे रेप का प्रयास किया। किशोरी के शोर मचाकर इसका विरोध किया तो दबंगों ने उसकी झोपड़ी में आग लगा दी। उसमें रखा सारा सामान जलकर राख हो गया। किशोरी के पिता की ओर से थाना नवाबगंज में तहरीर दी गई है। पुलिस दो आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। नवाबगंज क्षेत्र के एक गांव में रहने वाले किसान का कहना है कि सोमवार रात वह गांव में ही रहने वाले अपने एक दोस्त के घर गया हुआ था। इसी बीच गांव के ही कुछ दबंग उसकी झोपड़ी के पास खड़े होकर गाली गलौच करने लगे। घर में मौजूद उसकी नाबालिग बेटी ने विरोध किया तो दबंग अंदर घुस गए और उसके कपड़े फाड़कर दुराचार का प्रयास करने लगे। शोर मचाने पर उसकी मां वहां पहुंची तो दबंगों ने उससे भी छेड़छाड़ और मारपीट की। चीख पुकार की आवाज पर आस पड़ोस के लोग दौड़े तो दबंग उसकी झोपड़ी में आग लगाकर फरार हो गए। इससे झोपड़ी में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया। जैसे-तैसे लोगों ने आग पर काबू पाया। किशोरी के पिता ने थाना नवाबगंज में घटना की तहरीर दी है। जिस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने दो आरोपियों को पकड़ लिया है, उनसे पूछताछ की जा रही है। पुराने मुकदमे की बताई जा रही रंजिश पुलिस का कहना है कि यह पुराने मुकदमे की रंजिश का विवाद है। आरोप लगाने वाले पक्ष के खिलाफ एक साल पहले छेड़छाड़ का मुकदमा दर्ज हुआ है। अब ये उसी घटना को लेकर पेशबंदी में आरोप लगाया जा रहा है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। Click to share on Twitter (Opens in new window)Click to share on Facebook (Opens in new window)Click to print (Opens in new window)Click to email a link to a friend (Opens in new window)Click to share on Telegram (Opens in new window)Click to share on WhatsApp (Opens in new window) Related Post navigation पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर ने बॉलीवुड अभिनेत्री ऐश्वर्या राय पर विवादित बयान देने के बाद मांगी माफी, काफी आलोचना हुए; जानें पूरा विवाद पुलिसवाले ने दी झूठे केस में फंसाकर जेल भेजने की धमकी, दस हजार रुपयों की मांग भी की; दुकानदार SSP के पास पहुंचा