लंबे इंतजार के बाद मेटा की तरफ से थ्रेड्स ऐप को लॉन्च कर दिया गया है। Mate ने Threads को 100 से ज्यादा देशों में लॉन्च किया है। भारत में भी थ्रेड्स को लॉन्च कर दिया गया है। एंड्रॉयड और आईओएस दोनों ही तरह से यूजर्स अपने स्मार्टफोन में अब इस ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं। मेटा के थ्रेड्स ऐप से माइक्रोब्लागिंग वेबसाइट ट्विटर को कड़ी टक्कर मिलने वाली है। मेटा की तरफ से Threads को स्टैंडअलोन फॉर्मेट में लॉन्च किया गया है लेकिन आप इसे इंस्टाग्राम से भी लॉगिन कर सकते हैं।

Thredas के लॉन्च की जानकारी देते हुए मार्क जुकरबर्ग ने फायर इमोजी के साथ सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट किया और लिखा Lets Do This. आप लोगों का थ्रेड्स में स्वागत है। थ्रेड्स को लेकर एक्सपर्ट का मानना है कि आने वाले टाइम में थ्रेड्स काफी पॉपुलर होने वाला है क्योंकि यह इंस्टाग्राम से जुड़ा हुआ है इसलिए इसमें यूजर्स की संख्या अचानकर से बढ़ सकती है।

एक्सपर्ट की मानें तो पिछले कुछ महीनों में ट्विटर में जो कुछ भी बदलाए आए उससे यूजर्स काफी परेशान हैं और ऐसे में उनका इंट्रेस्ट मेटा के थ्रेड्स की तरफ बढ़ सकता है। मेटा थ्रेड्स एडवरटाइजिंग के लिए भी बेस्ट हो सकता है ऐसे में आने वाले समय में ट्विटर से एडवरटाइडजमेंट्स के राइट्स भी जा सकते हैं।

Meta Threads को ऐसे करें डाउनलोड

  1. मेटा थ्रेड्स को स्मार्टफोन में डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आपको गूगल प्ले स्टोर पर जाना होगा।
  2. अगर आप आईफोन यूजर हैं तो आपको App Store में जाना होगा।
  3. ऐप स्टोर में जाने के बाद आपको थ्रेड्स ऐप सर्च करके डाउनलोड करना होगा।
  4. ऐप इंस्टाल होने के बाद उसे खोलें और इंस्टाग्राम की मदद से लॉगिन कर पाएं।
  5. लॉगिन करने के बाद आप डायरेक्ट इंस्टाग्राम वाली प्रोफाइल को इसमें सेट कर सकते हैं।
  6. आप अपने इंस्टाग्राम फॉलोअर्स को भी थ्रेड्स में फॉलो कर सकते हैं।
  7. सेटअप पूरा होने के बाद आप यहां भी ट्विटर की ही तरह आसानी से ट्वीट कर पाएंगे।
  8. अगर आप डेस्कटॉप यूजर हैं तो आप Threads.net पर जाकर इसका डेस्कटॉप फॉर्मेट भी एक्सेस कर सकते हैं।

Discover more from The Voice Of Bihar

Subscribe to get the latest posts to your email.

Adblock Detected!

Our website is made possible by displaying online advertisements to our visitors. Please consider supporting us by whitelisting our website.