Express File: People from both faiths are at the Gyanvapi mosque and the adjoining Kashi Vishwanath temple in Varanasi, Uttar Pradesh in this photograph dated 12 March 2021. Express Photo by Anand Singh 120321 *** Local Caption *** Express File: People from both faiths are at the Gyanvapi mosque and the adjoining Kashi Vishwanath temple in Varanasi, Uttar Pradesh in this photograph dated 12 March 2021. Express Photo by Anand Singh 120321

वाराणसी स्थित ज्ञानवापी मस्जिद की एएसआई सर्वे रिपोर्ट सार्वजनिक होगी। वाराणसी के जिला जज की कोर्ट ने बुधवार को अपना फैसला सुनाया। जिला कोर्ट ने कहा है कि रिपोर्ट की कॉपी हिंदू और मुस्लिम पक्ष को सौंपी जाएगी। एएसआई ने पिछले साल 18 दिसंबर को अपनी रिपोर्ट कोर्ट में दाखिल किया था।

एएसआई की तरफ से कोर्ट में रिपोर्ट दाखिल करने के वक्त ही हिंदू पक्ष ने कोर्ट से रिपोर्ट सार्वजनिक करने की मांग की थी हालांकि मुस्लिम पक्ष की आपत्ति और एएसआई टीम के चार हफ्ते तक रुकने के आग्रह पर एएसआई रिपोर्ट को सार्वजनिक नहीं किया गया था। हिन्दू पक्ष के वकीलों का कहना है कि अदालत ने रिपोर्ट देने का मौखिक आदेश दे दिया है, लिखित आदेश भी जल्द आ जाएगा। जिसके बाद उनकी तरफ से रिपोर्ट की नकल के लिएप्रार्थना पत्र दिया जाएगा।

संभावना जताई जा रही है कि प्रार्थना पत्र दाखिल होने के बाद कल तक रिपोर्ट हिंदू और मुस्लिम पक्षों को मिल जाएगी। दोनों पक्षों में रिपोर्ट को लेकर सहमति बनने की बात भी सामने आ रही है।हिन्दू पक्ष के वकील विष्णु जैन के मुताबिक, दोनों पक्षों को हार्ड कापी सौंपी जाएगी। बता दें कि हिन्दू पक्ष ने एएसआई रिपोर्ट को सार्वजनिक करने की मांग कोर्ट से की थी।