विक्की कौशल और तृप्ति डिमरी अपकमिंग फिल्म ‘मेरे महबूब मेरे सनम’ में साथ काम करने वाले हैं।

बॉलीवुड के हैंडसम हंक हीरो विकी कौशल इन दिनों शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. उन्होंने अलग-अलग जॉनर में अपनी एक्टिंग स्किल को साबित किया है. मसान, राजी, जरा हटके जरा बचके से लेकर सैम बहादुर तक विक्की कौशल की शानदार परफॉर्मेंसेस में शामिल रही हैं. फिलहाल, एक्टर सोशल मीडिया पर भी काफी लाइम-लाइट में रहते हैं. सोशल मीडिया विक्की कौशल अपनी डांसिंग रील्स से जबरदस्त फैन-फॉलोइंग रखते हैं. कुछ समय पहले, विक्की कौशल ने एक स्पेशल वीडियो रिलीज किया है. इसमें वो पंजाबी सिंगर और एक्टर एमी विर्क और नेशनल क्रश तृप्ति डिमरी  के साथ नजर आ रहे हैं. विक्की ने अपने नये प्रोजेक्ट की घोषणा की है. हालांकि, उन्होंने फिल्म का नाम नहीं बताया है।

विक्की कौशल ने शेयर किया वीडियो
18 मार्च को विक्की कौशल ने एक वीडियो साझा करते हुए फिल्म को लेकर बज क्रिएट कर दिया है. इसमें उनके साथ तृप्ति डिमरी और एमी विर्क भी नजर आ रहे हैं. वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा, “खबरों से भरी दुनिया में – हमारे पास आपके लिए दो तैयार हैं! लेकिन आप सबसे पहले किसे पसंद करेंगे – अच्छी ख़बर या बुरी ख़बर? नीचे कमें करके हमें बताएं!”

विक्की, तृप्ति और एमी की तिकड़ी 
वीडियो में विक्की कौशल कहते दिख रहे हैं, मैं आप किसी पंजाबी गाने पर रील बनाने नहीं आया हूं बल्कि आपके लिए दो खबर लेकर आया हूं जिसमें एक अच्छी है और एक बुरी खबर तो सबसे पहले आप कौनसी खबर सुनना पसंद करेंगे, वीडियो में फिर तृप्ति और एमी भी शामिल हो जाते हैं. वो दोनों आपस में लड़ते दिखते हैं तो विक्की उन्हें टोकते हुए कहते हैं “मैं आपसे नहीं पूछ रहा था. मैं पूछ रहा था हमारे दर्शकों से. अच्छी खबर या बुरी खबर जो वे पहले जानना चाहेंगे?

फिलहाल वीडियो देखकर समझ आ रहा है कि विक्की कौशल जल्द ही एनिमल स्टार तृप्ति डिमरी के साथ जोड़ बनाने वाले हैं. साथ में एमी विर्की भी होंगे. ये एक पंजाबी फिल्म होगी या हिंदी ये तो आने वाले टाइम में पता चलेगा. फैंस इस वीडियो पर जमकर रिएक्शन दे रहे हैं. कुछ यूजर्स ने अनुमान लगाया ये तीनों अपकमिंग फिल्म मेरे मेहबूब मेरे सनम को लेकर साथ आए हैं।

विक्की कौशल आनंद तिवारी की रोमांटिक कॉमेडी, मेरे मेहबूब मेरे सनम में नजर आएंगे. फिल्म के इस साल 25 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होने की उम्मीद है. जबकि इसका प्रमोशन जुलाई के बाद शुरू हो सकता है।