Share

ऑस्ट्रेलिया ने वनडे वर्ल्ड कप 2023 के लीग राउंड में लगातार अपनी सातवीं जीत दर्ज करते हुए पहले चरण का सफर खत्म कर लिया है। जबकि बांग्लादेश की टीम सातवीं हार के साथ वनडे वर्ल्ड कप 2023 से बाहर हो गई है। लेकिन बांग्लादेश की टीम को पॉइंट्स टेबल में आठवां स्थान मिला है और इस हार के बावजूद टीम ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए क्वालिफाई कर लिया है। अब इंग्लैंड और पाकिस्तान व भारत और नीदरलैंड के बीच होने वाले मैचों से इस टेबल पर कोई असर नहीं पड़ेगा।

क्या रहा मैच का हाल?

इस मैच की बात करें तो पहले खेलते हुए बांग्लादेश की टीम ने 306 रन बनाए थे। बांग्लादेश के लिए तौहीद ह्रदोय ने सर्वाधिक 74 रन की पारी खेली थी। वहीं नजमुल होसेन शंटो ने 45 रन बनाए थे। ऑस्ट्रेलिया की टीम में आज मिचेल स्टार्क को आराम दिया गया था। सीन एबट और एडम जैम्पा को 2-2 सफलाएं मिली। जवाब में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 44.4 ओवर में 2 विकेट गंवाकर मैच 8 विकेट से अपने नाम कर लिया।

मिचेल मार्श का जलवा

ऑस्ट्रेलिया के स्टार ऑलराउंडर मिचेल मार्श ने बांग्लादेश के खिलाफ 132 गेंदों पर 177 रनों की नाबाद पारी खेली। वर्ल्ड कप 2023 में उन्होंने अपना दूसरा शतक लगाया। इस पारी में उनके बल्ले से 17 चौके और 9 छक्के निकले। इस वर्ल्ड कप में वह 400 से ऊपर रन बना चुके हैं। उनके नाम अभी तक टूर्नामेंट में दो शतक और एक अर्धशतक दर्ज हैं। वहीं स्टीव स्मिथ ने भी 63 रनों की नाबाद पारी खेलकर टीम को आसान जीत तक पहुंचाया।

अब सेमीफाइनल में साउथ अफ्रीका से भिड़ंत

वर्ल्ड कप 2023 के दूसरे सेमीफाइनल में पॉइंट्स टेबल की नंबर दो और नंबर 3 की टीम के बीच सेमीफाइनल मुकाबला खेला जाएगा। यह मैच 16 नवंबर को कोलकाता के ईडेन गार्डेन्स में होगा। इस मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम की नजरें होंगी अपने छठे वर्ल्ड कप खिताब पर। वहीं अफ्रीकी टीम पहले विश्व कप खिताब के लिए अभी तक मजबूत खेल दिखा रही है।


Discover more from The Voice Of Bihar

Subscribe to get the latest posts to your email.

Discover more from The Voice Of Bihar

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading