विराट कोहली ने वनडे में सचिन तेंदुलकर के वनडे सबसे ज्यादा शतक के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। कोलकाता के ईडन गार्डन स्टेडियम में साउथ अफ्रीका के खिलाफ उनके बल्ले से यह ऐतिहासिक शतक निकला। उन्होंने अपनी इस शानदार पारी के दम पर टीम इंडिया का स्कोर 326 रन तक पहुंचा। वहीं, इस दौरान उन्होंने एक अनोखा रिकॉर्ड भी अपने नाम किया, जो इससे पहले वनडे वर्ल्ड कप में दुनिया के केवल दो बल्लेबाज ही कर सके थे।

विराट कोहली की ऐतिहासिक पारी

विराट कोहली ने इस मैच में 121 गेंदों पर नाबाद 101 रन बनाए। इस दौरान विराट कोहली के बल्ले से 10 चौके देकने को मिले। इसी के साथ वह वर्ल्ड कप में जन्मदिन पर शतक लगाने वाले तीसरे बल्लेबाज बने। इससे पहले ये कारनामा मिशेल मार्श और रोस टेलर ने किया था। वहीं, वनडे में वह जन्मदिन पर शतक लगाने वाले 7वें और भारत के तीसरे बल्लेबाज बने।

जन्मदिन पर वर्ल्ड कप में शतक

विराट कोहली 100* बनाम साउथ अफ्रीका कोलकाता 2023

मिचेल मार्श 121 बनाम पाकिस्तान बेंगलुरु 2023
रॉस टेलर 131* बनाम पाकिस्तान पल्लेकेले 2011

जन्मदिन पर वनडे में शतक बनाना

विनोद कांबली 100* बनाम इंग्लैंड जयपुर 1993
सचिन तेंदुलकर 134 बनाम ऑस्ट्रेलिया शारजाह 1998
सनथ जयसूर्या 130 बनाम भारत कराची 2008
रॉस टेलर 131* बनाम पाकिस्तान पल्लेकेले 2011
टॉम लैथम 140* बनाम नेट हैमिल्टन 2022
मिचेल मार्श 121 बनाम पाकिस्तान बेंगलुरु 2023
विराट कोहली 100* बनाम साउथ अफ्रीका कोलकाता 2023

वनडे में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज

49 शतक- विराट कोहली (277 पारियां)
49 शतक- सचिन तेंदुलकर (452 पारियां)
31 शतक- रोहित शर्मा (251 पारियां)
30 शतक- रिकी पोंटिंग (365 पारियां)
28 शतक- सनथ जयसूर्या (433 पारियां)

साउथ अफ्रीका को दिया 327 रनों का टारगेट

इस मैच में टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। पारी की शुरुआत कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने धमाकेदार अंदाज में की। रोहित शर्मा ने 24 गेंदों पर 40 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली। वहीं, शुभमन गिल 24 गेंद पर 23 रन बनाकर आउट हुए। श्रेयस अय्यर ने भी विराट का पूरा साथ दिया और 77 रन बनाए। वहीं, रवींद्र जडेजा 15 गेदों पर 29 रन बनाकर नाबाद रहे।


Discover more from The Voice Of Bihar

Subscribe to get the latest posts to your email.

Adblock Detected!

Our website is made possible by displaying online advertisements to our visitors. Please consider supporting us by whitelisting our website.