Category Archives: Bollywood

इस मशहूर डायरेक्टर ने दुनिया को कहा अलविदा, जीते थे 3 फिल्मफेयर अवॉर्ड्स

मनोरंजन जगत से एक और दुखद खबर सामने आ रही है। खबर है कि डायरेक्टर कुमार शाहनी का निधन हो गया है। उन्होंने 83 वर्ष की आयु में इस दुनिया को अलविदा कह दिया। खबरों के मुताबिक साहनी पिछले काफी समय से बीमार थे और उनकी सेहत में सुधार नहीं हो रहा था, जिसकी वजह से अब वो दुनिया को छोड़ गए। बता दें कि कुमार शाहनी ‘माया दर्पण’, ‘कस्बा’ ‘तरंग’ और ‘ख्याल गाथा’  जैसी फिल्मों के निर्देशक के लिए जाने जाते थे। वहीं निर्देशक के अलावा कुमार ने लेखक और शिक्षक के तौर पर भी अपनी पहचान बनाई। कुमार साहनी के निधन से इंडस्ट्री में गम का माहौल है। वहीं सेलेब्स सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर उनके निधन पर शोक व्यक्त कर रहे हैं।

निर्माता-निर्देशक नील माधव पंडा ने जताया शोक

फ़िल्म ‘आई एम कलाम’ जैसी कई फिल्मों के लिए राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार जीत चुकी निर्माता-निर्देशक नील माधव पंडा ने कुमार शाहनी के निधन पर शोक जताते हुए एक पोस्ट शेयर किया है। इस पोस्ट में उन्होंने लिखा है – ‘जीवन के कैनवास को सिनेमाई महारत से चित्रित करने वाले दूरदर्शी फिल्म निर्माता कुमार शाहनी का निधन हो गया है। सिनेमा के एक दिग्गज कलाकार ने दुनिया को अलविदा कह दिया है। आपकी कलात्मकता सदैव प्रेरणा देती रहेगी।’

कुमार साहनी के बारे में

बता दें कि कुमार साहनी का जन्म 7 दिसंबर 1940 को पाकिस्तान के सिंध प्रांत लरकाना में हुआ था। लेकिन बाद में वो अपने परिवार के साथ मुंबई चले गए। कुमार शाहनी ने निर्मल वर्मा की कहानी पर आधारित ‘माया दर्पण’ बनाई थी। इस फिल्म को बेस्ट फीचर फिल्म की कैटेगरी में नेशनल फिल्म अवॉर्ड मिला था। इसके बाद कुमार शाहनी ने ‘तरंग’, ‘ख्याल गाथा’, ‘कस्बा’ और ‘चार अध्याय’ समेत कई सामांतर फिल्मों को डायरेक्ट किया था।

जीते थे 3 फिल्मफेयर अवॉर्ड्स

वहीं कुमार साहनी ने न सिर्फ नेशनल अवॉर्ड जीते बल्कि अलग-अलग समय में उन्होंने 3 फिल्मफेयर अवॉर्ड भी जीते। साल 1973 में आई फिल्म ‘माया दर्पण’, 1990 में आई ‘ख्याल गाथा’ और 1991 में आई ‘कस्बा’ के लिए उन्होंने उन्होंने फिल्मफेयर अवॉर्ड्स जीते।

पहले दिन यामी गौतम की फिल्म ने कमाए इतने करोड़, जानें कलेक्शन

आर्टिकल 370 कश्मीर के मुद्दे पर बनी फिल्म है जिसमें इसके विशेष दर्जे के राज्य के बारे में बताया गया है ।

बॉलीवुड की हालिया रिलीज फिल्म आर्टिकल 370 काफी चर्चा में है. इस फिल्म की कहानी दर्शकों के बीच काफी पॉपुलर है. फिल्म कश्मीर के विवादित विशेष दर्जा राज्य वाले मुद्दे पर बनी है. इसमें बॉलीवुड एक्ट्रेस यामी गौतम ने लीड रोल प्ले किया है. उनके साथ सहायक किरदार में प्रियामणि  हैं. आर्टिकल 370 कल 23 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. फिल्म का पहले दिन का कलेक्शन भी सामने आ गया है. आर्टिकल 370 ने बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन 6.12 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई की है।

कश्मीर पर आधारित है फिल्म
आर्टिकल 370 जियो स्टूडियोज और फिल्म निर्माता पति आदित्य धर के बैनर बी62 स्टूडियोज के प्रोडक्शन में बनी फिल्म है. फि्लम एक देश, एक संविधान की ताकत के बारे में जोर देती है. आदित्य सुहास जंभाले के डायरेक्शन में बनी ये फिल्म एक राजनीतिक-एक्शन ड्रामा है. ये कश्मीर के भाग्य को आकार देने वाली सच्ची घटनाओं से प्रेरित है. फिल्म को पहले दिन दर्शकों का भरपूर प्यार मिला है. फिल्म ने ओपनिंग डे पर 6 करोड़ कमाई करके मेकर्स को राहत दी है. मेकर्स को इसके वीकेंड तक रफ्तार पकड़ने की उम्मीद है।

क्या है आर्टिकल 370
केंद्र सरकार ने 5 अगस्त, 2019 को पूर्ववर्ती राज्य जम्मू-कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाले अनुच्छेद 370 को रद्द कर दिया था. फिर इसे जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के केंद्र शासित प्रदेशों में विभाजित कर दिया था. इसी मुद्दे पर यामी गौतम स्टारर आर्टिकल 370 फिल्म बनाई गई है. इसे यामी के पति आदित्य धर ने प्रोड्यूस किया है. फिल्म में यामी गौतम एक्शन मोड में धुआंदार गोलियां चलाते दिख रही हैं।

मल्टीप्लेक्स सीरीज पीवीआर आईनॉक्स पिक्चर्स ने एक बयान में कहा कि फिल्म वर्तमान में 1,509 थिएटरों में चल रही है. वीतेंड के दौरान देश भर में और अधिक थिएटर जोड़े जाएंगे।

रकुल प्रीत-जैकी भगनानी ने गुरुद्वारे में रचाई शादी, पूरी हुई आनंद कारज रस्म

रकुल प्रीत और जैकी भगनानी लंबे समय तक डेटिंग के बाद फाइनली शादी रचा रहे हैं। कपल ने गोवा में सिख और हिंदू रीति-रिवाजों से शादी प्लान की है।

बॉलीवुड के स्वीट कपल रकुल प्रीत सिंह-जैकी भगनानी आज शादी करने जा रहे हैं. कपल जल्द ही आधिकारिक तौर पर विवाहित हो जाएंगे. फिलहाल रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी सिख रीति-रिवाजों के तौर पर शादी के बंधन में बंध गए हैं. गोवा में तीन दिवसीय वेडिंग में कपल ने आज सिख रीति-रिवाज से शादी कर ली है. गोवा में रकुल और जैकी का आज सुंदर पारंपरिक आनंद कारज समारोह किया गया था. इस वेडिंग कार्ड की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर सामने आई हैं. गोवा में कपल ने अपने परिवार के सदस्यों और इंडस्ट्री के करीबी दोस्तों की मौजूदगी में गुरुद्वारे में शादी रचा ली है. हालांकि, अभी शादी की तस्वीरों का इंतजार है।

आज 20 फरवरी बुधवार को रकुल प्रीत सिंह-जैकी भगनानी का शादी समारोह धूमधाम से चल रहा है. गोवा में कपल खूबसूरत शादी रचा रहे हैं. खबर है कि जैकी और रकुल दो अलग-अलग रीति-रिवाजों से शादी के बंधन में बंधेंगे. एक सिख धर्म की आनंद करज और दूसरी सिंधी शादी होगी. आज कपल ने सिख वेडिंग पूरी कर ली है.  सोशल मीडिया पर रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी की आनंद कारज की पहली झलक सामने आ गई है. एक झलक में एक सजे हुए एंट्री गेट पर एक बोर्ड लगा हुआ है जिस पर लिखा है, “रकुल और जैकी के आनंद कारज में आपका स्वागत है।”

फैंस को फिलहाल कपल की वेडिंग फोटोज और समारोह की बाकी तस्वीरों का इंतजार है।

आज रात एक और शादी समारोह आयोजित किया जाएगा. ये सिंधी शादी होगी जिसमें रकुल दुल्हन बनेंगी और जैकी भगनानी दूल्हा बनेंगे. कपल की शादी को लेकर फैंस के बीच भी काफी एक्साइटमेंट है. उम्मीद है कि संधी शादी में फिल्म इंडस्ट्री से भी बड़े-बड़े स्टार्स शामिल होंगे. ये सितारों से भरी शाम होगी।

इससे पहले रकुल और जैकी के संगीत समारोह का आयोजन किया गया था. इसमें शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा ने धमाकेदार डांस परफॉर्मेंस दी थी. वहीं आयुष्मान खुराना ने भी डांस किया था।

‘भूल भुलैया 3’ में इस एक्ट्रेस ने काटा कियारा आडवाणी का पत्ता, कार्तिक आर्यन के पोस्ट से हुआ खुलासा

बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन ने ‘भूल भुलैया फ्रेंचाइजी’ के दूसरे पार्ट में अपने काम से सभी का दिल जीत लिया था। फिल्म में उनकी एक्टिंग को लोगों ने काफी पंसद किया था। फैंस के इसी प्यार को देखते हुए फिल्म के मेकर्स ने फिल्म के तीसरे पार्ट की घोषणा साल 2023 में कर दी थी। वहीं जब से मेकर्स ने इस फिल्म का एलान किया था तब से ही फैंस फिल्म के बारे में जानने को लेकर काफी उत्सुक हैं। फैंस की ये एक्साइटमेंट देखते हुए वहीं बीते दिनों मेकर्स की ओर से इस बात का एलान किया गया था कि  ‘भूल भुलैया’ के तीसरे पार्ट में तब्बू की जगह विद्या बालन नजर आएंगी। वहीं अब हाल ही में इस फिल्म से जुड़ा एक और अपडेट सामने आया है। जानिए क्या…?

‘भूल भुलैया 3’ में इस एक्ट्रेस ने किया कियारा को रिप्लेस 

दरअसल लंबे समय से फैंस ये जानने के लिए एक्साइटेड नजर आ रहे हैं कि आखिर ‘भूल भुलैया 3’ में लीड एक्ट्रेस कौन होगी? ऐसे में हाल ही में कार्तिक आर्यन नने फिल्म की लीड एक्ट्रेस के नाम से पर्दा उठा दिया है। कार्तिक ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर फिल्म की नई एक्ट्रेस को लेकर एक सस्पेंस पजल गेम खेला है,जिसमें एक्ट्रेस की एक झलक देखने को मिल रही है। इस पोस्ट को शेयर करते हुए कार्तिक ने फैंस से अदाकारा का नाम Guess करने को बोला है। ऐसे में पोस्ट में मौजूद तस्वीर की हल्की से झलक देखने के बाद फैंस ने इस तस्वीर की पूरी झलक खोज निकाली है। जिसे देखने के बाद ये कन्फर्म हो गया है कि ‘भूल भुलैया 3’ में जो एक्ट्रेस लीड रोल में नजर आएंगी वो कोई और नहीं बल्कि रणबीर कपूर की फिल्म ‘एनिमल’ में जोया के किरदार फैंस का दिल जीतने वालीं तृप्ति डिमरी हैं। जी हां, ‘भूल भुलैया 3’ में कियारा आडवाणी को तृप्ति डिमरी ने रिप्लेस कर दिया है। अब देखना ये दिलचस्प होगा की ‘एनिमल’ के बाद तृप्ति डिमरी ‘भूल भुलैया 3’ में अपनी एक्टिंग से कितना लोगों का दिल जीत पाती हैं।

‘भूल भुलैया 3’ में विद्या बालन की होगी वापसी

वहीं इससे पहले कार्तिक आर्यन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर कर के ये बताया था कि ‘भूल भुलैया 3’ में मंजुलिका बनकर इस बार सबको डराने के लिए विद्या बालन आ रही है। कार्तिक ने विद्या बालन का वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा था कि ‘और ऐसा हो रहा है। ओजी मंजुलिका भूलभुलैया की दुनिया में वापस आ रही हैं। विद्या बालन का स्वागत करते हुए बेहद खुशी हो रही है।’ वहीं इसके साथ-साथ कार्तिक आर्यन ने ये भी खुलासा कर दिया है कि ‘भूल भुलैया 3’ फिल्म कब रिलीज हो रही है। कार्तिक ने बताया कि ये फिल्म साल 2024 की दिवाली पर रिलीज होने जा रही है।

फिल्म के बारे में

बता दें कि 2007 में अक्षय कुमार और विद्या बालन स्टारर फिल्म ‘भूल भुलैया’ रिलीज हुई थी। इसमें शाईनी आहूजा, राजपाल यादव, अमीषा पटेल समेत कई कलाकार अहम रोल में नजर आए थे। फिल्म की कहाना से लेकर फिल्म के सभी स्टार कास्ट की एक्टिंग तक लोगों को खूब पंसद आई थी। इस फिल्म की सक्सेस को देखते हुए साल 2022 में फिल्म का सीक्वल बना जिसमें कार्तिक आर्यन, कियारा आडवाणी और तब्बू नजर आए थे। इसमें कार्तिक ने फिल्म में रुह बाबा का रोल प्ले किया था, वहीं तब्बू इसमें डबल रोल में दिखी थीं। इस फिल्म को भी फैंस का भरपूर प्यार मिला था। वहीं अब फैंस फिल्म के तीसरे पार्ट के रिलीज होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

अनुपमा फेम एक्टर ऋतुराज सिंह का हुआ निधन, दिल का दौरा पड़ने से हुई मौत

अनुपमा फेम एक्टर ऋतुराज सिंह का हुआ निधन हो गया है।बता दें कि, एक्टर केवल 59 साल के थें।

एक्टर ऋतुराज सिंह का मंगलवार, 20 फरवरी को निधन हो गया है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, एक्टर अग्नाशय की कुछ बीमारी से पीड़ित थे और हाल ही में कार्डियक अरेस्ट का सामना करने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था. हालांकि, मंगलवार को 59 साल की उम्र में उनका निधन हो गया है. ऋतुराज के करीबी दोस्त अमित भेल ने उनकी मौत की खबर की पुष्टि की और बताया, ‘हां कार्डियक अरेस्ट के कारण उनका निधन हो गया. उन्हें कुछ समय पहले पैंक्रियाटिक बिमारी के इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था, घर लौटने पर उन्हें कुछ दिल से जुडी हुई दिक्कते हुईं. हालांकि, ऋतुराज के अंतिम संस्कार के बारे में अभी जानकारी नहीं है।

को-स्टार्स ने जताया शोक 
ऋतुराज सिंह के अचानक निधन से मनोरंजन जगत में शोक की लहर दौड़ गई है. कई फैंस ने एक्टर को श्रद्धांजलि देने के लिए अपने-अपने एक्स हैंडल का सहारा लिया।

इन टीवी शोज और फिल्मों में आ चुके हैं नजर 
ऋतुराज सिंह को ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ , ‘कुटुंब’, ‘अभय 3’ और ‘नेवर किस योर बेस्ट फ्रेंड’ जैसे शो के लिए जाना जाता है. उन्हें रूपाली गांगुली के सुपरहिट शो ‘अनुपमा’  में भी देखा गया था. ऋतुराज ने ‘सत्यमेव जयते 2’ और ‘बद्रीनाथ की दुल्हनिया’ जैसी फिल्मों में भी काम किया है. बाद में उन्होंने वरुण धवन के पिता की भूमिका निभाई. फिल्म में आलिया भट्ट भी मुख्य भूमिका में थीं।

इससे पहले, मीडिया के साथ एक इंटरव्यू में, ऋतुराज ने टेलीविजन और बॉलीवुड में अपने सफर के बारे में बात की थी जब उन्होंने कहा था, “छोटे पर्दे पर, मैंने सभी चैनलों के लिए काम किया है और हर एक निर्माता ने मुझे कई बार दोहराया है. अब ओटीटी और फिल्मों के साथ भी यही हो रहा है. इससे पहले कि मैं किसी एक को ख़त्म करूँ, मेरे हाथ में कुछ न कुछ है। ”

पठान 2 के लिए तैयार हैं शाहरुख खान, फिल्म में देखने को मिलेगा ऐसा ट्विस्ट

पठान में अपना कमाल दिखाने के बाद शाहरुख खान अब जल्द ही फिल्म पठान 2 में नजर आने वाले हैं।

जनवरी 2023 में, शाहरुख खान ने सिद्धार्थ आनंद के निर्देशन में बनी फिल्म से वाईआरएफ स्पाई यूनिवर्स के साथ एक्शन मोड में कदम रखा. यह फिल्म पठान, जिसमें दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम के साथ मुख्य भूमिका में शाहरुख खान थे, बॉक्स ऑफिस पर नए रिकॉर्ड बनाने में सफल रही. यह फिल्म हिंदी में अब तक की नंबर वन फिल्म बन गई और लाइफटाइम कलेक्शन में टॉर पर रही है. साथ ही अब ऐसी खबर सुनने में आ रही हैं कि, जल्द ही पठान 2 बनने वाली है।

शाहरुख खान ‘पठान’ के रूप में वापस आने के लिए तैयार हैं
पठान  का एंड शाहरुख खान के स्टाइलिश स्पाई अवतार में लौटने और भविष्य में बुराइयों से लड़ने के लिए एजेंटों की एक नई टीम बनाने के वादे के साथ हुआ. और अब, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शाहरुख खान ‘पठान’ के रूप में वापस आने के लिए पूरी तरह तैयार हैं, क्योंकि आदित्य चोपड़ा ने ‘पठान 2’ को अपने स्पाई यूनिवर्स की आठवीं फिल्म के रूप में पक्का किया है।

एक सूत्र ने खुलासा किया.“यह YRF स्पाई यूनिवर्स टाइमलाइन में ट्विस्ट है – पठान 2, टाइगर Vs पठान से पहले का होगा और बड़े पर्दे पर दो सिनेमाई दिग्गजों के टकराव को स्थापित करेगा. पठान के रूप में शाहरुख खान एक ऐसा किरदार हैं जो दर्शकों को पसंद आया है, और दर्शकों की ओर से लगातार ग्राउंड पर शाहरुख को जासूस अवतार में देखने की मांग की जा रही है. जनवरी 2023 में रिलीज के तुरंत बाद, आदि और एसआरके ने स्पाई यूनिवर्स के भीतर भी पठान को एक स्टैंडअलोन फ्रेंचाइजी में बदलने का फैसला किया था और पूर्व ने इस सर्वकालिक ब्लॉकबस्टर की अगली कड़ी पर विचार करना शुरू कर दिया था।”

‘पठान 2’ वाईआरएफ स्पाई यूनिवर्स की 8वीं फिल्म होगी
आदित्य चोपड़ा और उनकी टीम ने पिछले साल भर में पठान 2 की स्क्रिप्ट पर काम किया है. सूत्र ने बताया कि,  “पठान 2 को ब्रह्मांड की टेंटपोल स्पाई फिल्म के रूप में डिजाइन किया जा रहा है जो आने वाले समय में बड़े स्ट्रगल के लिए चीजों को सेट करेगी. यह YRF स्पाई यूनिवर्स की टाइमलाइन का अगला फेस स्थापित करेगा.  पी2 भविष्य की समयावधि में टाइगर और पठान (टाइगर बनाम पठान) के बीच बड़ी लड़ाई के लिए चीजें तैयार करता है।”

Poonam Pandey ने अपनी मौत की झूठी खबर के बाद शेयर किया एक नया पोस्ट, लोगों का फूटा गुस्सा

एक्ट्रेस पूनम पांडे (Poonam Pandey) ने 2 फरवरी को अपने मरने की खबर सोशल मीडिया पर शेयर की थी। उन्होंने इंस्टाग्राम पर बताया था कि वह सर्वाइकल कैंसर के चलते इस दुनिया में नहीं रही। हालांकि, ठीक 24 घंटे बाद यानी 3 फरवरी को पूनम ने अपने इंस्टाग्राम पर लाइव आकर बताया कि वह जिंदा है।

एक्ट्रेस के मरने और जिंदा होने वाला स्टंट अभी लोग भूले भी नहीं थे कि अब अभिनेत्री ने एक और पोस्ट इंस्टाग्राम पर शेयर कर दिया। एक्ट्रेस के इस पोस्ट को पढ़कर सोशल मीडिया पर लोग उन्हें एक बार जमकर ट्रोल कर रहे हैं।

पूनम पांडे का नया पोस्ट

एक्ट्रेस पूनम पांडे (Poonam Pandey) एक बार सुर्खियों में आ गई है। उन्होंने शनिवार को इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया, जिसमें लिखा है ‘जल्द ही सच्चाई सामने आ जाएगी।’ एक्ट्रेस का ये पोस्ट सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।

लोगों ने किया ट्रोल

अब एक्ट्रेस की इस पोस्ट पर लोग कमेंट्स कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, हम कोई झूठा सच नहीं सुनना चाहते। दूसरे यूजर ने लिखा, दिलचस्पी नहीं है। तीसरे यूजर ने लिखा, अब कौन-सा सच बच गया। एक और यूजर ने लिखा, अब बोलेगी मैं सच में मर चुकी हूं।

पूनम ने डिलीट किया मरने वाला पोस्ट

पूनम पांडे का कहना था कि उन्होंने अपनी मरने की खबर इसलिए फैलाई क्योंकि वह कैंसर के प्रति जागरूकता फैलाना चाह रही थी। उन्होंने लोगों को जागरूक करने के लिए इस तरीके को अपनाया था। हालांकि, अब एक्ट्रेस ने अपने निधन वाला पोस्ट और सर्वाइकल कैंसर से जागरुकता वाले पोस्ट सभी डिलीट कर दिए हैं।

एक्ट्रेस पर दर्ज हुआ करोड़ों की मानहानि का केस

बता दें, मौत की झूठी खबर के बाद पूनम पर उनके हसबैंड सैम बॉम्बे के खिलाफ 100 रुपये का मानहानि का मुकदमा दायर हुआ है। पिंकविला की खबर के मुताबिक फैजान अंसारी नाम के एक शख्स ने ये मुकदमा दर्ज कराया है। उनका कहा है कि पूनम पांडे और सैम बॉम्बे ने सर्वाइकल कैंसर जैसी बीमारी का मजाक बनाया है और उन्होंने इसकी गंभीरता को कम करने के कोशिश की है।

आलिया ने लंदन में बिखेरा अपनी खूबसूरती का जादू, मां और बहन के साथ आईं नजर

आलिया भट्ट के प्रोडक्शन हाउस, इटरनल सनशाइन प्रोडक्शंस ने इंटरनेनल एमी पुरस्कार विनर फिल्म निर्माता रिची मेहता द्वारा निर्देशित वेब सीरीज पोचर का निर्माण किया है।

गंगूबाई काठियावाड़ी में अपने एक्टिंग टैलेंट के लिए आलिया भट्ट को राष्ट्रीय पुरस्कार मिलना इस बात का सबूत है कि वह एक प्रतिभाशाली एक्ट्रेस हैं. डार्क कॉमेडी फिल्म डार्लिंग्स के साथ उन्होंने प्रोडक्शन के क्षेत्र में कदम रखा. एक्ट्रेस अब अपने प्रोडक्शन हाउस इटरनल सनशाइन प्रोडक्शंस के साथ क्राइम सीरीज पोचर का सपोर्ट कर रही है. कुछ समय पहले उन्हें अपनी बहन शाहीन भट्ट और मां सोनी राजदान के साथ शो की स्क्रीनिंग में देखा गया था।

आलिया भट्ट ने लंदन में पोचर स्क्रीनिंग के लिए एक खूबसूरत काली साड़ी पहनी
कुछ समय पहले, आलिया भट्ट ने अपने सोशल मीडिया पर काली मखमली साड़ी में बेहद खूबसूरत दिखने वाली कई तस्वीरें शेयर कीं. उन्होंने अपने आउटफिट को लेयर्ड पर्ल नेकलेस और इयररिंग्स के साथ स्टाइल किया था. अपने मेकअप को न्यूड रखते हुए और अपने होठों पर कुछ रंग जोड़ते हुए, उन्होंने अपने बालों को बन में स्टाइल किया।

इसके तुरंत बाद, एक फैन पेज ने उनकी फिल्म पोचर की प्रेस स्क्रीनिंग से उनके वीडियो शेयर किए, जिसमें उन्होंने लंदन में भाग लिया था. क्लिप में उनके साथ उनकी मां सोनी राजदान भी थीं, जो ब्लैक ड्रेस और मैचिंग बूट्स में नजर आ रही थीं. उनके साथ उनकी बहन शाहीन भट्ट भी थीं जो देसी आउटफिट में काफी खूबसूरत लग रही थीं. रॉकी और रानी की प्रेम कहानी एक्ट्रेस की अपने फैंस के साथ पोज़ देते हुए कई तस्वीरें भी थीं।

आलिया के इस खास दिन का हिस्सा बनकर मां सबसे प्यारी सोनी राजदान खुशी से झूम उठीं. इसलिए, उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर आलिया और शाहीन दोनों के साथ एक प्यारी सेल्फी पोस्ट की. उन्होंने इसे कैप्शन दिया, “माई गर्ल्स एन मी. #पॉचर का प्रीमियर लंदन में।”

‘पोचर’ के बारे में 
इंटरनेशनल एमी अवार्ड विनर फिल्म निर्माता रिची मेहता द्वारा निर्मित, लिखित और निर्देशित, वेब सीरीज केरल के जंगलों में निर्दोष हाथियों की निर्मम हत्या को दर्शाती है. यह इस बात पर भी प्रकाश डालता है कि कैसे जिम्मेदार व्यक्तियों का एक समूह भारतीय इतिहास में हाथी दांत के सबसे बड़े अवैध शिकार गिरोह का पर्दाफाश करने की कोशिश करता है. शो में निमिषा सजयन, रोशन मैथ्यू और दिब्येंदु भट्टाचार्य महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं और इसे अमेज़न प्राइम वीडियो पर रिलीज़ किया जाएगा।

आलिया भट्ट का वर्क फ्रंट
1999 में संघर्ष में एक बाल कलाकार के रूप में काम करने के बाद, आलिया ने 2012 में करण जौहर की ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ से एक्टिंग की शुरुआत की. तब से, उन्होंने हाईवे , 2 स्टेट्स , डियर जिंदगी , राजी , गली बॉय  जैसी कई हिट फिल्मों में काम किया है. पिछले साल ‘हार्ट ऑफ स्टोन’ से हॉलीवुड में डेब्यू करने के बाद वह अगली बार ‘जिगरा’ में नजर आएंगी।

 

इस बिमारी के कारण हुई दंगल एक्ट्रेस की मौत, दुखी माता-पिता ने बताया सच

सुहानी भटनागर के पैरेंट्स ने हाल ही में मीडिया से बातचीत के दौरान सुहानी की मौत आखिर किस वजह से हुई है। इस बात का खुलासा किया।

ब्लॉकबस्टर फिल्म दंगल में छोटी बबीता का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस सुहानी भटनागर का निधन हो गया है. बीते दिन इस खबर ने इंडस्ट्री में सभी को झकझोर कर रख दिया. साथ ही अब, दंगल एक्ट्रेस सुहानी भटनागर के माता-पिता ने उन मेडिकल प्रॉबल्म्स के बारे में जानकारी शेयर की है, जिनके कारण 19 साल की उम्र में उनकी बेटी की मौत हो गई. सुहानी को एक दुर्लभ ऑटोइम्यून डिसऑर्डर का पता चला था और उन्होंने 10 साल से अधिक समय बिताया था. वह अपनी बीमारी के कारण दम तोड़ने से पहले कई दिन एम्स में भर्ती रही. उनके निधन के एक दिन बाद उनके माता-पिता ने मीडिया को संबोधित किया।

इस मेडिकल कंडिशन का करना पड़ा था सामना 
मीडिया के अनुसार, हाल ही में मीडिया से बातचीत में सुहानी के माता-पिता ने कहा कि उसे डर्मेटोमायोसिटिस का पता चला है. उनके पिता के अनुसार, इस दुर्लभ स्थिति की पहचान लगभग दो महीने पहले हुई थी, जब उनके हाथों में सूजन होने लगी थी. बाद में सूजन उनके शरीर के अन्य हिस्सों में फैल गई. उन्होंने कहा कि सुहानी को अस्पताल में मामूली इंफेक्शन हो गया, जिससे उनके फेफड़ों सहित शरीर में तरल पदार्थ जमा हो गया. वेंटिलेशन के बावजूद, उनका ऑक्सीजन स्तर काफी कम हो गया. उसे दिए गए स्टेरॉयड से उसका इम्यून सिस्टम प्रभावित हुआ था. सुहानी के पिता ने कहा, “उसे वेंटिलेटर पर रखने के बाद भी, उसका ऑक्सीजन लेवट बहुत कम था और फिर कल शाम 7 बजे एम्स के डॉक्टरों ने कहा कि ‘वह अब नहीं रही।'”

उनकी माँ ने कहा था कि सुहानी अपनी ग्रैजुएशन की पढ़ाई के बाद एक्टिंग में लौटना चाहती थी. वह पत्रकारिता और जनसंचार की पढ़ाई कर रही थी. उन्होंने कहा, “वह कॉलेज में बहुत अच्छा परफॉर्म कर रही थी, उसने आखिरी सेमेस्टर में भी टॉप किया था. वह हर चीज में टैलेंटेड थीं और जो भी करना चाहती थी उसमें अच्छा हासिल करना चाहती थी. हमारी बेटी ने हमें बहुत प्राउड किया है.” आमिर खान के प्रोडक्शन हाउस ने सोशल मीडिया पर उनके निधन पर शोक व्यक्त किया. सुहानी के को-स्टार्स, जिनमें ज़ायरा वसीम, निर्देशक नितेश तिवारी और निर्माता किरण राव भी शामिल हैं, ने भी उनके निधन पर शोक व्यक्त किया है।

आमिर खान ने भी जताया शोक 
आमिर खान के प्रोडक्शन हाउस ने एक्स पर लिखा. “हमें अपनी सुहानी के निधन के बारे में सुनकर गहरा दुख हुआ है. उनकी मां पूजाजी और पूरे परिवार के प्रति हमारी हार्दिक संवेदना. इतनी प्रतिभाशाली युवा लड़की, ऐसी टीम खिलाड़ी, सुहानी के बिना दंगल अधूरा होता. सुहानी, तुम हमेशा हमारे दिलों में एक सितारा बनी रहोगी. आपको शांति मिले। ”