Category Archives: Politics

किसान आंदोलन के चलते सात जिलों में इंटरनेट सेवा बंद, 13 फरवरी को किसानों का दिल्ली कूच

किसान आंदोलन के चलते किसानों की दिल्ली कूच को लेकर अंबाला, कुरुक्षेत्र, कैथल, जींद, हिसार, फतेहाबाद, सिरसा में इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई हैं। इंटरनेट सेवा रविवार सुबह 6 बजे से तीन दिनों तक बंद रहेगा। ये रोक रविवार सुबह 6 बजे से 13 फरवरी रात 11.59 तक जारी रहेगी।

किसानों के आंदोलन को देखते हुए हरियाणा सरकार ने राज्य के अंबाला, कुरुक्षेत्र, कैथल, जींद, हिसार, फतेहाबाद और सिरसा जिलों में मोबाइल इंटरनेट सेवाओं, बल्क एसएमएस और सभी प्रकार की डोंगल सेवाओं को अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया है. यह आदेश 11 फरवरी सुबह 6 बजे से लागू होकर 13 फरवरी रात 11:59 बजे तक प्रभावी रहेगा. केवल वॉइस कॉल सेवाएं ही चालू रहेंगी.

  • यह आदेश केवल उक्त 7 जिलों में ही लागू है.
  • आदेश केवल मोबाइल इंटरनेट सेवाओं, बल्क एसएमएस और डोंगल सेवाओं को ही प्रभावित करता है. वॉइस कॉल सेवाएं चालू रहेंगी.
  • यह आदेश 11 फरवरी सुबह 6 बजे से लागू होकर 13 फरवरी रात 11:59 बजे तक प्रभावी रहेगा.

इस फैसले का किसान संगठनों और आम नागरिकों ने विरोध किया है.

यह फैसला कथित तौर पर अफवाहों को फैलाने और कानून-व्यवस्था की स्थिति को बिगाड़ने से रोकने के लिए लिया गया है. सरकार को चिंता है कि प्रदर्शन के दौरान अराजकता फैल सकती है और सोशल मीडिया के गलत इस्तेमाल से स्थिति बिगड़ सकती है.

बिहार में बड़ा गेम होने के डर से राजद ने लिया बड़ा फैसला, अगले 40 घंटे तक सभी विधायक अब तेजस्वी आवास पर रहेंगे

एनडीए सरकार के विश्वासमत से पहले विधायकों को एकजुट रखने की मुहिम में सभी दल लग गए हैं। भाजपा और कांग्रेस के बाद अब राजद ने अपने विधायकों को एक जगह जुटा लिया है। ये तेजस्वी यादव के नाम से आवंटित सरकारी आवास में रखे गए हैं।

शनिवार की शाम पांच देशरत्न मार्ग स्थित तेजस्वी आवास पर बुलाई गई बैठक में आने वाले विधायकों को कहा गया कि जरूरी सामान मंगवा लें। आज से सोमवार की सुबह तक सबको यहीं रहना है। बाहरी संपर्क से परहेज करने की भी सलाह दी गई है। अगले 40 घंटे तक सभी विधायक अब तेजस्वी आवास में ही रहेंगे।

विश्वासमत से पहले एकजुटता सुनिश्चित करने को लेकर राजद के शीर्ष नेतृत्व ने शनिवार की सुबह सभी विधायकों को अचानक से पटना तलब कर लिया। जो विधायक जहां थे, वहीं से तेजस्वी आवास पहुंचने लगे। दोपहर बाद तीन बजते-बजते तेजस्वी आवास पर विधायकों की गहमागहमी बढ़ गई।

शाम करीब साढ़े चार बजे तेजस्वी यादव समेत पार्टी के शीर्ष नेताओं ने विधायकों से संवाद किया। इस दौरान सभी को एकजुट रहने और बाहरी लोगों से संपर्क न रखने का निर्देश दिया गया। बैठक खत्म होने के बाद विधायकों को बताया गया कि सोमवार तक अब सभी को तेजस्वी आवास में ही रुकना है। किसी को भी बाहर जाने की इजाजत नहीं होगी।

विधायकों को कपड़े एवं अन्य जरूरी सामान कर्मियों के जरिए मंगा लेने को कहा गया है। राजद विधायक चेतन आनंद और विधान परिषद सदस्य विनोद कुमार जायसवाल ने देर शाम दावा किया कि एकाध को छोड़ कर सभी विधायक यहां पहुंच गए हैं।

73 विधायकों के पहुंचने की सूचना

चेतन ने कहा कि हॉस्टल जैसा अहसास हो रहा है। राजद के 79 विधायक हैं। तेजस्वी आवास पर हुई बैठक में करीब 73 विधायकों के पहुंचने की सूचना है।

पांच से छह विधायक निजी एवं स्वास्थ्य कारणों से बैठक में अनुपिस्थत बताए गए हैं। इन सबने बैठक से अनुपस्थित रहने की सूचना पार्टी नेतृत्व को दे दी थी।

विधायकों के जुटान को देखते हुए तेजस्वी आवास की सुरक्षा भी बढ़ा दी गई है। किसी भी अनजान व्यक्ति के आवास के अंदर आने-जाने पर रोक लगा दी गई है।

राजनीतिक बंधक बनाए गए महागठबंधन के विधायक: नीरज

वहीं, जदयू के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा है कि महागठबंधन के विधायकों एवं विधान परिषद सदस्यों को राजनीतिक रूप से बंदी बना दिया गया है। ये सदस्य अभी से 12 फरवरी को फ्लोर टेस्ट तक पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को आवंटित सरकारी आवास में रहेंगे।

इससे प्रमाणित होता है कि विश्वासमत पेश होने से पहले ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जीत गए हैं। महागठबंधन की हार हो गई है। कुमार ने कहा कि राजद और उसके घटक दलों को अपने विधायकों पर भरोसा नहीं है। इसलिए उन्हें बंधक बना कर रखा गया है।

पंजाब की सभी लोकसभा सीटों पर AAP उतारेगी उम्मीदवार, अरविंद केजरीवाल ने किया ऐलान

विपक्षी गठबंधन INDIA को बड़ा झटका लगा है। दिल्ली मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर बड़ा ऐलान किया है।

विपक्षी गठबंधन INDIA को बड़ा झटका लगा है. दिल्ली मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर बड़ा ऐलान किया है. दरअसल शनिवार को राज्य की सियासी स्थिति को स्पष्ट करते हुए उन्होंने कहा कि, AAP पंजाब की सभी 13 लोकसभा सीटों और चंडीगढ़ की एक सीट पर चुनाव लड़ेगी. साथ ही उन्होंने ऐलान किया कि, आगामी 10-15 दिनों में पार्टी द्वारा इन सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा भी कर दी जाएगी।

इस दौरान केजरीवाल ने कहा कि, “दो साल पहले, आपने हमें आशीर्वाद दिया था. आपने (विधानसभा चुनाव में) हमें 117 में से 92 सीटें दीं, आपने पंजाब में इतिहास रचा. मैं आपके पास हाथ जोड़कर एक और आशीर्वाद मांगने आया हूं. लोकसभा चुनाव दो महीने में होंगे।

लोकसभा चुनाव के लिए पंजाब से 13 और चंडीगढ़ से एक – कुल 14 सीटें हैं. अगले 10-15 दिनों में AAP इन सभी 14 सीटों पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर देगी. आपको इन सभी 14 सीटों पर आम आदमी पार्टी को बहुमत के साथ परचम लहराना है।

बता दें कि अरविंद केजरीवाल ने पंजाब के खन्ना में एक सभा को संबोधित करते हुए यह घोषणा की है. वहीं अभी पिछले महीने ही पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा था कि, उनकी पार्टी पंजाब की सभी 13 सीटों पर चुनाव लड़ेगी।

‘हम गरीब जरूर लेकिन बेईमान नहीं.. पूरी मजबूती से HAM सरकार के साथ’ माले विधायकों से मुलाकात पर मांझी की सफाई

नई सरकार के फ्लोर टेस्ट से पहले बिहार की सियासत में हलचल तेज हो गई है। फ्लोर टेस्ट से पहले जीतन राम मांझी से माले विधायकों की मुलाकात के बाद यह चर्चा तेज हो गई थी कि जीतन राम मांझी लालू के जाल में फंसकर पलटी मार सकते हैं हालांकि तमाम तरह की कयासों के बीच जीतन राम मांझी ने अपनी सफाई दी है। मांझी ने कहा है कि वे गरीब जरूर हो सकते हैं लेकिन बेईमान नहीं है, वे और उनकी पार्टी पूरी मजबूती से सरकार के साथ है।

जीतन राम मांझी ने कहा कि हम किसी के चंगूल में नहीं फंसना चाहते हैं। हम जहां हैं हमारे चारो विधायक वहां हैं। हमारे दो विधायक जो बाहर हैं कल तक आ जाएंगे। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष मांझी भी कल शाम तक पटना पहुंच जाएंगे। शाम में हमने बैठक रखी है। हमने आज ही व्हिप जारी कर दिया है कि हमारे चारों विधायक एनडीए गठबंधन के पक्ष में वोट देंगे। हमारे सभी विधायक विधानसभा में हाजिर रहेंगे और सरकार के पक्ष में मतदान भी करेंगे। यह बात पूरी तरह से स्पष्ट है कहीं कोई बात नहीं है।

उन्होंने कहा कि लोगों के मिलने जुलने की बात रही तो मेरी 43-44 वर्ष की राजनीति हो गई है। बहुत लोग आते हैं मिलते रहते हैं उनको मना नहीं कर सकता। अगर उनसे मिलने मात्र से कोई संशय की बात होती है तो इसका मतलब है कि जीतन राम मांझी को किसी ने ठीक तरह से समझा नहीं है। उन्होंने कहा कि हम गरीब जरूर हो सकते हैं लेकिन बेईमान नहीं हो सकते हैं और अंत-अंत तक साथ देंगे। किसी का आना-जाना बहुत महत्व नहीं रखता है।

इसके साथ ही साथ जीतन राम मांझी ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा कि, “जो खेला होना था हो गया अब कुछ होने वाला नहीं है। मोदी जी के नेतृत्व में एनडीए मजबूत था है और रहेगा। वईसे फिर भी किसी को “खेला” खेलने का मन है तो विकास जी के दुकान पर जाकर खिलौना ले ले। वहां 30% का डिस्काउंट चल रहा है,सस्ता,मज़बूत एवं टिकाऊ खिलौना बेचतें हैं विकास बाबू।”

वोट ना भाट अंग्रेजी बाजा..जब रहेंगे तब हमही राजा, राजद ने नीतीश पर ली चुटकी, कहा..ये कर सकते हैं विधानसभा भंग

नीतीश सरकार को 12 फरवरी को विधानसभा में बहुमत साबित करना है। फ्लोर टेस्ट से पहले सियासी हलचल काफी तेज हो गई है। जेडीयू विधायकों की एकजुटता को देखने के लिए मंत्री श्रवण कुमार के आवास पर विधायकों को बुलाया गया था। लेकिन पांच मिनट में नीतीश कुमार बाहर निकल गये और कुछ विधायक भी भोज में शामिल नहीं हुए। जेडीयू विधायक दल की बैठक पर राजद के विधायक फतेह बहादूर सिंह ने चुटकी लेते हुए कहा कि ये तो ट्रेलर है अभी पूरी फिल्म बाकी है। जो 12 फरवरी को देखने को मिलेगा। वही राजद विधायक भाई वीरेंद्र ने कहा कि नीतीश कुमार अब विधानसभा को भंग करेंगे। इसलिए तमाम विधायकों से उन्होंने अपील की है कि वो किसी के झांसे में ना पड़े।

राजद विधायक भाई वीरेंद्र ने कहा कि हमारे पास बहुमत के आंकड़े हैं इसलिए झांसे में ना आए। RJD विधायक भाई वीरेंद्र ने बड़ा खुलासा किया है। कहा है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पास बहुमत नहीं है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अब विधानसभा को भंग करेंगे। भाई वीरेन्द्र ने पार्टी के विधायकों से अपील की है कि वो किसी झांसे में ना आएं। कोशिश 20 महीने पहले विधायकी खत्म करने की हो रही है। हमारे पास बहुमत के आंकड़े हैं।

भाई वीरेंद्र ने मीडिया के सवालों पर कहा कि राज को राज रहने दीजिए। राजद विधायक एकजुट है ये ना तो टूटने वाले हैं ना ही झूकने वाले है। जिसके साथ हैं उसके साथ जीने मरने को तैयार है। भाई वीरेंद्र ने एनडीए का मतलब जुमलेबाज पार्टी बताया। वही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर चुटकी लेते हुए कहा कि वोट ना भाट अंग्रेजी बाजा जब रहेंगे तो हमही राजा..उन्होंने कहा कि सदन को भंग करके नीतीश कुमार विधानसभा चुनाव फिर से कराना चाहते हैं। सभी दल के माननीय विधायकों से उन्होंने आग्रह किया कि इनके मनसूबे पर पानी फेरे। क्योंकि 20 महीना समय अभी बचा हुआ है। नीतीश खुद विधान परिषद में जाएंगे। सभी विधायकों से कहना चाहेंगे कि इस पर विचार होना चाहिए और संज्ञान लेना चाहिए।

 

बिहार में फ्लोर टेस्ट से पहले होने वाला है बड़ा खेला? जदयू के भोज में गायब हुए विधायक

बिहार में एकबार फिर से सियासी हलचल तेज है। वजह ये है कि सीएम नीतीश कुमार को 12 फरवरी को बहुमत साबित करना है और फ्लोर टेस्ट से पहले एनडीए और महागठबंधन, दोनों की तरफ से अपने-अपने विधायकों को एकजुट रखने की कोशिश जारी है। जेडीयू की तरफ से पूर्व मंत्री श्रवण कुमार के आवास पर फ्लोर टेस्ट से ठीक एक दिन पहले भोज का आयोजन किया गया था जिसमें सीएम नीतीश के साथ ही जदयू के विधायक पहुंचे थे। वहीं दूसरी तरफ अपने विधायकों को एकजुट रखने के लिए दोपहर 3 बजे राजद ने भी अपने विधायकों को राबड़ी देवी के आवास पर बुलाया। कांग्रेस ने तो पहले ही अपने विधायकों को हैदराबाद रवाना कर दिया था।

जानकारी के मुताबिक जदयू ने कल यानी 12 फरवरी को भी मंत्री विजय चौधरी के आवास पर विधायकों की बैठक हुलाई है, हालांकि सभी दलों की तरफ से दूसरे दलों मे टूट होने और अपनी पार्टी के विधायकों के एकजुट होने का दावा किया जा रहा है लेकिन ये तो प्लोर टेस्ट के बाद ही पता चलेगा कि पलटासन किन-किन पार्टियों में हुआ है।

जदयू का दावा-नीतीश सफल होंगे

जदयू अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने कहा है कि 12 फरवरी को सीएम नीतीश कुमार बिहार विधानसभा में शक्ति परीक्षण करेंगे। बिहार के सीएम नीतीश कुमार के नेतृत्व में सरकार बनी है, यह विपक्ष को यह समझना चाहिए। वे सीधे हमारे नेताओं और हमारी पार्टी से नहीं लड़ सकते। हम उन्हें इसका करारा जवाब देंगे। हम सभी एनडीए के साथ हैं।”

नहीं पहुंचे जदयू के 6 विधायक, मचा है हड़कंप

श्रवण कुमार के यहां आयोजित भोज में नीतीश कुमार शामिल जरूर हुए लेकिन पांच मिनट में ही निकल गए। मीडिया के सवालों पर नीतीश ने कुछ नहीं कहा, बस, मुस्कुराते हुए निकल गए। वहीं सूत्रों के मुताबिक नीतीश कुमार छह विधायकों को भोज में नहीं देखकर नाराज हो गए थे। इन छह विधायकों के नाम हैं-डॉक्टर संजीव, गूंजेश्वर शाह, बीमा भारती, शालिनी मिश्रा और सुदर्शन कुमार। कहा जा रहा है कि कुछ विधायक बीमार हो गए हैं और कुछ पारिवारिक कारणों से भोज में नहीं आए हैं। वहीं, विधायकों के भोज में नहीं आने से सियासी गलियारे में हड़कंप मचा हुआ है।

लोकसभा में गरजे गृह मंत्री अमित शाह, 22 जनवरी को बताया ऐतिहासिक दिन, जानें क्या कहा

शनिवार को राम मंदिर पर लोकसभा में धन्यवाद प्रस्ताव लाया गया। इस दौरान अपने संबोधन में अमित शाह ने कहा कि लोकसभा चुनाव से पहले देश में CAA का नोटिफिकेशन जारी होगा। उन्होंने कहा कि मैं साफ कर देना चाहता हूं कि इससे किसी भी व्यक्ति की नागरिकता नहीं छीनी जाएगी। इसका उद्देश्य केवल धार्मिक उत्पीड़न का सामना कर रहे पाकिस्तानी, अफगानिस्तानी और बांग्लादेशी अल्पसंख्यकों को नागरिकता देना है। राम मंदिर पर धन्यवाद प्रस्ताव के दौरान उन्होंने कहा कि 22 जनवरी आने वाले वर्षों के लिए ऐतिहासिक दिन होगा। यह वह दिन था, जिसने सभी रामभक्तों की आशाओं और आकांक्षाओं को पूरा किया।

राम मंदिर पर क्या बोले अमित शाह

गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, “22 जनवरी का दिन महान भारत की यात्रा की शुरुआत का दिन है। ये दिन मां भारती विश्व गुरु के मार्ग पर ले जाने को प्रशस्त करने वाला दिन है। इस देश की कल्पना राम और रामचरितमानस के बिना नहीं की जा सकती। राम का चरित्र और राम इस देश के जनमानस का प्राण है। उन्होंने कहा कि रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से पूर्व पीएम नरेंद्र मोदी ने हर नियम का पालन किया। 11 दिन तक प्रधानमंत्री शय्या पर नहीं सोए। उन्होंने कहा कि राम मंदिर आंदोलन से अनभिज्ञ होकर कोई भी इस देश के इतिहास को पढ़ ही नहीं सकता।

पीएम मोदी 11 दिनों तक शय्या पर नहीं सोए

अमित शाह ने कहा कि 1528 से हर पीढ़ी ने इस आंदोलन को किसी न किसी रूप में देखा है। ये मामला लंबे समय तक अटका रहा, भटका रहा। मोदी जी के समय में ही इस स्वप्न को सिद्ध होना था और आज देश ये सिद्ध होता देख रहा है। पीएम मोदी जनता के प्रतिनिधि हैं। ऐसे में रामजन्मभूमि न्यास ने उन्हें आमंत्रित किया शिलान्यास के लिए। ऐसे में पीएम मोदी के आचरण को देखना चाहिए। पीएम मोदी का आचरण दुनिया के लोगों को प्रेरणा देगा। मोदी जी को जब मौका मिला तो उन्होंने रामनंदी समुदाय और वैष्णव संप्रदाय के लोगों से पूछा। 11 दिनों तक केवल पीएम मोदी ने नारियल पानी के साथ उपवास किया। 11 दिन पूरे समय राममय और रामभक्ति में बसे रहना। पीएम मोदी ने इन सभी नियमों का पालन किया।

Chrome करते हैं इस्तेमाल तो तुरंत कर लें अपडेट, सरकार ने जारी किया अलर्ट

अगर आप मोबाइल, लैपटॉप या फिर डेस्कटॉप में Google Chrome का इस्तेमाल करते हैं तो आपके लिए यह खबर काम की होने वाली है। अगर आप ऑनलाइन काम करते हैं तो आपको अब अलर्ट होने की जरूरत है। खुद सरकार की तरफ से इसे लेकर अलर्ट जारी किया गया है। सरकार की सुरक्षा एजेंसी CERT-In की तरफ से  Google Chrome OS इस्तेमाल करने वाले यूजर्स को चेतावनी जारी की गई है। अगर आप भी क्रोम का इस्तेमाल करते हैं तो सावधान हो जाइए।

दरअसल कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पॉस टीम की तरफ से क्रोम ब्राउजर को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। एजेंसी ने इस सर्च इंजन के एक वर्जन में कुछ खामियां पाई हैं। ब्राउजर की ये ऐसी कमियां हैं जिससे यूजर्स के पर्सनल डेटा और प्राइवेसी को लेकर बड़ा खतरा हो सकता है। आइए आपको इस सरकारी चेतावनी के बारे में डिटेल से बताते हैं।

CERT-In की तरफ से कहा गया है कि स्मार्टफोन या फिर लैपटॉप यूजर्स को अपने ब्राउजर को 114.0.5735.350 या नए वर्जन तुरंत अपडेट कर लेना चाहिए। CERT-In के मुताबिक इन कमियों का फायदा उठाकर स्कैमर्स या फिर हैकर्स आपका पर्सनल डाटा चुरा सकते हैं। अगर आप अपने डाटा को सेफ रखना चाहते हैं तो इसे तुरंत अपडेट कर लें। सिर्फ डेटा की चोरी ही नहीं बल्कि हैकर्स आपके सिस्टम में गलत कोड भी डाल सकते हैं।

इस तरह से गूगल क्रोम अपडेट करें

  1. अपडेट करने के लिए सबसे पहले अपने फोन या फिर लैपटॉप पर गूगल क्रोम को ओपन करें।
  2. अब स्क्रीन के टॉप राइट कॉर्नर में बने तीन डॉट्स पर क्लिक करें।
  3. अब एक स्मॉल विंडो ओपन होगी इसमें आपको हेल्प का ऑप्शन मिलेगा इसमें गूगल क्रोम को सेलेक्ट कर लें।
  4. नेक्स्ट स्टेप में आपको यहां पर लेटेस्ट अपडेट या फिर अपडेट अवेलवल दिखाई देगा। इसे इंस्टाल कर लें।
  5. इंस्टालेशन के बाद आपको क्रोम ब्राउजर आटोमैटिकली अपडेट हो जाएगा।

लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, राज्यसभा सांसद ही बनेंगे

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आगामी लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे। सूत्रों ने ये दावा किया कि वह फिर से राज्यसभा सांसद ही बनेंगे। बताया जा रहा है कि जेपी नड्डा को राज्यसभा के अगला टर्म के लिए उत्तर प्रदेश से भेजा जा सकता है। दरअसल, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के तौर पर नड्डा के ऊपर चुनाव लड़वाने की बहुत बड़ी जिम्मेदारी है, इसलिए वह लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे। बता दें कि बीजेपी के के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा हाल ही में राज्यसभा से रिटायर हुए हैं।

निर्मला और जयशंकर भी नहीं लड़ेंगे लोकसभा चुनाव

इतना ही नहीं सूत्रों ने ये भी दावा किया है कि वर्तमान वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और विदेश मंत्री जयशंकर की भी 2024 का लोकसभा चुनाव लड़ने की संभावनाएं नहीं हैं। ये दोनों ही नेता राज्यसभा सांसद हैं। बता दें कि निर्मला सीतारमण और एस जयशंकर का कार्यकाल अभी 3 साल से ज्यादा का बचा है, लिहाजा इन्हें लोकसभा चुनाव लड़ने से छूट मिल सकती है। इसके अलावा धर्मेन्द्र प्रधान, भूपेंद्र यादव और मुरलीधरन लोकसभा चुनाव लड़ेंगे।

कई मंत्रियों को चुनाव में उतारेगी बीजेपी 

ऐसा माना जा रहा है कि नड्डा के अपने गृह राज्य हिमाचल प्रदेश से राज्यसभा जाने की उम्मीद कम ही है क्योंकि हिमाचल में कांग्रेस की सरकार है और वहां बीजेपी के विधायकों की संख्याबल कम है। लिहाजा जेपी नड्डा के उत्तर प्रदेश से राज्यसभा जाने की संभावनाएं ज्यादा हैं। सूत्रों ने ये भी बताया कि धर्मेन्द्र प्रधान, भूपेंद्र यादव और मुरलीधरन जैसे केद्रीय मंत्रियों को बीजेपी चुनावी रण में उतार सकती है।

नड्डा समेत कई मंत्री राज्यसभा से रिटायर

बता दें कि चुनाव आयोग ने हाल ही में 27 फरवरी को 56 राज्यसभा सीटों के लिए चुनाव की अधिसूचना जारी की है। इस कार्यकाल में रिटायर होने वाले सांसदों की लिस्ट में जेपी नड्डा, मनमोहन सिंह समेत 9 अन्य केंद्रीय मंत्री शामिल हैं। इनमें रेल मंत्री अश्वणी वैष्णव, शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव और स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया भी शामिल हैं।