Category Archives: Cricket

पहले T20 मैच के बाद शिवम दुबे बोले- मुझे पता है कि मैं किस तरह की बल्लेबाजी करता हूं

भारतीय टीम ने अफगानिस्तान के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज के पहले मुकाबले में 6 विकेट से बड़ी जीत दर्ज की। इस मैच में टीम इंडिया की प्लेइंग 11 का हिस्सा ऑलराउंडर शिवम दुबे ने अपने ऑलराउंड खेल से सभी को काफी प्रभावित किया। मैच में 1 विकेट लेने के साथ शिवम दुबे ने बल्ले से 60 रनों की नाबाद पारी भी खेली और टीम को जीत दिलाकर वापस लौटे। भारतीय टीम को इस मुकाबले में 159 रनों का लक्ष्य मिला था जिसे उन्होंने शिवम दुबे की शानदार पारी के दम पर 17.3 ओवरों में ही हासिल कर लिया।

मुझे पता है कि मैं किस तरह से बल्लेबाजी करता हूं

शिवम दुबे को इस मुकाबले में उनके ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड भी दिया गया, जिसके बाद उन्होंने अपने बयान में कहा कि यहां सच में काफी ठंड है, मुझे इस मैदान पर खेलने में मजा आती है। लंबे समय के बाद खेलते हुए और चौथे नंब पर बल्लेबाजी करते हुए शुरू में मुझपर थोड़ा दबाव जरूर था। मेरे मन में सिर्फ एक ही बात चल रही थी कि मुझे अपना खेल खेलना है। पहली 2-3 गेंदों पर थोड़ा दबाव महसूस होता है लेकिन उसके बाद मैं सिर्फ गेंद पर ध्यान लगाता हूं और अधिक कुछ नहीं सोचता हूं। टी20 में मुझे पता है कि मैं किस तरह से बल्लेबाजी करता हूं, जिसमें मुझे पता है कि मैं बड़े-बड़े छक्के मारता हूं इसलिए मैं कभी भी तेजी के साथ रन बना सकता हूं। गेंदबाजी में आज मुझे मौका मिला और जिस तरह से मैं गेंदबाजी करना चाहता था वैसा करने में कामयाब हो सका।

भारत के लिए इस मामले में बने शिवम 7वें खिलाड़ी

अफगानिस्तान के खिलाफ इस मुकाबले में गेंद और बल्ले से कमाल दिखाने के साथ शिवम दुबे एक खास क्लब का भी हिस्सा बन गए हैं, जिसमें वह भारत के ऐसे 7वें खिलाड़ी बन गए हैं जिन्होंने एक टी20 इंटरनेशनल मुकाबले में 50 से अधिक रन बनाने के साथ 1 विकेट भी हासिल किया है। शिवम ने अब तक 19 टी20 मैचों में 35.33 के औसत से 212 रन बनाए हैं, जिसमें 2 अर्धशतकीय पारियां भी शामिल हैं। इसके अलावा गेंद से उन्होंने 7 विकेट भी हासिल किए हैं।

Live मैच से पहले अचानक मैदान पर उतरा हेलीकॉप्टर, दिग्गज बल्लेबाज डेविड वार्नर ने ली ग्रैंड एंट्री

बिग बैश लीग 2023-24 में सीजन का 34वां मुकाबला सिडनी थंडर और सिडनी सिक्सर्स टीम के बीच में खेला जाएगा। इस मैच में खेलने के लिए सिडनी थंडर टीम का हिस्सा डेविड वॉर्नर मैच शुरू होने से ठीक पहले हेलीकॉप्टर से सिडनी ग्राउंड पर सीधे उतरे। क्रिकेट में अब तक किसी मैच से ठीक पहले मैदान पर इस तरह से किसी भी खिलाड़ी ने इतनी ग्रैंड एंट्री नहीं की थी, लेकिन वॉर्नर ने ऐसा करते हुए सभी के लिए एक नया चलन जरूर सेट किया है। वॉर्नर का इस तरह से एंट्री लेने के पीछे सबसे बड़ा कारण उनके भाई की शादी थी, जिसमें शामिल होने के ठीक बाद वह इस मुकाबले में खेलने के लिए हेलीकॉप्टर से वहां से रवाना हुए ताकि मैच शुरू होने से पहले स्टेडियम पहुंच सके।

वीडियो देख आप भी जाएंगे चौंक

बीबीएल के आधिकारिक पेज पर डेविड वॉर्नर की हेलीकॉप्टर से मैदान पर एंट्री का वीडियो पोस्ट किया गया है। इसमें उनकी एंट्री काफी शानदार तरीके से देखने को मिली है। वहीं वॉर्नर ने मैदान पर उतरने के बाद चैनल 7 को दिए अपने बयान में कहा कि ये राइड काफी अच्छी थी। सिडनी को ऊपर से देखने का अलग ही आनंद है, ये काफी शानदार थी। वहीं जब वॉर्नर से संन्यास को लेकर पूछा गया तो उन्होंने कहा कि पिछले हफ्ते मेरे लिए इस मैदान पर काफी स्पेशल पल था। मैंने पहले भी कहा है कि टीम के लिए पिछले 18 महीने काफी शानदार रहे जिसमें हमने वर्ल्ड कप, टेस्ट चैंपियनशिप को अपने नाम किया। अभी भी 2 टेस्ट मैच खेले जानें है लेकिन मुझे इसको लेकर अब अधिक चिंता नहीं है।

ऐसा रहा डेविड वॉर्नर का टेस्ट और वनडे करियर

डेविड वॉर्नर ने पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरीज के शुरू होने के बाद सिडनी में खेले जाने वाले तीसरे मुकाबले से ठीक पहले टेस्ट के साथ वनडे फॉर्मेट से भी अपने संन्यास का ऐलान कर दिया था। वह अब टी20 फॉर्मेट में खेलने पर अधिक ध्यान लगाना चाहते हैं। वहीं वॉर्नर के टेस्ट करियर को देखा जाए तो उन्होंने 112 टेस्ट में 8786 रन जबकि 161 वनडे मैचों में 6932 रन बनाए हैं। इस दौरान वॉर्नर के बल्ले से टेस्ट में 26 जबकि वनडे में 22 शतक देखने को मिले हैं।

दिग्गज क्रिकेटर विराट कोहली ने पहले टी20 मैच से लिया ब्रेक, सामने आयी वजह

बेटी वामिका के जन्मदिन को लेकर दिग्गज क्रिकेटर विराट कोहली ने पहले टी20 मैच से ब्रेक ले लिया। विराट कोहली की बेटी आज 3 साल की हो गई। वैसे अफगानिस्तान के खिलाफ होने वाले मैच से पहले ही टीम इंडिया के कोच राहुल द्रविड़ ने साफ कर दिया था कि विराट कोहली अपने निजी कारणों के चलते पहले मैच में नहीं खेलेंगे।

दरअसल विराट कोहली की बेटी वामिका का आज जन्मदिन है, इसलिये पापा विराट मैच छोड़ बेटी के साथ ही रहना चाहते थे। बेटी के र्थडे बर्थडे के चलते विराट कोहली ने पहले टी20 मैच से ब्रेक लिया है।

दिग्गज क्रिकेटर विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ने साल 2017 में शादी हुई। 11 जनवरी 2021 को वामिका कोहली का जन्म हुआ। विराट और अनुष्का बेटी वामिका का चेहरा सोशल मीडिया में नहीं दिखाना चाहते है।

उन्होंने बेटी के जन्म के बाद ही मीडिया से भी आग्रह किया था कि वो उनकी बेटी का चेहरा ना दिखाये। ये दोनों बेटी की तस्वीर तो सोशल मीडिया पर शेयर करते हैं लेकिन इन तस्वीरों में कभी भी वामिका का चेहरा दिखाई नहीं देता है। संभावना है कि 14 जनवरी को इंदौर में होने वाले दूसरे टी20 मैच से पहले विराट कोहली टीम इंडिया के साथ जुड़े जायेंगे।

रोहित शर्मा के साथ शुभमन ने किया ‘धोखा’, फिर फूटा कप्तान का गुस्सा, युवा खिलाड़ी पर भड़के

टीम इंडिया के लिए टी20 क्रिकेट में 14 महीनों के बाद लौट रहे रोहित शर्मा की वापसी किसी बुरे सपने से कम नहीं रही. मोहाली में अफगानिस्तान के खिलाफ पहले टी20 मैच में कप्तान रोहित शर्मा को अपने ही जूनियर और ओपनिंग पार्टनर शुभमन गिल की बचकानी गलती का खामियाजा अपना विकेट गंवाकर भुगतना पड़ा. शुभमन की गलती इतनी बड़ी थी कि सबके सामने खुलेआम रोहित ने युवा बल्लेबाज को जमकर डांट लगाई और गाली भी दी.

मोहाली में सीरीज के पहले मैच में अफगानिस्तान ने टीम इंडिया के सामने 159 रनों का लक्ष्य रखा था. टीम इंडिया के लिए ओपनिंग जोड़ी के रूप में रोहित शर्मा और शुभमन गिल क्रीज पर उतरे थे. वैसे तो इस मैच में यशस्वी जायसवाल को ओपनिंग करनी थी, जिसका ऐलान एक दिन पहले कोच राहुल द्रविड़ ने भी किया था लेकिन ग्रोइन इंजरी के कारण वो इस मैच में नहीं खेल सके और गिल को ओपनिंग का मौका मिला.

रोहित की वापसी हुई खराब

हालांकि, भारतीय पारी की दूसरी गेंद पर ही गिल ने ऐसी गलती की, जिसने वो सपने में भी नहीं भूल पाएंगे. ये ऐसी गलती थी, जिसमें गिल पर स्वार्थी होने के आरोप लगने लगे. असल में पारी की दूसरी गेंद पर रोहित शर्मा ने आगे बढ़कर मिड ऑफ की ओर शॉट खेला और रन के लिए दौड़ पड़े. मि़ड ऑफ के फील्डर ने जबरदस्त डाइव लगाकर गेंद को रोक लिया. अब रोहित तो रन के लिए दौड़ गए लेकिन गिल गेंद को ही देखते रहे और 2 कदम बाहर निकलने के बाद क्रीज पर लौट आए.

रोहित रन के लिए चिल्लाते रह गए लेकिन गिल हिले नहीं. नतीजा ये हुआ कि रोहित वापस अपनी क्रीज पर नहीं लौट सकते थे और रन आउट हो गए. बस फिर क्या था, वहीं सबके सामने शुभमन पर रोहित का गुस्सा फूट पड़ा और वो उन्हें सुनाते रहे. गिल ने समझाने की कोशिश भी की लेकिन रोहित उन्हें गाली देकर चले गए. इस तरह कप्तान रोहित की वापसी सिर्फ 2 गेंदों में बिना किसी रन के खत्म हो गई.

गिल ने की बचकानी गलती

जाहिर तौर पर यहां पर पूरी गलती शुभमन गिल की थी क्योंकि रन का कॉल रोहित का था और वो ‘डेंजर एंड’ यानी जिस तरह रन आउट का खतरा था, उस तरफ दौड़ रहे थे. गिल पूरे वक्त गेंद देखते रहे जो कि बड़ी गलती थी क्योंकि कॉल रोहित का था. फील्डर के गेंद फेंकने से पहले ही रोहित क्रीज पर पहुंच चुके थे और गिल भी दूसरे एंड पर पहुंच सकते थे. इतना ही नहीं, गिल ने अपनी गलती के बावजूद कप्तान के लिए अपना विकेट कुर्बान नहीं किया, जिसने रोहित को और गुस्सा दिलाया. सिर्फ इतना ही नहीं, इसके बाद गिल भी ज्यादा देर क्रीज पर नहीं टिक सके और 12 गेंदों में 23 रन बनाकर आउट हो गए.

भारत ने जीता टॉस, अफगानिस्तान पहले करेगा बल्लेबाजी, दोनों की प्लेइंग11

भारत और अफगानिस्तान के बीच पहला टी20 मैच आज खेला जा रहा है।दोनों टीमें मोहाली के आईएस बिंद्रा पीसीए स्टेडियम में आमने-सामने है।

भारत और अफगानिस्तान के बीच पहला टी20 मैच आज (11 जनवरी) मोहाली के आईएस बिंद्रा पीसीए स्टेडियम में खेला जा रहा है. टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. अब अफगानिस्तान की टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरेगी. टीम इंडिया के युवा खिलाड़ी यस्शवी जायसवाल पहले टी20 नहीं खेल रहे हैं. भारतीय कप्तान रोहित ने बताया कि यशस्वी जायसवाल को ब्रेक दिया गया है. वहीं संजू सैमसन को भी प्लेइंग11 में जगह नहीं मिली है. उनकी जगह जितेश शर्मा को प्लेइंग11 में शामिल किया गया है।

भारत की प्लेइंग इलेवन –

रोहित शर्मा, शुभमन गिल, तिलक वर्मा, शिवम दुबे, जितेश शर्मा, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह और मुकेश कुमार।

अफगानिस्तान की प्लेइंग11-

रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), इब्राहिम जादरान (कप्तान), रहमत शाह, अजमतुल्लाह उमरजई, मोहम्मद नबी, नजीबुल्लाह जादरान, करीम जनत, गुलबदीन नैब, फजलहक फारूकी, नवीन-उल-हक, मुजीब उर रहमान।

टीम इंडिया के लिए बेहद खास होने वाली अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज

यह सीरीज दोनों टीमों के लिए बेहद अहम होने वाली है, खासकर टीम इंडिया के लिए. दरअसल इसी साल जून में खेले जाने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2024 से पहले टीम इंडिया की यह आखिरी टी20 सीरीज है. हालांकि बीसीसीआई ने साफ कर दिया है कि आईपीएल 2024 में खिलाड़ियों के प्रदर्शन के आधार पर T20 World Cup 2024 के लिए टीम इंडिया का सेलेक्शन होगा. अफगानिस्तान के खिलाफ इस सीरीज के जरिए रोहित शर्मा और विराट कोहली की टी20 क्रिकेट में वापसी के साथ ही यह तय हो गया है कि दोनों दिग्गज खिलाड़ी टीम इंडिया के लिए टी20 वर्ल्ड कप खेलते नजर आएंगे।

 

 

राहुल द्रविड़ का वो बेमिसाल रिकॉर्ड जो आज भी है कायम, जानें क्यों पड़ा था ‘द वॉल’ नाम

‘द वॉल’ के नाम से मशहूर राहुल द्रविड़ का आज जन्मदिन है। उन्होंने तकरीबन 12 साल पहले इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कर दिया था, लेकिन इस दिग्गज खिलाड़ी के कई ऐसे रिकॉर्ड्स हैं, जो अब तक कोई तोड़ नहीं सका।

भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ आज अपना 51वां बर्थडे मना रहे हैं. वहीं टीम इंडिया को आज अफगानिस्तान के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला भी खेलना है. ऐसे में भारतीय टीम के खिलाड़ी इस मैच को जीतकर राहुल द्रविड़ को उनका बर्थडे गिफ्ट देना चाहेंगे. राहुल द्रविड़ अपने वक्त के दुनिया के सबसे बेहतरीन बल्लेबाजों में एक रहे हैं. ‘द वॉल’ के नाम से मशहूर राहुल द्रविड़ तकरीबन 12 साल पहले इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह चुके हैं, लेकिन इस दिग्गज खिलाड़ी के कई ऐसे रिकॉर्ड्स हैं, जो अब तक 2 दशक बाद भी नहीं टूटे हैं।

राहुल द्रविड़ के नाम दर्ज हैं कई बड़े रिकॉर्ड्स

राहुल द्रविड़ दुनिया के बेहतरीन खिलाड़ियों में से एक थे. वह टीम इंडिया के ऐसे बल्लेबाज हैं जिन्होंने सभी 10 देश जो टेस्ट क्रिकेट खेलते हैं वहां शतक जड़े हैं. Rahul Dravid ने इंग्लैंड, वेस्टइंडीज़, न्यूज़ीलैंड, ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका, ज़िम्बाब्वे, पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश और भारतीय सरजमीं पर शतक लगाने का कीर्तिमान हासिल किया है. इसके अलावा राहुल द्रविड़ ने टेस्ट क्रिकेट में नंबर-3 पर बल्लेबाजी करते हुए 10 हजार से ज्यादा रन बनाए हैं. इस नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए द्रविड़ ने 28 शतक जड़े हैं. इसके अलावा 50 बार पचास रनों का आंकड़ा पार किया।

तो इसलिए पड़ा था ‘द वॉल’ नाम

टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा गेंद खेलने का रिकॉर्ड राहुल द्रविड़ के नाम दर्ज है. द्रविड़ ने अपने टेस्ट करियर में 31,258 गेंदों का सामना किया है. वहीं, भारत के लिए सचिन तेंदुलकर 29,437 गेंदों के साथ दूसरे नंबर पर हैं. साउथ अफ्रीकी दिग्गज जैक कैलिस 28,903 गेंदों के साथ तीसरे नंबर पर है. साथ ही राहुल द्रविड़ ऑस्ट्रेलिया के प्रतिष्ठित ब्रैडमैन ओरेशन सम्मान पाने वाले इकलौते गैर-ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी हैं।

जब राहुल द्रविड़ ने 41वीं गेंद पर बनाया पहला रन

राहुल द्रविड़ को यू ही भारत का ‘द वॉल’ नहीं कहा जाता है. साल 2007-8 में खेले गए मेलबर्न टेस्ट में राहुल द्रविड़ ने 41वीं गेंद पर अपना पहला रन बनाया था. जिसके बाद फैंस ने ऐसे तालिया बजाई, जैसे उन्होंने शतक पूरा कर लिया हो. राहुल द्रविड़ ने भी बैट उठाकर फैंस का शुक्रिया अदा किया. साथ एक और रिकॉर्ड राहुल द्रविड़ के नाम दर्ज है. दरअसल, राहुल द्रविड़ ने 173 इनिंग बिना जीरो पर आउट हुए खेली है. द्रविड़ के इस 20 पुराने विराट रिकॉर्ड को अब वर्ल्ड क्रिकेट का कोई भी खिलाड़ी तोड़ने में कामयाब नहीं हो सका है।

साउथ अफ्रीकी सरजमीं पर टेस्ट जीतने वाले पहले कप्तान बने राहुल द्रविड़

साउथ अफ्रीकी सरजमीं पर टीम इंडिया ने साल 2006 में पहली बार टेस्ट मैच जीता. उस वक्त टीम इंडिया की कमान राहुल द्रविड़ के हाथ में थी. इसके बाद राहुल द्रविड़ की कप्तानी में टीम इंडिया साल 2007 में 21 साल बाद इंग्लैंड की सरजमीं पर टेस्ट सीरीज जीती. इससे पहले इंग्लैंड में कपिल देव की कप्तानी में भारतीय टीम ने साल 1986 में टेस्ट सीरीज जीती थी।

मोहाली में ठंड से टीम इंडिया की हालत खराब, शुभमन, रिंकू और अक्षर परेशान

सोशल मीडिया पर टीम इंडिया के खिलाड़ियों की वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।इस वीडियो में अक्षर पटेल के अलावा शुभमन गिल और रिंकू सिंह जैसे खिलाड़ी नजर आ रहे हैं।टीम इंडिया के खिलाड़ी मोहाली में कितनी ठंड है उसके बारे में बता रहे हैं।

भारत और अफगानिस्तान के बीच आज मोहाली में 3 टी20 मैचों की सीरीज का पहला टी20 खेला जाएगा. लेकिन इसी बीच टीम इंडिया के खिलाड़ी मोहाली में ठंड में ठिठुरते नजर आ रहे हैं. दरअसल बीसीसीआई ने अपने आफिसियल एक्स पर एक वीडियो शेयर किया है. जिसमें टीम इंडिया के खिलाड़ियों की हालत ठंड से खराब है. इस वीडियो में अक्षर पटेल के अलावा शुभमन गिल और रिंकू सिंह और अर्शदीप सिंह जैसे खिलाड़ी मोहाली की ठंड के बारे में बातें कर रहे हैं।

‘अरे काफी गर्मी है, इतनी कि टी-शर्ट में घूम रहा हूं…’

इस वीडियो की शुरुआत में अक्षर पटेल कहते हैं कि अरे भाउ, देखना कितना डिग्री है? फिर उनके पास का एक शख्स फोन देखता है और कहा कहता है कि 12 डिग्री है. फिर अक्षर पटेल जवाब देते हैं कि अरे 12… लग तो 6 डिग्री रहा है. वहीं, इसके बाद टीम इंडिया के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह कहते हैं कि अरे काफी गर्मी है, इतनी कि टी-शर्ट में घूम रहा हूं, अगर थोड़ी ठंड होती तो अच्छा लगता. फिर शुभमन गिल कहते हैं कि बहुत ठंड है, मुझे लग रहा है कि शायद 7 डिग्री के आसपास. रिंकू सिंह कह रहे हैं कि अरे बहुत ठंड है, मैं तो डोमेस्टिक का मैच खेलकर केरला से आया हूं वहां गर्मी थी, लेकिन यहां काफी ठंड है. तिलक वर्मा कह रहे हैं कि हल्का-हल्का ठंड है, लेकिन हमलोग तैयार होकर आए हैं।

भारत बनाम अफगानिस्तान (IND vs AFG ) पहला टी20 वेदर रिपोर्ट

भारत और अफगानिस्तान पहले टी20 मैच के दौरान शाम में अच्छी खासी ठंड रहेगी. हालांकि 11 जनवरी को मोहाली का मौसम बिल्कुल साफ रहेगा. दिन का अधिकतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस रहेगा जबकि न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है. इस मुकाबले में बारिश की कोई संभावना नही है. ऐसे में फैंस इस मैच का पूरा मजा उठा सकेंगे, लेकिन ओस का प्रभाव बहुत ज्यादा रहेगा. ऐसे में टॉस बहुत महत्वपूर्ण भूमिका अदा करेगा।

‘वह एक पैर से भी फिट हैं तो मिले मौका…,’ T20 World Cup 2024 में ऋषभ पंत को खेलते देखना चाहते हैं सुनील गावस्कर

सुनील गावस्कर ने कहा है कि वह टी20 वर्ल्ड कप 2024 में ऋषभ पंत को टीम इंडिया के स्क्वाड में देखना चाहते हैं।उन्होंने कहा कि अगर मैं चयनकर्ता हूं तो ऋषभ पंत का नाम सबसे पहले रखूंगा।

टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) का 2 जून से आगाज हो रहा है. इस बार वेस्टइंडीज और अमेरिका की सरजमीं पर टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन होना है, लेकिन टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत के खेलने पर सवाल बना हुआ है. ऐसा माना जा रहा है कि इस टूर्नामेंट में भी पंत का खेलना मुश्किल है. बहरहाल, ऋषभ पंत के टी20 वर्ल्ड कप में खेलने पर पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर ने बड़ा बयान दिया है. पूर्व दिग्गज का मानना है कि टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया के स्क्वॉड में विकेटकीपर के तौर पर ऋषभ पंत को जगह मिलना चाहिए।

क्यों टीम इंडिया के लिए अहम हैं ऋषभ पंत?

सुनील गावस्कर चाहते हैं कि टी20 वर्ल्ड कप 2024 में ऋषभ पंत टीम इंडिया का हिस्सा बने. उन्होंने कहा कि मैं भी केएल राहुल को बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज देख रहा हूं. लेकिन मैं उससे पहले एक बात कहना चाहता हूं कि अगर ऋषभ पंत अपने एक पैर से भी फिट हैं तो उसे टीम में आना चाहिए, क्योंकि वह हर फॉर्मेट में गेम चेंजर है. अगर मैं सेलेक्टर हूं तो उसका नाम सबसे पहले रखूंगा, ये अच्छा होगा और साथ ही संतुलन बनेगा. दिग्गज ने आगे कहा कि अगर ऋषभ पंत टीम का हिस्सा होते हैं तो आपके पास विकल्प होगा कि आप बतौर ओपनर या मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज के तौर पर इस्तेमाल कर सकते हैं।

‘आपके पास विकेटकीपिंग में उतना कौशल नहीं है लेकिन

भारतीय दिग्गज ने आगे कहा कि टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) टीम सेलेक्शन के लिए भारतीय खिलाड़ियों के बीच अच्छी जंग देखने को मिलने वाली है. है. बतौर विकेटकीपर सभी 3 खिलाड़ी अच्छे हैं. हमने जितेश शर्मा को देखा है, वह काफी अच्छे स्ट्राइकर हैं और फिनिशर की भी भूमिका अदा करते हैं. उन्होंने कहा कि टी20 फॉर्मेट में आमतौर पर विकेटकीपर पीछे रहते हैं, ऐसा बहुत कम होता है कि स्टंप के करीब होते हैं. इसलिए भले ही विकेटकीपिंग अच्छे से नहीं कर पाएंगे, लेकिन लेकिन बल्लेबाजी और फॉर्म है तो टीम में वापस टीम में आ सकते हैं।

 

भारत-अफगानिस्तान T20 मैच Free में कैसे देखें ? आपके पास हैं इतने ऑप्शन, जानें सभी तरीका

भारत और अफगानिस्तान के बीच तीन टी20 मैचों की सीरीज का पहला मैच आज (11 जनवरी) मोहाली के आईएस बिंद्रा पीसीए स्टेडियम में खेला जाएगा। टी20 वर्ल्ड कप 2024 से पहले ये टीम इंडिया की ये आखिरी टी20 सीरीज है। इस सीरीज का मचा क्रिकेट फैंस फ्री में भी उठा सकते हैं।

फ्री में कैसे देखें भारत-अफगानिस्तान टी20 मैच?

भारत और अफगानिस्तान के बीच तीनों टी20 मैच भारतीय समयानुयार शाम 7:00 बजे से खेले जाएंगे। इन मैचों का लाइव टेलीकास्ट स्पोर्ट्स 18 नेटवर्क पर किया जाएगा। लेकिन डीडी फ्री डिश इस्तेमाल करने वाले दर्शक डीडी स्पोर्ट्स पर इस सीरीज को फ्री में मैच देख सकते हैं। वहीं,  कलर्स सिनेप्लेक्स पर इस सीरीज का लाइव टेलीकास्ट हिंदी में किया जाएगा।

मोबाइल पर फ्री में कैसे देखें मैच?

भारत-अफगानिस्तान टी20 सीरीज की लाइव स्ट्रीमिंग जियो सिनेमा पर होगी। फैंस जियो सिनेमा एप्प पर फ्री में मैच की लाइव स्ट्रीमिंग देख पाएंगे। ये लाइव स्ट्रीमिंग अंग्रेजी, हिंदी, मराठी, गुजराती, बंगाली, भोजपुरी, पंजाबी, तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम भाषाओं में उपलब्ध होगी। बता दें सीरीज का दूसरा मैच  इंदौर के होल्कर क्रिकेट स्टेडियम में होगा। वहीं, सीरीज के आखिरी मैच में दोनों टीमें बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में आमने-सामने होंगी।

टी20 सीरीज के लिए दोनों टीमों के स्क्वॉड: 

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जयसवाल, विराट कोहली, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, वॉशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, आवेश खान, मुकेश कुमार।

अफगानिस्तान: इब्राहिम जादरान (कप्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), इकराम अलीखिल (विकेटकीपर), हजरतुल्लाह जजई, रहमत शाह, नजीबुल्लाह जादरान, मोहम्मद नबी, करीम जनात, अजमतुल्लाह उमरजई, शरफुद्दीन अशरफ, मुजीब उर रहमान, फजलहक फारूकी, फरीद अहमद, नवीन उल हक, नूर अहमद, मोहम्मद सलीम, कैस अहमद, गुलबदीन नईब।