Category Archives: Sports

महेंद्र सिंह धोनी पर फिक्सिंग का आरोप लगाने वाले रिटायर्ड IPS को सुप्रीम कोर्ट से मिला राहत

तमिलनाडु के रिटायर्ड आईपीएस जी संपत कुमार सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत मिली है. देश की शीर्ष अदालत ने संपत कुमार को 15 दिन की कैद के मद्रास हाईकोर्ट के आदेश पर अंतरिम रोक लगा दी है. दरअसल, संपत के खिलाफ भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने अवमानना याचिका दाखिल की है. इस याचिका के खिलाफ धोनी से अदालत ने जवाब भी मांगा है. इस मामले पर मार्च में अगली सुनवाई होने वाली है.

जी संपत कुमार ने महेंद्र सिंह धोनी पर आईपीएल में फिक्सिंग के आरोप लगाए थे. इसके बाद इस केस की सुनवाई मद्रास हाईकोर्ट में हुई, जहां मानहानि केस का जवाब देते हुए संपत ने सुप्रीम कोर्ट के बारे में अवमानना भरी टिप्पणियां की. उन्होंने अपने बयान पर खेद भी नहीं जताया. इसके बाद हाईकोर्ट ने उन्हें 15 दिन की सजा दी. हालांकि, अब इस सजा पर रोक लगा दी गई है और संपत कुमार का जेल जाने का खतरा टल गया है.

100 करोड़ रुपये का था मानहानि मुकदमा

आईपीएल टीम चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने तमिलनाडु पुलिस के सीआईडी ​​विभाग में कार्यरत संपत कुमार और एक टेलीविजन चैनल के खिलाफ 2014 में मैच फिक्सिंग के आरोप लगाने के लिए 100 करोड़ रुपये का मानहानि मुकदमा दायर किया था. आईपीएल फिक्सिंग मामले में इन दोनों ही लोगों ने धोनी का नाम लिया था.

धोनी ने बाद में आईपीएस अधिकारी के खिलाफ अवमानना ​​याचिका दायर की. इस दौरान उन्होंने सुप्रीम कोर्ट और मद्रास हाईकोर्ट के खिलाफ आईपीएस अधिकारी के जरिए की गई अपमानजनक टिप्पणियों का हवाला दिया. जी संपत कुमार पिछले साल मई में रिटायर हुए थे.

सट्टेबाजों से पैसे लेने का लगा आरोप

संपत कुमार ने 2013 आईपीएल सट्टेबाजी मामले की शुरुआती जांच भी की थी. हालांकि, बाद में उन्हें केस से हटा दिया गया. उन पर कुछ सट्टेबाजों से रिश्वत लेकर आरोपियों को छोड़ने का आरोप भी लगा था. फिर 2019 में एक ट्रायल कोर्ट ने उन्हें आरोप मुक्त कर दिया था. संपत कुमार का कहना था कि फिक्सिंग के केस का खुलासा करने से रोकने के लिए उन्हें फंसाया गया था.

जसप्रीत बुमराह ने तोड़ा खुद का ही रिकॉर्ड, 9 विकेट लेते ही टेस्ट क्रिकेट में मचाया तहलका

भारतीय टीम ने धमाकेदार अंदाज में इंग्लैंड की टीम को दूसरे टेस्ट मैच में 106 रनों से हरा दिया। जीत के साथ ही टीम इंडिया ने इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में 1-1 से बराबरी हासिल कर ली है। भारत के लिए यशस्वी जायसवाल ने पहली पारी में दोहरा शतक लगाया, तो शुभमन गिल ने दूसरी पारी में शतक ठोका। इसके अलावा जसप्रीत बुमराह ने कमाल की गेंदबाजी करते हुए इंग्लैंड के बैटिंग ऑर्डर को धराशाई कर दिया। बेहतरीन प्रदर्शन से बुमराह ने सभी का दिल जीत लिया।

भारत ने हासिल की जीत 

इंग्लैंड के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने 396 रन बनाए। इसके बाद इंग्लैंड की टीम पहली पारी में 253 रनों पर ऑलआउट हो गई। इंग्लैंड को ऑलआउट करने में सबसे अहम रोल निभाया बुमराह ने। उनके आगे इंग्लैंड के बल्लेबाज टिक नहीं पाए। बुमराह की रिवर्स स्विंग और यॉर्कर गेंदों को इंग्लैंड के बल्लेबाज समझ नहीं पाए और आउट हो गए। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ पहली पारी में कुल 6 विकेट अपने नाम किए। उनकी धारदार गेंदबाजी की वजह से टीम इंडिया ने इंग्लैंड के खिलाफ पहली पारी के आधार पर 143 रनों की बढ़त हासिल की।

मैच में हासिल किए 9 विकेट 

इसके बाद भारत ने इंग्लैंड को जीतने के लिए 399 रनों का टारगेट दिया, जिसके जवाब में इंग्लैंड की टीम 292 रनों पर ऑलआउट हो गई। इस तरह से भारत ने सीरीज में दमदार वापसी करते हुए 106 रनों से मैच जीत लिया। इंग्लैंड की दूसरी पारी में बुमराह ने कुल 3 विकेट चटकाए। उन्होंने मैच में कुल 9 विकेट अपने नाम किए। शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड दिया गया। वह टीम के लिए सबसे बड़े हीरो बनकर उभरे। मैच जीतने के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने उन्हें चैंपियन खिलाड़ी का खिताब दिया है।

बुमराह ने बनाया ये रिकॉर्ड

जसप्रीत बुमराह का टेस्ट मैच में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 86 रन देकर 9 विकेट लेना है, जो उन्होंने साल 2018 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ किया था। वहीं दूसरा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 110 रन देकर 9 विकेट लेना था, लेकिन अब बुमराह ने अपना खुद का ही रिकॉर्ड तोड़ दिया है। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 91 रन देकर 9 विकेट लिए, जो उनका टेस्ट में दूसरा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन बन गया है।

जसप्रीत बुमराह ने कही ये बात 

जसप्रीत बुमराह ने कहा कि मैं संख्याओं को नहीं देखता। एक युवा के रूप में मैंने सबसे पहले यॉर्कर गेंद को सीखा है। मैंने खेल के दिग्ग्जों को देखा है। वकार, वसीम और यहां तक ​​कि जहीर खान भी. हम बदलाव के दौर से गुजर रहे हैं इसलिए मुझे लगता है कि यह मेरी जिम्मेदारी है कि मैं उनकी हर संभव मदद कर सकूं। हम कुछ चीजों पर चर्चा करते हैं। मैं लंबे समय से उनके (रोहित) साथ खेल रहा हूं।

टेस्ट चैंपियनशिप: भारतीय टीम ने एक साथ मारी इतने स्थानों की छलांग, ये टीमें रह गईं पीछे

टीम इंडिया ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज का पहला मैच हारने के बाद शानदार कमबैक किया है। हैदराबाद में भी भारतीय टीम जीत के काफी करीब थी, लेकिन इंग्लैंड ने बाजी पलट दी थी। इस बार रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने पहले दिन से जो पकड़ बनाई, वो कभी छूटने नहीं दी। यही कारण रहा कि भारत ने इस मैच को 106 रन से जीतकर न केवल सीरीज को बराबरी पर लाकर खड़ा कर दिया है, वहीं आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप प्वाइंट्स टेबल में एक बार फिर से अपनी खोई हुई कुर्सी वापस हासिल कर ली है। इस जीत से भारतीय टीम ने डब्ल्यूटीसी प्वाइंट्स टेबल में लंबी छलांग लगाई है।

आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप प्वाइंट्स टेबल में ऑस्ट्रेलिया नंबर वन 

आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप प्वाइंट्स टेबल की बात की जाए तो इस वक्त ऑस्ट्रेलियाई टीम नंबर एक पर बनी हुई है। ऑस्ट्रेलिया ने अब तक इस सीजन में 10 मैच खेले हैं, इसमें से 6 में उसे जीत मिली है, वहीं 3 में हार का सामना करना पड़ा है। एक मुकाबला ड्रॉ पर खत्म हुआ है। टीम इस वक्त 55.00 जीत प्रतिशत के साथ टॉप पर बनी हुई है। इसके बाद अब दूसरे नंबर पर भारतीय टीम आ गई है।

टीम इंडिया डब्ल्यूटीसी प्वाइंट्स टेबल में फिर से नंबर दो पर पहुंची 

टीम इंडिया इंग्लैंड से हैदराबाद में पहला टेस्ट हारने के बाद सीधे नंबर 5 पर चली गई थी। उसका जीत प्र​तिशत 43.33 का ही रह गया था। लेकिन अब फिर से भारतीय टीम दूसरे स्थान पर पहुंचने में कामयाब हो गई है। भारत ने अब तक 6 मैच खेलकर उसमें से 3 जीते और दो हारे हैं। वहीं एक मैच ड्रॉ पर खत्म हुआ था। भारतीय टीम का जीत प्रतिशत अब 52.77 का हो गया है, जो ऑस्ट्रेलिया से कुछ ही कम है। उम्मीद की जानी चाहिए कि अभी सीरीज के जो 3 और मैच बाकी हैं, उसमें अच्छा प्रदर्शन कर भारतीय टीम टॉप पर भी जाने की क्षमता रखती है।

इंग्लैंड की टीम की हालत खराब, जीत प्रतिशत और भी घटा 

भारतीय टीम की जीत और अंक तालिका में आगे आने से साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड समेत बाकी टीमों को नुकसान हुआ है। साउथ अफ्रीका ने दो मैच खेलकर एक जीता और एक हार है। उनकी जीत का प्रतिशत 50 है। न्यूजीलैंड और बांग्लादेश ने भी दो दो मैच खेलकर एक जीता और एक हारा है, इसलिए उनकी जीत का प्रतिशत भी 50 का है। वहीं बात पाकिस्तान की करें तो उसकी हालत बहुत खराब है। पाकिस्तान टीम ने अब तक विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में जो 5 मुकाबले खेले हैं, उसमें से 2 में जीत और 3 में हार मिली है। उसकी जीत ​का प्रतिशत 36.66 का है। वहीं बात अगर इंग्लैंड की करें तो उसकी हालत भी कम खराब नहीं है। हैदराबाद टेस्ट जीतकर इंग्लैंड की जीत का प्रतिशत जो बढ़कर 29.16 हो गया था, वो फिर से घटकर 25.00 का हो गया है। अब देखना होगा कि बाकी बचे मैचों में दोनों टीमें कैसा प्रदर्शन करती हैं।

कप्तान बेन स्टोक्स की लापरवाही ने बदल दिया मैच का रुख, जानें इससे पहले कब हुए थे रन आउट

बेन स्टोक्स इंग्लैंड की टेस्ट टीम के कप्तान। उनके कप्तान बनने के बाद इंग्लैंड क्रिकेट की दशा और दिशा बदल गई है। कप्तान स्टोक्स और टीम के हेड कोच ब्रेंडन मुक्कुलम ने साफ संदेश दिया है कि टेस्ट को अलग स्टाइल में खेला जाना है। विकेट जाते हैं, तो जाने दो, लेकिन रन बनते रहने चाहिए। टीम भी इस वक्त उसी फार्मूले पर खेल रही है। इस बीच भारत के खिलाफ सीरीज के पहले मैच में मिली जीत के बाद इंग्लैंड के हौसले बुलंद थे, लेकिन भारतीय टीम ने दूसरे मैच में अंग्रेज टीम का फंसा लिया। इतना ही नहीं बेन स्टोक्स के आउट होने के बाद लगने लगा था कि भारतीय टीम अब इस मैच पर शिकंजा कस चुकी है।

टेस्ट में कम ही रन आउट होते हैं बल्लेबाज 

टेस्ट में रन आउट होना किसी अपराध से कम नहीं माना जाता। जब बॉल का दबाव न हो और तेजी से रन बनाने की कोई जरूरत न हो तो खिलाड़ी इस फॉर्मेट में रिस्की रन लेने से बचते हैं, यही कारण है कि रन आउट भी कम होते हैं। लेकिन टीम इंडिया के खिलाफ विशाखापट्टनम में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट में कप्तान बेन स्टोक्स ने एक ऐसी गलती कर दी, जो टीम पर भारी पड़ती दिख रही है।

श्रेयस के सीधे थ्रो से रन आउट हुए बेन स्टोक्स 

दरअसल रविचंद्रन अश्विन की एक गेंद पर बेन फोक्स ने एक रन के लिए टलहा दिया। ये रन आराम से हो सकता था, यही शायद सोच बेन स्टोक्स की रही होगी। बॉल स्क्वायर लेग की ओर जाती है। इस बीच श्रेयस अय्यर मिड-विकेट से गेंद की ओर तेजी से आते हैं, एक हाथ से पिकअप और थ्रो सीधे विकेट कीपर की ओर जाता है। कीपर केएस भरत तैयार थे, लेकिन उनके पास बॉल जाने से पहले ही स्टंप से टकराती है। ऐसा जान पड़ता है कि बेन स्टोक्स क्रीज से बाहर हैं। मैदानी अंपायर फैसला नहीं ले पाते, क्योंकि मामला करीबी होता है। तीसरे अंपायर जब इसे टीवी में रिप्ले देखते हैं तो पता चलता है कि जब गेंद स्टंप में लगी है तब बेन स्टोक्स क्रीज से बाहर थे। इस तरह से उनका विकेट चला जाता है।

स्टोक्स बना पाए केवल 11 ही रन  

बेन स्टोक्स ने इस मैच में 29 बॉल का सामना किया और केवल 11 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। बेन स्टोक्स के आउट होते ही पूरी टीम इंडिया में खुशी का माहौल बन जाता है। इस खुशी का कारण ये था कि बेन स्टोक्स ऐसे बल्लेबाज हैं, जो अपने दम पर अकेले ही मैच को बदलने की क्षमता रखते हैं। लेकिन वे अपनी टीम के लिए ज्यादा रन नहीं बना पाए और वहीं से मैच का नक्शा काफी हद तक बदल गया था।

साल 2016 के बाद पहली बार रन आउट हुए हैं बेन स्टोक्स 

बेन स्टोक्स ऐसे बल्लेबाज हैं, जो अमूमन जल्दी रन आउट नहीं होते, विकेट के बीच उनकी दौड़ अच्छी खासी है। इससे पहले ​की बात करें तो साल 2016 में वे रन आउट हुए थे। तब साउथ अफ्रीका के खिलाफ केपटाउन में टेस्ट मैच खेला जा रहा था। ये वही पारी थी, जब बेन स्टोक्स ने अकेले ही 258 रन बना दिए थे। मैच की पहली पारी में उन्होंने दोहरा शतक लगाया था और दूसरी पारी में 26 रन बनाए थे। इसके बाद से अब तक वे कभी भी रन आउट नहीं हुए थे। वैसे बेन स्टोक्स के पास इतना वक्त था कि वे आराम से रन पूरा कर सकते थे। उन्हें ये उम्मीद नहीं रही होगी कि श्रेयस अय्यर इतनी दूर से सटीक थ्रो कर देंगे और वे पहुंच नहीं पाएंगे। उनका बल्ला क्रीज से जरा सा ही पीछे रह गया था। अगर एक सेकेंड का ही फासला होता तो वे रन पूरा कर सकते थे। लेकिन ऐसा नहीं हो पाया।

भारतीय टीम की धमाकेदार वापसी, इंग्लैंड को 106 रनों से हराया, सीरीज 1-1 से बराबर की

भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला विशाखापट्टनम के डॉ. वाईएस राजशेखर रेड्डी एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में टीम इंडिया ने 106 रनों से बाजी मारकर सीरीज में धमाकेदार वापसी कर ली है। सीरीज का पहला मैच इंग्लैंड ने जीता था, लेकिन अब भारतीय टीम ने ये मैच जीतकर सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली है। ये टेस्ट में भारत की इंग्लैंड के खिलाफ 32वीं टेस्ट जीत है। टीम इंडिया ने एक टीम के खिलाफ इससे ज्यादा टेस्ट मैच नहीं जीते हैं। इंग्लैंड के अलावा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी भारत ने 32 टेस्ट जीते हैं।

टीम इंडिया ने जीता विशाखापट्टनम टेस्ट 

विशाखापट्टनम टेस्ट का चौथा दिन काफी रोमांचक रहा। इंग्लैंड को मैच जीतने के लिए 332 रनों की दरकार थी और उसके हाथों में 9 विकेट बचे हुए थे। लेकिन आर अश्विन और जसप्रीत बुमराह की शानदार गेंदबाजी के चलते टीम इंडिया ने इस मैच को अपने नाम किया। इस पारी में भारत की ओर से आर अश्विन ने 3 विकेट और जसप्रीत बुमराह ने 3 विकेट लिए।

यशस्वी जयसवाल ने जड़ा दोहरा शतक

इस मैच में टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया था। टीम इंडिया की पहली पारी 396 रन पर खत्म हुई थी। इस पारी में यशस्वी जायसवाल ने शानदार बल्लेबाजी की थी और 209 रन बनाए थे। इसके बाद भारतीय गेंदबाजों ने कमाल का प्रदर्शन किया था और इंग्लैंड की पहली पारी 253 रनों पर ढेर कर दी थी। इस दौरान जसप्रीत बुमराह ने सबसे ज्यादा 6 विकेट अपने नाम किए थे। वहीं, कुलदीप यादव ने तीन बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया और 1 विकेट अक्षर पटेल के नाम रहा था।

दूसरी पारी में चमके शुभमन गिल 

दूसरी पारी में टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल के बल्ले से एक बेहतरीन पारी देखने को मिली थी। उन्होंने 147 गेंदों पर 104 रन बनाए थे। लेकिन भारतीय टीम अपनी दूसरी पारी में 255 रन बनाकर सिमट गई थी। ऐसे में टीम इंडिया ने इस मैच में इंग्लैंड को चौथी पारी में 399 रनों का टारगेट दिया था। लेकिन इंग्लैंड की टीम इससे पहले ही ऑल आउट हो गई।

भारत ने दूसरे टेस्ट में इंग्लैंड को 106 रनों से चटाई धूल, बुमराह रहे जीत के हीरो

भारत और इंग्लैंड के बीच विशाखापट्टनम में 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा मैच खेला जा रहा है. इस मैच के चौथे दिन का खेल शुरू हो चुका है. इंग्लैंड को जीत के लिए भारत से 399 रनों का लक्ष्य मिला, जिसका पीछा करते हुए उन्होंने तीसरे दिन के अंत तक 67 रन 1 विकेट खोकर बना लिए थे. अब इंग्लैंड को जीत के लिए 332 रन और भारत को जीत के लिए 9 विकेट चाहिए. इंग्लैंड के लिए चौथे दिन के खेल की शुरुआत जैक क्रॉली और रिहान अहमद ने की है।

चौथा दिन: पहला सेशन – इंग्लैंड के लिए जैक क्रॉली (29) और रिहान अहमद (9) दिन की शुरुआत करने के लिए पहले सेशन में आए. इन दोनों ने टीम का स्कोर 95 रनों तक पहुंचा कि तभी रिहान अहमद को अक्षर पटेल ने 23 रन के स्कोर पर पवेलियन की रहा दिखा दी. इसके बाद क्रीज पर आए ओली पोप 23 रन बनाकर अश्विन का शिकार बने और फिर 16 रनों के निजी स्कोर पर जो रूट को भी अश्विन ने चलता कर दिया।

इंग्लैंड के जैक क्रॉली ने बेहतरीन बल्लेबाजी की और शानदार अर्धशतक लगाया. उन्होंने 132 गेंदों में 8 चौके और 1 छक्के के साथ 73 रनों की पारी खेली. उनकी इस पारी का अंत कुलदीप यादव ने उन्हें एलबीडब्ल्यू आउट कर किया. पहला सेशन खत्म होने से पहले जसप्रीत बुमराह ने जॉनी बेयरस्टो को 26 रन बनाकर आउट हो गए।

चौथा दिन: दूसरा सेशन – इंग्लैंड के लिए दूसरे सेशन की शुरुआत बेन स्टोक्स और बेन फोक्स ने की. इस सेशन की पहली विकेट भारत के लिए रन आउट के रूप में आई. इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स श्रेयस अय्यर के बेहतरीन डायरेक्ट हिट थ्रो के चलते 11 रन बनाकर रन आउट हो गए. जसप्रीत बुमराह ने बेन फॉक्स को आउट कर इंग्लैंड को 8वां झटका दिया. मुकेश कुमार ने शोएब बशीर को शून्य पर पवेलियन भेज भारत को 9वीं विकेट दिलाई।

मैच का अब तक का हाल

इस मैच की पहली पारी में भारत ने यशस्वी जायसवाल के दोहरे शतक के चलते 396 रन बनाए थे. इग्लैंड पहली पारी में केवल 253 रन बना पाई. इसके बाद भारत ने दूसरी पारी में 255 रन बनाए और इंग्लैंड पर 398 रनों की बढ़त हासिल कर ली. अब इंग्लैंड दूसरी पारी में जीत के लिए 399 रनों का पीछा कर रही है. जो विशाखापट्टनम की पिच पर चौथे और पांचवें दिन आसान नहीं होगा।

भारत और इंग्लैंड की प्लेइंग 11

भारत – रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, शुबमन गिल, रजत पाटीदार, श्रेयस अय्यर, केएस भरत, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, जस्प्रीत बुमराह, मुकेश कुमार.

इंग्लैंड – जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, जॉनी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स (कप्तान), बेन फॉक्स, रेहान अहमद, टॉम हार्टले, शोएब बशीर, जेम्स एंडरसन.

वाइजैक टेस्ट में शुभमन गिल ने लगाया शतक, खत्म किया 6 साल का इंतजार

भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे वाइजैक टेस्ट में शुभमन गिल ने कमाल का शतक लगा दिया है। लंबे वक्त बाद गिल के बल्ले से कोई बड़ी पारी आई है।

भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही टेस्ट सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच वाइजैक में खेला जा रहा है. इस मैच की दूसरी पारी में शुभमन गिल ने फॉर्म में वापसी कर ली है. उन्होंने इंग्लिश गेंदबाजों की पिटाई करते हुए धमाकेदार शतक जड़ दिया है. आपको बता दें, पिछले लंबे वक्त से गिल का बल्ला रनों के सूखे से जूझ रहा था. ऐसे में उनकी ये पारी ना केवल उनके कॉन्फिडेंस को बढ़ाएगी बल्कि उनकी आलोचना करने वालों के लिए भी करारा जवाब है।

शुबमान गिल ने जड़ा शतक

वाइजैक टेस्ट में इंग्लैंड के खिलाफ शुभमन गिल ने बेहतरीन शतक लगा दिया है. उनके लिए ये शतक जरूरी हो गया था, क्योंकि क्रिकेट गलियारों में लोग ड्रॉप करने की बात करने लगे थे. 11 महीने बाद गिल के बल्ले से टेस्ट शतक देखने को मिला है. इसके अलावा, गिल ने 13 टेस्ट पारियों में एक भी अर्धशतकीय पारी तक नहीं खेली थी. ये गिल का तीसरी टेस्ट सेंचुरी है. इससे पहले उन्होंने मार्च 2023 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेंचुरी पूरी की थी।

6 साल का इंतजार हुआ खत्म 

शुभमन गिल पिछले कुछ वक्त से नंबर-3 पर टेस्ट में बल्लेबाजी कर रहे हैं. इस बैटिंग ऑर्डर पर खेलते हुए ये गिल का पहला शतक है. इतना ही नहीं 2017 के बाद तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने वाले भारतीय खिलाड़ी ने शतक लगाया है. यानि 6 साल बाद तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए भारतीय बल्लेबाज ने सेंचुरी बनाई है. इससे पहले 2017 में चेतेश्वर पुजारा ने ये बड़ा कारनामा किया था।

104 पर आउट हुए शुभमन गिल

भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे विशाखापट्टनम टेस्ट की दूसरी पारी में भारत की शुरुआत कुछ खास अच्छी नहीं रही. यशस्वी जायसवाल 17, रोहित शर्मा 13, श्रेयस अय्यर 29 और रजत पाटीदार 9 रन बनाकर आउट हो गए. मगर, शुभमन गिल वन मैन आर्मी की तरह क्रीज पर डटे रहे और शतक लगाया. हालांकि, सेंचुरी पूरी करने के बाद वह 104(147) के स्कोर पर शोएब बशीर के शिकार हो गए. अपनी पारी में गिल ने 11 चौके और 2 छक्के लगाए।

भागलपुर की बेटी अर्चना ने गँवाया आधा शरीर, आंतरराष्ट्रीय गेम में मेडल जीत बढ़ाया देश का नाम

भागलपूर जब मन बना लिया हो ऊंची उड़ान का तो फिर कद क्या देखना आसमान का इस कथन सही साबित कर दिखाया है बांका पंजवारा की रहने वाली अर्चना कुमारी ने. मूल रूप से बांका पंजवारा के नगरी गांव की रहने वाली अर्चना कुमारी नारी शक्तिकरण की मिसाल पेश कर रही है.

नौवीं कक्षा में छत से गिरने के कारण अपना आधा शरीर गँवा बैठी इसके बाद से आज तक व्हीलचेयर पर है. घटना के बाद शॉट पुट, डिस्कस थ्रो और जैवलिन थ्रो की प्रैक्टिस पर विराम लग गया था लेकिन अर्चना ने हिम्मत नही हारी रोजाना प्रैक्टिस जारी रखी और नेशनल पैरा एथलीट चैंपियन में सिलेक्शन हो गया. अर्चना एक के बाद एक मेडल जीतकर आगे बढ़ती गई और नेशनल से लेकर इंटरनेशनल गेम में मेडल जीतती चली गई.

शॉट पुट, डिस्कस थ्रो और जैवलिन थ्रो जैसे गेम में हिस्सा लेकर अर्चना ने 7 गोल्ड मेडल 7 सिल्वर और चार ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया है. चीन की राजधानी बीजिंग और इंडोनेशिया में आयोजित अंतरराष्ट्रीय एथलीट प्रतियोगिता में भी हिस्सा लिया और मेडल जीतकर आयी. वर्तमान में अर्चना भागलपुर के दिव्यांगजन सशक्तिकरण कार्यालय में नौकरी कर रही है. अर्चना के इस हौसले से परिवार और समाज के लोग काफ़ी खुश है.

भारतीय खिलाड़ी शुभमन गिल का ऐतिहासिक शतक, खत्म किया 6 साल से चला आ रहा इंतजार

विशाखापत्तनम टेस्ट मैच की दूसरी पारी में टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल के बल्ले से एक शानदार पारी देखने को मिली है। शुभमन गिल पिछले कई समय से फॉर्म से जूझ रहे थे, लेकिन उन्होंने एक ऐसे समय पर बड़ी पारी खेली है जब टीम को उसकी जरूरत थी। खास बात ये है कि शुभमन गिल ने 11 महीनों के इंतजार के बाद टेस्ट फॉर्मेट में शतक जड़ा है।

शुभमन गिल ने 11 महीने बाद टेस्ट में जड़ा शतक

शुभमन गिल ने पिछली 13 टेस्ट पारियों में एक बार भी 50 रन का स्कोर नहीं बनाया था। लेकिन उन्होंने इस लंबे इंतजार को खत्म कर दिया है। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ विशाखापत्तनम टेस्ट मैच की दूसरी पारी में गेंदों पर अपना शतक पूरा किया। इस दौरान शुभमन गिल ने 11 चौके और 2 छक्के जड़े। ये टेस्ट में शुभमन गिल का तीसरा शतक है। इससे पहले उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मार्च 2023 में शतक लगाया था। वहीं, उनका पहला टेस्ट शतक बांग्लादेश के खिलाफ आया था।

6 साल का इंतजार हुआ खत्म 

शुभमन गिल पिछले कुछ समय से टेस्ट में तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी कर रहे हैं। ये तीसरे नंबर पर खेलते हुए शुभमन गिल का पहला टेस्ट शतक है। वहीं, ये 2017 के बाद पहला मौका है जब किसी भारतीय खिलाड़ी ने तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए भारत में शतक जड़ा था। इससे पहले नंवबर 2017 में चेतेश्वर पुजारा ने ये कारनामा किया था।

शुभमन गिल ने पारी को संभाला

विशाखापत्तनम टेस्ट के तीसरे दिन टीम इंडिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी। इस पारी में रोहित शर्मा 13 रन बनाकर अपना विकेट गंवा बैठे थे। इसके बाद यशस्वी जयसवाल भी 17 रन ही बना सके। वहीं, श्रेयस अय्यर 29 रन और रजत पाटीदार 9 रन बनाकर पवेलियन लौटे। लेकिन शुभमन गिल ने एक छोर संभाल के रखा है।