विश्व कप 2023 के सेमीफाइनल मुकाबले में भारत को लगा पहला झटका, रोहित शर्मा 47 रनों पर आउट

भारत और न्यूजीलैंड के बीच विश्व कप 2023 का पहला सेमीफाइनल मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा है। टीम इंडिया ने टॉस जीतकर बैटिंग करने का फैसला लिया है।

टीम ने 8.2 ओवर में एक विकेट पर 71 रन बना लिए हैं। शुभमन गिल और विराट कोहली क्रीज पर हैं।

कप्तान रोहित शर्मा 29 बॉल पर 47 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें टिम साउदी ने केन विलियमसन के हाथों कैच कराया। रोहित ने शुभमन गिल के साथ 50 बॉल पर 71 रन की साझेदारी की।

वानखेड़े स्टेडियम में बिल्कुल पिन ड्रॉप साइलेंस है. तूफानी बल्लेबाजी कर रहे भारतीय कप्तान छक्का लगाने के प्रयास में कैच आउट हो गए. रोहित शर्मा ने 29 गेंदों में चार चौकों और चार छक्कों की बदौलत 47 रन बनाकर आउट हुए. कीवी कप्तान केन विलियमसन ने रोहित शर्मा का शानदार कैच लपका. कमेंटेटर मोहम्मद कैफ ने विलियमसन के कैच की भरपूर तारीफ की.

विश्व कप 2023 के सेमीफाइनल मुकाबले में भारत ने जीता टॉस, पहले करेगा बल्लेबाजी

विश्व कप 2023 के फाइनल मुकाबले के पूर्व बुधवार को भारत और न्यूजीलैंड में सेमीफाइनल मुकाबला हो रहा है. मैच में भारत ने टॉस जीता है और पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया है. टीम इंडिया के प्लेइंग इलेवन में किसी प्रकार का बदलाव नहीं किया गया है.

यह है भारत की प्लेइंग इलेवन– रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज।

यह है न्यूजीलैंड की प्लेइंग इलेवन–  रचिन रविंद्र, डेवॉन कॉनवे, डेरेल मिचेल, केन विलियम्सन, टॉम लाथम, ग्लेन फिलिप्स, मार्क चैपमैन, मिचेल सैंटनर, टिम साउदी, लॉकी फर्ग्यूसन और ट्रेंट बोल्ट।

15 से 23 दिसम्‍बर तक सेना भर्ती रैली का आयोजन, तैयारी से पहले जान ले महत्वपूर्ण दस्तावेज जो होंगे अनिवार्य

सेना भर्ती कार्यालय, रायपुर द्वारा 15 दिसम्‍बर से 23 दिसम्‍बर, 2023 तक पुलिस लाइन, जांजगीर-चांपा में छत्‍तीसगढ़ के सभी 33 जिलों के पुरूष उम्‍मीदवारों के लिए अग्निवीर जनरल ड्यूटी, अग्निवीर तकनीकी, अग्निवीर क्‍लर्क, अग्निवीर स्‍टोरकीपर व अग्निवीर ट्रेडसमैन हेतु भर्ती रैली का आयोजन किया जा रहा है। साथ ही मध्‍यप्रदेश व छत्‍तीसगढ़ के सभी जिलों के उम्‍मीदवारों लिए हवलदार सर्वेक्षक स्‍वचालित मानचित्रकार की भर्ती रैली का भी आयोजन हो रहा है।

भारतीय सेना द्वारा अप्रैल, 2023 में ऑनलाइन सामान्‍य प्रवेश परीक्षा (सीईई) का आयोजन किया गया था। इस भर्ती रैली में ऑनलाइन सीईई परीक्षा में उत्‍तीर्ण उम्‍मीदवार, शारीरिक दक्षता सहित अन्‍य भर्ती प्रक्रियाओं में भाग ले सकेंगे। रैली में भाग लेने वाले योग्‍य अभ्‍यर्थियों को प्रवेश-पत्र उनकी ई-मेल पर भेज दिया गया है। भर्ती रैली में हिस्‍सा लेने के लिए प्रवेश-पत्र, रैली अधिसूचना के अनुसार सभी कागजात और आधार कार्ड से लिंक मोबाइल फोन साथ में लेकर आना अनिवार्य है ।

भारत-न्यूजीलैंड सेमीफाइनल मैच के टिकट की हो रही कालाबाजारी, 27,000 रुपये से 2.5 लाख रुपये के बीच बेचे जा रहे टिकट

भारत-न्यूजीलैंड मैच की टिकट की जमकर कालाबाजारी की जा रही है। हजारों की टिकट का सौदा लाखों में हो रहा है। जिस पर मुंबई पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक युवक को हिरासत में लिया है। बता दें कि, भारत-न्यूजीलैंड मैच की टिकट मंहगे दामों पर बेची जा रही है। जिसकी जानकारी लगते ही मुंबई पुलिस हरकत में आई और एक 30 साल के आरोपी आकाश कोठारी को गिरफ्तार किया है।

जांच के दौरान मुंबई पुलिस को कुछ संदेश प्राप्त हुए और उनके खिलाफ कुछ दस्तावेज भी मिले हैं। आकाश कोठारी को जेजे पुलिस स्टेशन की एक टीम ने मुंबई के उत्तरी हिस्से में मलाड स्थित उनके आवास से गिरफ्तार किया है। जांच के दौरान पुलिस को जो संदेश प्राप्त हुए है उसे वाट्सअप ऐप के जरिए कई ग्रुप में सर्कुलेट किए गए है। इस संदेश के अनुसार मैच के टिकट को 27,000 रुपये से 2.5 लाख रुपये के बीच बेचे जा रहे थे। वर्ल्ड कप मैच के टिकटों की ब्लैक मार्केटिंग का मामला पहले भी सामने आ चुका है।

पुलिसवाले ने दी झूठे केस में फंसाकर जेल भेजने की धमकी, दस हजार रुपयों की मांग भी की; दुकानदार SSP के पास पहुंचा

बरेली में एक दरोगा ने दुकानदार को चरस के मुकदमे में फंसाकर जेल भेजने की धमकी देकर 10 हजार रुपये की रिश्वत मांगी। दुकानदार की शिकायत पर एसएसपी ने आरोपी दरोगा को सस्पेंड कर दिया है। जांच सीओ बहेड़ी को दी गई है। छह नवंबर की सुबह शाही थाने का हल्का दरोगा मदनलाल सादा कपड़ों में सेवा ज्वालापुर निवासी दिव्यांग राज कुमार की किराना की दुकान पर पहुंचा। आरोप है कि दरोगा ने राजकुमार के हाथ में चरस की दो बत्ती जबरन पकड़ाकर वीडियो बनाने का प्रयास करने लगा। राजकुमार दरोगा की मंशा को भांप गया और उसने चरस की बत्ती नहीं पकड़ी। इस पर दरोगा उसे दुकान से घसीटने लगा और झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी देकर दस हजार रुपयों की मांग की।

हंगामा होने पर आसपास मौजूद तमाम लोग वहां जमा हो गए और दरोगा का विरोध करने लगा। खुद को भीड़ से घिरता देखकर दरोगा ने हल्का के सिपाहियों को सूचना दी। मौके पर पहुंचे सिपाहियों ने किसी तरह माहौल को शांत कराकर दरोगा को वहां से निकाला और अपने साथ ले गए। इसके बाद राजकुमार ने आठ नवंबर को एसएसपी सुशील घुले से मामले की शिकायत की तो उन्होंने मामले की जांच कराई। प्रारंभिक जांच में आरोपों की पुष्टि होने पर मंगलवार को एसएसपी ने आरोपी दरोगा मदन लाल को सस्पेंड कर दिया। साथ ही मामले की जांच सीओ बहेड़ी डॉ. तेजवीर सिंह को सौंपी है।

एसएसपी सुशील घुले ने बताया कि रिश्वत मांगने के आरोपी दरोगा को सस्पेंड कर दिया गया है। सीओ बहेड़ी को मामले की जांच के निर्देश दिए गए हैं। उसके बाद विभागीय कार्रवाई की जाएगी।

घर में घुसकर लड़की से दुष्कर्म करने की कोशिश, विरोध करने पर झोपड़ी में लगाई आग; सारा सामान जलकर राख हो गया

मुरादाबाद में दबंगों ने एक किशोरी के घर में घुसकर उससे रेप का प्रयास किया। किशोरी के शोर मचाकर इसका विरोध किया तो दबंगों ने उसकी झोपड़ी में आग लगा दी। उसमें रखा सारा सामान जलकर राख हो गया। किशोरी के पिता की ओर से थाना नवाबगंज में तहरीर दी गई है। पुलिस दो आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

नवाबगंज क्षेत्र के एक गांव में रहने वाले किसान का कहना है कि सोमवार रात वह गांव में ही रहने वाले अपने एक दोस्त के घर गया हुआ था। इसी बीच गांव के ही कुछ दबंग उसकी झोपड़ी के पास खड़े होकर गाली गलौच करने लगे। घर में मौजूद उसकी नाबालिग बेटी ने विरोध किया तो दबंग अंदर घुस गए और उसके कपड़े फाड़कर दुराचार का प्रयास करने लगे। शोर मचाने पर उसकी मां वहां पहुंची तो दबंगों ने उससे भी छेड़छाड़ और मारपीट की। चीख पुकार की आवाज पर आस पड़ोस के लोग दौड़े तो दबंग उसकी झोपड़ी में आग लगाकर फरार हो गए। इससे झोपड़ी में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया। जैसे-तैसे लोगों ने आग पर काबू पाया। किशोरी के पिता ने थाना नवाबगंज में घटना की तहरीर दी है। जिस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने दो आरोपियों को पकड़ लिया है, उनसे पूछताछ की जा रही है।

पुराने मुकदमे की बताई जा रही रंजिश पुलिस का कहना है कि यह पुराने मुकदमे की रंजिश का विवाद है। आरोप लगाने वाले पक्ष के खिलाफ एक साल पहले छेड़छाड़ का मुकदमा दर्ज हुआ है। अब ये उसी घटना को लेकर पेशबंदी में आरोप लगाया जा रहा है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर ने बॉलीवुड अभिनेत्री ऐश्वर्या राय पर विवादित बयान देने के बाद मांगी माफी, काफी आलोचना हुए; जानें पूरा विवाद

पाकिस्तान के पूर्व हरफनमौला अब्दुल रज्जाक मंगलवार को उस समय विवादों में आए जब उन्होंने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की नीयत पर सवाल उठाते हुए भारतीय एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय का नाम लेकर घटिया उदाहरण दिया। उनका यह बयान वायरल होने के बाद भारतीय फैंस ने उनपर जमकर गुस्सा निकाला। अब अपने इस बयान से शर्मिंदा होकर रज्जाक ने माफी मांगी है। रज्जाक का कहना है कि उनकी जुबान फिसल गई थी, उनकी ऐसी कोई इंटेंशन नहीं थी। बता दें, अब्दुल रज्जाक के इस बयान पर उनके देश के पूर्व खिलाड़ियों ने भी उनकी आलोचना की है।

ऐश्वर्या राय को लेकर दिए घटिया बयान पर समा टीवी पर माफी मांगते हुए अब्दुल रज्जाक ने कहा ‘कल प्रेस कॉन्फ्रेंस में क्रिकेट की बात हो रही थी, कोचिंग की बात हो रही थी और इंटेंशन की बात हो रही थी। मेरी जुबान फिसल गई और मैंने उदहारण कोई और देना था, मगर ऐश्वर्या जी का नाम मुंह से निकल गया। मैं माफी मांगता हूं और मेरी ये इंटेंशन नहीं थी। मैंने मिसाल कोई और देनी थी, मगर मेरे मुंह से ये निकल गया। मैं माफी मांगता हूं।’

बता दें, जिस शो के दौरान अब्दुल रज्जाक ने ऐश्वर्या राय को लेकर यह विवादित बयान दिया था उसमें शाहिद अफरीदी, उमर गुल जैसे पूर्व क्रिकेटर मौजूद थे। इन सभी को रज्जाक के कमेंट पर ठहाके लगाते हुए देखा गया था। हालांकि शाहिद अफरीदी बाद में पलट गए और उन्होंने कहा कि ‘मुझे नहीं पता था कि मुझे समझ नहीं आया था।’

अफरीदी ने इस मुद्दे पर अब अपनी सफाई देते हुए कहा ‘हम स्टेज पर बैठे हुए थे और रज्जाक ने कुछ बात कर दी। रज्जाक ने बात की और मुझे समझ नहीं आई…मैं वैसे ही हंस रहा था। मुझे पता है इसके हाथ में माइक है तो कोई ना कोई इसे बात करनी है। आप यकीन करें वहां पर लोग भी हंस रहे थे…मैं घर आया हूं तो मुझे किसी ने क्लिप शेयर की और बताया कि उसने बात की क्या है। तो जब मैंने गौर से सुना कि रज्जाक ने तो ये कहा था, मैं तो वैसे ही हंसने लग गया था स्टेज पर, तब मुझे बड़ा अजीब सा लगा। ये गलत मजाक था, इस तरह के मजाक नहीं होने चाहिए।’

वहीं पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने भी रज्जाक की इस बयानबाजी की निंदा करते हुए कहा था ‘किसी भी महिला का इस तरह अपमान नहीं किया जाना चाहिए।’

सेमीफाइनल मैच में भारतीय टीम पर इतना प्रतिसत लोगों जीत का भरोसा; जानें क्या रहेगा दोनों टीम का समीकरण

इंडिया वर्सेस न्यूजीलैंड के मैच में 93% लोग टीम इंडिया के के इंडिया वर्सेस न्यूजीलैंड के मैच में 93% लोग टीम इंडिया के के ऊपर आस लगाए बैठी है तो वही दूसरी और न्यूजीलैंड की और 7% भरोसा कर रही है, आज का पेहला सेमी फाइनल का मैच वानखेड़े के मैदान में खेला जाएगा इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम फायदे में रहेगी। हालांकि, लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम विकेट बचाकर खेलती है तो मैच जीत सकती है।

वनडे विश्व कप 2023 में लीग मुकाबले खत्म हो चुके हैं। अब क्रिकेट के महाकुंभ में सिर्फ तीन मैच रह गए हैं। भारत, दक्षिण अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड विश्व विजेता बनने से दो जीत दूर हैं। हालांकि, इन चारों में सिर्फ एक ही टीम का सपना पूरा होगा। अब हर मुकाबले में किसी न किसी टीम का दिल टूटना तय है। इसकी शुरुआत 15 नवंबर को भारत और न्यूजीलैंड के बीच मुकाबले से होगी। इस मैच में हारने वाली टीम विश्व कप से बाहर हो जाएगी। भारत ने लीग स्टेज में अपने सभी नौ मैच जीतकर फाइनल में जगह बनाई। वहीं, न्यूजीलैंड की टीम नौ में से पांच मैच जीतकर अंतिम चार में पहुंची है। न्यूजीलैंड की टीम भारत को कई बार नॉकआउट मुकाबलों में हराकर आईसीसी टूर्नामेंट से बाहर कर चुकी है। अब भारत की कोशिश पुरानी हार का बदला लेने की होगी। ऐसे में हम वानखेड़े स्टेडियम में से जुड़े आंकड़े बता रहे हैं, जहां यह महामुकाबला खेला जाना है।

औसत स्कोर इस मैदान पर वनडे भारत का औसत स्कोर 224 रन है। वहीं, न्यूजीलैंड का औसत स्कोर 265 रन है। उच्चतम स्कोर इस मैदान पर भारत का सर्वोच्च स्कोर 50 ओवरों में 357/8 रहा है, जो इसी विश्व कप में श्रीलंका के खिलाफ बना था। भारत ने यह मैच 302 रन से जीता था। वानखेड़े में न्यूजीलैंड का सबसे बड़ा स्कोर 358/6 है, जो 2011 में कनाडा के खिलाफ बना था। न्यूजीलैंड ने इस मुकाबले में कनाडा को 97 रन से हराया। वानखेड़े स्टेडियम में किसी भी टीम का उच्चतम स्कोर 438/4 है, जो दक्षिण अफ्रीका ने 2015 में भारत के खिलाफ बनाया था।

न्यूनतम स्कोर वानखेड़े में न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम इंडिया का सबसे कम स्कोर 280 है, जो 2017 में आया था। इस मैदान पर किसी भी टीम के खिलाफ भारत का सबसे कम स्कोर 165/10 है, जो 1989 में वेस्टइंडीज के खिलाफ बनाया गया था। उस मैच में वेस्टइंडीज ने भारत को आठ विकेट से हराया था। वहीं, न्यूजीलैंड 2011 में श्रीलंका के खिलाफ 153/10 का स्कोर ही खड़ा कर सका था। सभी टीमों की बात करें तो वानखेड़े स्टेडियम में सबसे कम स्कोर श्रीलंका ने इसी विश्व कप में भारत के खिलाफ बनाया था। लंकाई टीम उस मैच में 55 रन पर आउट हो गई थी। सबसे ज्यादा रन सचिन तेंदुलकर वानखेड़े स्टेडियम में सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। उन्होंने 11 मैचों में 41.36 की औसत से 455 रन बनाए हैं। उन्होंने इस मैदान पर एक शतक और तीन अर्धशतक भी लगाए हैं।

न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान रॉस टेलर ने यहां तीन मैचों में 202 रन बनाए हैं। उनके नाम इस मैदान पर दो अर्धशतक हैं। सबसे ज्यादा विकेट भारत के पूर्व तेज गेंदबाज वेंकटेश प्रसाद ने वानखेड़े स्टेडियम में सबसे अधिक विकेट हासिल किए हैं। प्रसाद ने छह मैचों में 14.86 की औसत से 15 विकेट हासिल किए हैं। कीवी टीम के लिए टिम साउदी ने वानखेड़े में तीन मैचों में सात विकेट लिए हैं। वानखेड़े स्टेडियम में भारत बनाम न्यूजीलैंड वनडे रिकॉर्ड इस मैदान में भारत और न्यूजीलैंड ने वानखेड़े स्टेडियम में एक वनडे मैच खेला है, जिसे कीवी टीम ने अपने नाम किया था। दोनों टीमों के बीच इस स्टेडियम में उच्चतम स्कोर 284/4 है, जो 2017 में न्यूजीलैंड ने बनाया था। भारत का पलड़ा भारी भारत लीग मैच में लगातार नौ जीत के साथ सेमीफाइनल में पहुंचा है, जबकि न्यूजीलैंड को पिछले पांच मुकाबलों में चार हार झेलनी पड़ी हैं। दोनों टीमों के बीच पिछला मैच इसी विश्व कप में धर्मशाला में हुआ था और भारत ने यह मुकाबला चार विकेट से जीता था। हालिया फॉर्म को देखते हुए मैच में भारत का पलड़ा भारी रहेगा।

पूर्व मुख्यमंत्री पर बिजली चोरी का मामला दर्ज, दिवाली की रोशनी के लिए अवैध तरीके से बिजली लाइन जोड़ने का आरोप

पूर्व मुख्यमंत्री और जेडीएस नेता एचडी कुमारस्वामी पर दीपवाली के दिन बिजली चोरी करने के आरोप लगे हैं। उनके खिलाफ मामला भी दर्ज कर लिया गा है। कांग्रेस ने सोशल मीडिया में एक वीडियो जारी किया, जिसमें उन पर अपने घर में दिवाली की रोशनी के लिए अवैध तरीके से बिजली लाइन जोड़ने का आरोप लगाया।

कांग्रेस पार्टी के आरोपों का जवाब देते हुए कुमारस्वामी ने यह स्वीकार किया कि एक निजी डेकोरेटर ने उनके घर में प्रकाश की व्यवस्था के लिए पास के बिजली पोल से लाइन जोड़कर टेस्ट किया। उन्होंने कहा, “मुझे इसका एहसास तब हुआ जब मैं घर लौटा। मैंने तुरंत इसे हटा दिया। यह सुनिश्चित किया कि बिजली घर के कनेक्शन से ली जाए।”बैंगलोर इलेक्ट्रिसिटी सप्लाई कंपनी लिमिटेड की सतर्कता विंग द्वारा एक शिकायत के बाद भारतीय विद्युत अधिनियम की धारा 135 (बिजली की चोरी) के तहत उनके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।

कर्नाटक कांग्रेस ने एक वीडियो शैयर किया। वीडिये में एक तार दिखाई दे रही है, जो कुमारस्वामी के जेपी नगर स्थित आवास की छत से फैली हुई है। बिजली का कनेक्शन सड़क के पार एक बिजली पोल से जोड़ा गया था। कर्नाटक कांग्रेस ने कहा, “यह एक त्रासदी है कि एक पूर्व मुख्यमंत्री ने बिजली चोरी का सहारा लिया है। क्या आपने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके नहीं कहा था कि कर्नाटक अंधेरे में है, लेकिन अब आपने चोरी की बिजली से अपना घर रोशन कर लिया है। जब आपका घर इतना चमक रहा है तो आप क्यों कहते हैं कि कर्नाटक अंधेरे में है?”

खबर वही जो है सही

Exit mobile version