Share

राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह 22 जनवरी को आयोजित होने वाला है. इसको लेकर जोरो से भी चल रही है, लेकिन इस मुद्दे पर खूब राजनीति भी हो रही है. वहीं, पर्यावरण मंत्री तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) से राम मंदिर (Ram Mandir) के उद्घाटन समारोह में जाने को लेकर सवाल किया तो उन्होंने रविवार को कहा कि हम कृष्ण भगवान के भक्त हैं, हम वृंदावन जाते हैं. इसके अलावा ‘इंडिया’ गठबंधन में सीट बंटवारे के सवाल पर उन्होंने कहा कि पार्टी का जो निर्णय होगा, उसे सबको मानना होगा. पार्टी ने अभी निर्णय नहीं लिया है.

विपक्षी पार्टी बीजेपी पर निशाना साध रही है

दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्देश के आधार पर बीजेपी ने अयोध्या में राम मंदिर में होने वाले प्राण-प्रतिष्ठा समारोह को लेकर देशव्यापी अभियान चलाने का कार्यक्रम तैयार किया है. इसको लेकर बीजेपी पूरी तैयारी में जुटी हुई है. राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लोकसभा चुनाव से जोड़कर देखा जा रहा है. कहा जा रहा है कि राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह से बीजेपी फायदा पहुंचने वाला है. हालांकि इस मुद्दे पर खूब राजनीति हो रही है. विपक्षी पार्टी बीजेपी पर निशाना साध रही है.

‘इंडिया’ गठबंधन में सीटों को लेकर मंथन शुरू

वहीं, दिल्ली में ‘इंडिया’ गठबंधन के घटक दलों की बिहार की सीटों को लेकर बैठक हो रही है. इसमें आरजेडी, जेडीयू, कांग्रेस और लेफ्ट के नेता शामिल हुए हैं. बिहार कांग्रेस अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह दिल्ली पहुंचे. अखिलेश प्रसाद के साथ बिहार कांग्रेस के प्रभारी अजय कपूर भी मुकुल वासनिक के घर पहुंचे. बिहार को लेकर ‘इंडिया’ गठबंधन में आरजेडी 16, जेडीयू 16, कांग्रेस 6 और लेफ्ट 2 सीट शेयरिंग के संभावित फार्मूला पर बात बन सकती है. इस बैठक में आरजेडी ऑनलाइन वर्चुअल जुड़ी.


Discover more from The Voice Of Bihar

Subscribe to get the latest posts to your email.

Discover more from The Voice Of Bihar

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading