पिछले साल दिवाली की तुलना में इस वर्ष पटना शहर में वायु प्रदूषण अधिक रहा। पिछले साल दीपावली में पटना में वायु प्रदूषण का सूचकांक 178 था जो इस बार बढ़कर 369 पहुंच गया। दीपावली की शाम और रात को वायु गुणवत्ता सूचकांक सुबह के मुकाबले कम रह। वहीं सोमवार की सुबह इसमें फिर वृद्धि हुई। पटना के अलावा राज्य के दूसरे शहरों की हवा भी लगातार खराब होती जा रही है। बिहार के दर्जन भर शहरों का वायु गुणवत्ता सूचकांक सोमवार को 300 के पार चला गया है। पिछले साल दीवाली के मुकाबले इस वर्ष पटना की आबोहवा ज्यादा प्रदूषित रही। दीपावाली के अगले दिन पछुआ के प्रवाह से वायु प्रदूषण में कुछ कमी जरूर आई है। सोमवार को पटना, बेगूसराय, छपरा, भागलपुर, सीवान समेत 12 जिलों का वायु गुणवत्ता सूचकांक बेहद खराब श्रेणी में रहा। बिहार राज्य प्रदूषण नियंत्रण पर्षद द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार दीपावली के दिन सुबह नौ बजे पटना शहर का वायु गुणवता सूचकांक 369 था जो शाम छह बजे घटकर 328 पर पहुंच गया। वहीं दीवाली की रात आठ बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक 310 पर आया जबकि रात 12 बजे यह बढकर 323 हो गया। इसके अगले दिन यानी सोमवार की सुबह नौ बजे पटना का वायु गुणवत्ता सूचकांक 342 और शाम 6 बजे 332 रहा। राजधानी के गांधी मैदान में 372, दानापुर में 365, समनपुरा में 362, राजवंशीनगर का 359, पटना सिटी का 279 और तारामंडल के पास यह सूचकांक 205 रहा। पटना शहर में पिछले कई दिनों से सबसे अधिक प्रदूषित क्षेत्र गांधी मैदान बना हुआ है। किशनगंज की स्थिति सबसे ठीक बेगूसराय — 399 छपरा 324 360 सिवान 158 355 भागलपुर 316 344 पूर्णिया 322 339 कटिहार 330 320 राजगीर 356 319 अररिया 157 315 आरा 395 311 सहरसा 272 311 समस्तीपुर 205 302 गया 354 278 अररिया 207 223 हाजीपुर 207 216 बिहारशरीफ 255 214 किशनगंज 169 205 प्रदेश के अन्य शहरों में सबसे अधिक प्रदूषित बेगूसराय रहा। सोमवार को पर्षद द्वारा जारी वायु गुणवता सूचकांक के अनुसार बेगूसराय में 399, छपरा में 360, सिवान शहर का 355, भागलपुर का 344 वायु गुणवता सूचकांक रहा। सोमवार को जारी सूची के अनुसार प्रदेश में सबसे कम वायु प्रदूषित वाला शहर किशनगंज रहा। यहां का वायु गुणवता सूचकांक 205 है। Click to share on Twitter (Opens in new window)Click to share on Facebook (Opens in new window)Click to print (Opens in new window)Click to email a link to a friend (Opens in new window)Click to share on Telegram (Opens in new window)Click to share on WhatsApp (Opens in new window) Related Post navigation सुरंग में फंसीं 40 जिंदगियां, पाइप से भेजी संदेश की पर्ची और खाना, जानें कब बाहर निकलेंगे मजदूर? नहीं रही इस राज्य की सबसे बुजुर्ग वोटर गंगा देवी, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने दी चिता को मुखाग्नि, जानें कनेक्शन