Share

पिछले कुछ मुकाबलों में रन के लिए जूझ रहे इंग्लिश दिग्गज बल्लेबाज जो रूट ने लय वापिस हासिल कर ली है। पाकिस्तान के खिलाफ जारी मुकाबले में उनका बल्ला जमकर चला और वह अपनी टीम के लिए दूसरे सर्वोच्च स्कोरर रहे। ग्रीन टीम के खिलाफ उन्होंने तीसरे क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए कुल 72 गेंदों का सामना किया। इस बीच 83.33 की स्ट्राइक रेट से 60 रन बनाने में कामयाब रहे। इस दौरान उन्होंने एक खास उपलब्धि भी प्राप्त की।

32 वर्षीय रूट इंग्लैंड के लिए वर्ल्ड कप में 1000 से अधिक रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं। रूट के बाद पूर्व क्रिकेटर ग्राहम गूच का नाम आता है। गूच ने इंग्लिश टीम के लिए वर्ल्ड कप में 1979 से 1992 के बीच कुल 21 मैच खेले। इस बीच उनके बल्ले से 21 पारियों में 44.85 की औसत से 897 रन निकले। वर्ल्ड कप में उनके नाम एक शतक और आठ अर्धशतक दर्ज है।

वहीं पाकिस्तान के खिलाफ खेले जा रहे मुकाबले के बाद रूट के नाम 1034 रन हो गए हैं। वर्ल्ड कप में रूट इंग्लैंड के लिए कुल 26* मुकाबले खेले हैं। इस बीच उनके बल्ले से 25 पारियों में 44.95 की औसत से 1034 रन निकले हैं। रूट के नाम वर्ल्ड कप में तीन शतक और छह अर्धशतक दर्ज है।

वर्ल्ड कप में सर्वाधिक रन बनाने वाले टॉप 5 बल्लेबाज:

2278 रन – 44 पारी – सचिन तेंदुलकर – भारत

1743 रन – 42 पारी – रिकी पोंटिंग – ऑस्ट्रेलिया

1573 रन – 34 पारी – विराट कोहली – भारत

1532 रन – 35 पारी – कुमार संगकारा – श्रीलंका

1491 रन – 27 पारी – डेविड वॉर्नर – ऑस्ट्रेलिया

जो रूट का इंटरनेशनल क्रिकेट करियर:

जो रूट ने इंग्लैंड के लिए अबतक कुल 338 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं। इस बीच उनके बल्ले से 437 पारियों में 18831 रन निकले हैं। रूट के नाम टेस्ट क्रिकेट की 247 पारियों में 50.29 की औसत से 11416, वनडे की 160 पारियों में 47.61 की औसत से 6522 और टी20 की 30 पारियों में 35.72 की औसत से 893 रन दर्ज है।

वर्ल्ड कप 2023 में सभी टीमों के खिलाफ रूट का प्रदर्शन:

77 रन – बनाम न्यूजीलैंड

82 रन – बनाम बांग्लादेश

11 रन – बनाम अफगानिस्तान

02 रन – बनाम दक्षिण अफ्रीका

03 रन – बनाम श्रीलंका

00 रन – बनाम भारत

13 रन – बनाम ऑस्ट्रेलिया

28 रन – बनाम नीदरलैंड

60 रन – बनाम पाकिस्तान


Discover more from The Voice Of Bihar

Subscribe to get the latest posts to your email.

Discover more from The Voice Of Bihar

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading