इलेक्ट्रॉनिक्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (ECIL) की ओर से जूनियर टेक्नीशियन के 1100 पदों के लिए भर्ती निकाली गयी है। इस भर्ती के लिए आवेद प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। जो उम्मीदवार इस पद के लिए निर्धारित योग्यता रखते हैं वे तुरंत ही ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर सकते हैं।

आवेदन पत्र ऑनलाइन माध्यम से ऑफिशियल वेबसाइट esil.co.in पर जाकर या इस पर दिए गए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके भरा जा सकता है। एप्लीकेशन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 16 जनवरी 2024 तय की गयी गयी है।

ECIL Bharti 2024: पात्रता एवं मापदंड

इस भर्ती में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों ने इलेक्ट्रॉनिक्स मैकेनिक/ इलेक्ट्रीशियन/ फिटर ट्रेड में आईटीआई (2 वर्षीय) उत्तीर्ण किया हो। इसके साथ ही अभ्यर्थी ने एक वर्ष अप्रेंटिसशिप के साथ अभ्यर्थी के पास पोस्ट क्वालिफिकेशन के बाद एक वर्ष का अनुभव होना चाहिए। इसके अतिरिक्त अभ्यर्थी की अधिकतम आयु 30 वर्ष से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। ऊपरी आयु सीमा में छूट नियमानुसार प्रदान की जाएगी।

ECI Junior Technician Recruitment 2024: कैसे करें आवेदन

  • इस भर्ती में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट esil.co.in पर जाना है।
  • वेबसाइट के होम पेज पर आपको करियर में जाकर करेंट जॉब ओपनिंग लिंक पर क्लिक करना होगा।
  • अब अगले पेज पर आपको Click here for more details डिटेल पर क्लिक करके आगे बढ़ना है।
  • अब उम्मीदवारों को नए पेज पर पहले Click here to apply for the JTC (Grade-II) Posts पर क्लिक करके आवेदन प्रक्रिया पूर्ण करना है।
  • अंत में अभ्यर्थी पूर्ण रूप से भरे हुए एप्लीकेशन फॉर्म का प्रिंटआउट निकालकर सुरक्षित रख लें।

ECIL Recruitment 2024: भर्ती विवरण

इस भर्ती के माध्यम से कुल जूनियर टेक्नीशियन के 1100 रिक्त पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। इसमें से इलेक्ट्रॉनिक्स/ मैकेनिक के लिए 275 पद, इलेक्ट्रीशियन के लिए 275 पद और फिटर के लिए 550 पद निर्धारित हैं। भर्ती से जुड़ी विस्तृत जानकारी के लिए अभ्यर्थी एक बार ऑफिशियल नोटिफिकेशन का अवलोकन अवश्य कर लें।


Discover more from The Voice Of Bihar

Subscribe to get the latest posts to your email.

Adblock Detected!

Our website is made possible by displaying online advertisements to our visitors. Please consider supporting us by whitelisting our website.