Share

पाकिस्तान क्रिकेट टीम को वर्ल्ड कप 2023 में तेज गेंदबाज हारिस रऊफ से काफी उम्मीदें थी, लेकिन वह उन उम्मीदों पर कुछ खास नहीं उतर पाए। 30 वर्षीय तेज गेंदबाज ने अपनी टीम के लिए सभी मुकाबलों में शिरकत की। इस बीच मैदान में वह काफी औसत नजर आए। यही नहीं उनकी जमकर धुनाई भी हुई। हाल यह रहा कि उनके नाम वर्ल्ड कप का एक शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया है। वह वर्ल्ड कप क्रिकेट इतिहास के एक संस्करण में सर्वाधिक रन देने वाले पहले गेंदबाज बन गए हैं।

हारिस रऊफ से पहले यह शर्मनाक रिकॉर्ड इंग्लैंड क्रिकेट टीम के मौजूदा स्पिन गेंदबाज आदिल रशीद के नाम दर्ज था। 35 वर्षीय स्पिनर ने अपनी टीम के लिए 2019 वर्ल्ड कप में कुल 526 रन लुटा दिए थे। वहीं जारी टूर्नामेंट में पाक तेज गेंदबाज ने उन्हें भी पीछे छोड़ दिया है। रऊफ ने अपनी टीम के लिए वर्ल्ड कप 2023 में 533 रन लुटाए हैं।

वर्ल्ड कप के एक संस्करण में सर्वाधिक रन लुटाने वाले गेंदबाज:

533 – हारिस रऊफ – पाकिस्तान – 2023

526 – आदिल रशीद – इंग्लैंड – 2019

525 – दिलशान मदुशंका – श्रीलंका – 2023

502 – मिचेल स्टार्क – ऑस्ट्रेलिया – 2019

484 – मुस्तफिजुर रहमान – बांग्लादेश – 2019

481 – शाहीन अफरीदी – पाकिस्तान – 2023

हारिस रऊफ का वर्ल्ड कप 2023 में सभी टीमों के खिलाफ प्रदर्शन:

3/43 – बनाम नीदरलैंड

2/64 – बनाम श्रीलंका

0/43 – बनाम भारत

3/83 – बनाम ऑस्ट्रेलिया

0/53 – बनाम अफगानिस्तान

2/62 – बनाम दक्षिण अफ्रीका

2/36 – बनाम बांग्लादेश

1/85 – बनाम न्यूजीलैंड

3/64 – बनाम इंग्लैंड

हारिस रऊफ का इंटरनेशनल क्रिकेट करियर:

हारिस रऊफ ने पाकिस्तान के लिए अबतक कुल 100 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं। इस बीच उनको 98 पारियों में 153 सफलता हाथ लगी है। रऊफ के नाम टेस्ट क्रिकेट में एक, वनडे की 37 पारियों में 26.41 की औसत से 69 और टी20 की 60 पारियों में 21.7 की औसत से 83 विकेट दर्ज है।


Discover more from The Voice Of Bihar

Subscribe to get the latest posts to your email.

Discover more from The Voice Of Bihar

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading