Category Archives: Politics

PM मोदी ने कांग्रेस पर साधा निशाना, कहा- चुनाव के वक्त किसानों की आती है याद

Advertisements

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को कहा कि उनकी सरकार आदिवासियों के हितों के लिए काम कर रही है, जबकि विपक्षी कांग्रेस को सिर्फ चुनाव के समय ही गांव, गरीब और किसान याद आते हैं। प्रधानमंत्री मध्य प्रदेश के झाबुआ जिले में आदिवासी समुदाय के लोगों की एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे। कुछ ही महीनों में होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले इस साल प्रधानमंत्री मोदी की मध्य प्रदेश की यह पहली यात्रा है। उन्होंने कहा, ‘‘हमने वोट के लिए नहीं, बल्कि आदिवासियों के स्वास्थ्य को लेकर सिकल सेल एनीमिया के खिलाफ अभियान शुरू किया है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘कांग्रेस को केवल चुनाव के समय ही गांव, गरीब और किसान याद आते हैं।’’

पीएम मोदी ने कांग्रेस पर साधा निशाना

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ‘‘कांग्रेस जब सत्ता में रहती है तो लोगों को लूटने का काम करती है और जब सत्ता से बाहर होती है तो लोगों को लड़वाने का काम करती है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘लूट और फूट कांग्रेस का ऑक्सीजन है।’’ प्रधानमंत्री ने कहा कि यहां तक कि संसद में विपक्षी नेता भी अब सत्तारूढ़ राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के लिए ‘‘अबकी बार 400 पार’’ बात कह रहे हैं।’’ प्रधानमंत्री ने कहा कि लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का ‘कमल’ चिह्न 370 से ज्यादा सीट जीतेगा।

क्या बोले पीएम मोदी

प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘मैं झाबुआ में लोकसभा चुनाव के लिए प्रचार करने नहीं, बल्कि आपका सेवक बनकर आया हूं। हमारी डबल इंजन सरकार मध्य प्रदेश में दोगुनी गति से काम कर रही है।’’ प्रधानमंत्री मोदी ने मतदाताओं से भाजपा को 370 लोकसभा सीट जीतने के लिए पिछले चुनाव की तुलना में प्रत्येक बूथ पर 370 अतिरिक्त वोट सुनिश्चित करने को कहा। बता दें कि पीएम मोदी ने राज्य के लिए 7,550 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। उन्होंने हां कहा कि मध्य प्रदेश में चल रही विकास परियोजनाओं से पता चलता है कि डबल इंजन सरकार सभी विकास कार्यों पर दोगुनी गति से काम कर रही है।

इस बार किसान किन मांगों को लेकर आ रहे राजधानी, पुलिस ने रोकने के लिए की पूरी तैयारी

Advertisements

साल 2020 में शुरू हुआ किसान आंदोलन को कौन भूल सकता है। किसानों ने दिल्ली की तमाम सीमाओं को कई महीनों तक घेरकर रखा था। सीमाओं पर किसानों ने कई महीनों तक विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान लगभग 700 किसानों की मौत का भी दावा किया गया था। उस दौरान किसान केंद्र सरकार के द्वारा पास किए गए तीन कृषि कानूनों की वापसी के लिए आंदोलनरत थे। सरकार ने कानून वापस लिए और यह आंदोलन खत्म हुआ।

13 फरवरी को दिल्ली के लिए निकलेंगे किसान

अब एक बार फिर से किसानों ने दिल्ली कूच का ऐलान किया है। किसानों ने 13 फरवरी को दिल्ली चलने का ऐलान किया है। इस ऐलान के बाद दिल्ली समेत आसपास की पुलिस सतर्क हो गई है। किसानों को रोकने के लिए कई इंतजाम किए गए हैं। सड़कों पर कीलें बिछाई गई हैं। सीमेंट के बैरिकेड्स लगवाये गए हैं। नहरों को गहरा खोद दिया गया है। हरियाणा के कई शहरों में धारा-144 लागू कर दी गई है। इंटरनेट बन कर दिया गया है। पुलिस गांव-गांव में जाकर इन आंदोलन में ना शामिल होने को कह रही है।

इस बार क्या हैं किसानों की मांगें?

पिछली बार तो किसान तीन कृषि कानूनों के विरोध में दिल्ली पहुंचे थे, लेकिन इस बार भी उनकी कई मांगें हैं। किसानों की इस बार मुख्यतः दस मांगें हैं, जिसमें न्यूनतम समर्थन मूल्य के लिए कानून बनाना मुख्य है। इसके अलावा ब ही किसानों की कई अन्य मांगे हैं जोकि निम्नलिखित हैं-

  • न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) के लिए कानून बनाना
  • किसान स्वामीनाथन आयोग की सिफारिशों को लागू किया जाए
  • कृषि ऋण माफ किया जाए
  • लखीमपुर खीरी हिंसा के पीड़ितों को जल्द न्याय दिलाया जाए
  • भारत विश्व व्यापार संगठन से हटे और सभी मुक्त व्यापार समझौतों पर प्रतिबंध लगाया जाए
  • कृषि वस्तुओं, दूध उत्पादों, फलों, सब्जियों और मांस पर आयात शुल्क कम करने के लिए भत्ता बढ़ाया जाए
  • दिल्ली आंदोलन के दौरान मारे गए किसानों के परिवारों को मुआवजा और परिवार के एक सदस्य को नौकरी दी जाए
  • किसानों और 58 साल से अधिक आयु के कृषि मजदूरों के लिए पेंशन योजना लागू करके 10 हजार रुपए प्रति माह पेंशन दी जाए
  • प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में सुधार के लिए सरकार की ओर से स्वयं बीमा प्रीमियम का भुगतान करना, सभी फसलों को योजना का हिस्सा बनाना और नुकसान का आकलन करते समय खेत एकड़ को एक इकाई के रूप में मानकर नुकसान का आकलन किया जाए
  • भूमि अधिग्रहण अधिनियम, 2013 को उसी तरीके से लागू किया जाना चाहिए और भूमि अधिग्रहण के संबंध में केंद्र सरकार की ओर से राज्यों को दिए गए निर्देशों को रद्द किया जाना चाहिए
  • कीटनाशक, बीज और उर्वरक अधिनियम में संशोधन करके कपास सहित सभी फसलों के बीजों की गुणवत्ता में सुधार किया जाए

दिल्ली की सीमाओं पर धारा-144 लागू

दिल्ली पुलिस ने किसानों के ऐलान के बाद गाज़ीपुर बॉर्डर, टिकरी बॉर्डर और सिंघु बॉर्डर पर धारा 144 लगा दी है। इसके साथ ही सीमाओं पर बैरिकेड्स लगाए गए हैं। पुलिस इन सीमाओं से गुजरने वाले वाहनों की जांच भी कर रही है। इसके साथ ही हरियाणा और पंजाब बॉर्डर पर वहां की पुलिस ने सतर्कता बढ़ाई है। किसानों को आगे बढ़ने से रोकने के लिए सीमेंट के बैरिकेड्स लगा दिए हैं और नहरों में पानी छोड़ दिया गया है। इसके साथ ही सड़कों पर कीलें भी बिछा दी गई हैं।

‘सत्ता पक्ष ने जबरन हमारे दो विधायकों को बिठाकर रखा’, नीतीश सरकार पर RJD का गंभीर आरोप

Advertisements

बिहार विधानसभा में फ्लोर टेस्ट में जोड़ तोड़ की राजनीति की चर्चा तेज थी. इसी बीच राजद ने एनडीए सरकार पर बड़ा आरोप लगाया है. राजद प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव ने कहा कि एनडीए सरकार प्रशासन का दुरुपयोग कर हमारे दो विधायक चेतन आनंद और नीलम देवी को ले गए. राजद प्रवक्ता ने आरोप लगाया है कि दोनों विधायक सत्ता पक्ष के सचेतक के कमरे में देखे गए हैं. राजद का कहना है कि उनके दो विधायक तो तोड़ने की कोशिश की गई है।

“राजद के दो विधायक चेतन आनंद और नीलम देवी जो मोकामा की विधायक है. दोनों को सचेतक के कमरे में बैठाया गया है. यह काम सत्ता पक्ष के लोगों ने किया है. धमकी भी दिलवायी गई है. राजद की बैठक चल रही थी. इसी बीच प्रशासन के लोग जनबरन उन्हें ले गए. अभी दोनों सत्ता पक्ष के सचेतक के कमरे में दिखाई दे रहे हैं. सरकार ने शासन का दुरुपयोग किया है. वे गया में विधायकों को ले गए तो रासलीला और हम बैठक किए तो करैक्टर ढीला.” -शक्ति सिंह यादव राजद प्रवक्ता

शक्ति सिंह यादव का कहना है कि उनके दो विधायक चेतन आनंद और नीलम देवी को सत्ता पक्ष के लोग ने अपने चेंबर में बिठा रखा है. रविवार को तेजस्वी यादव के आवास पर विधायकों की बैठक हो रही थी. इसी बीच खबर आयी की चेतन आनंद के भाई ने अगवा करने की शिकायत की है. इसके बाद भाड़ी संख्या में पुलिस बल तेजस्वी आवास के बाहर पहुंच गई. राजद प्रवक्ता का आरोप है कि चेतन आनंद और नीलम देवी को प्रशासन अपने साथ ले गई।

राजद का आरोप है कि प्रशासन चेतन आनंद को धमकी दे रही है. प्रशासन के धमकी के कारण ही हमारे दो विधायक चेतन आनंद और नीलम देवी उन लोगों के साथ बैठे हुए हैं. सरकार अपने शक्ति का दुरुपयोग कर रही है. हमारे विधायकों को वोटिंग नहीं करने के लिए कहा जा रहा है।

 

‘131 विधायकों का समर्थन हमारे साथ’ बीजेपी विधायक हरिभूषण ठाकुर बचौल का बड़ा दावा

Advertisements

नीतीश सरकार पास होती है या फेल, इसका पता बस थोड़ी ही देर में चल जाएगा, लेकिन बीजेपी के विधायकों का दावा है कि वे ना सिर्फ विश्वास मत प्राप्त कर लेंगे बल्कि उनके पास 128 प्लस विधायकों का सपोर्ट है. बीजेपी विधायक हरिभूषण ठाकुर बचौल ने फ्लोर टेस्ट से ठीक पहले बड़ा दावा कर खलबली मचा दी है।

‘बहुमत से बहुत अधिक संख्या’- बीजेपी विधायक बचौल : बीजेपी विधायक हरिभूषण ठाकुर बचौल ने कहा कि हम विश्वास मत हासिल करेंगे. उन्होंने एनडीए के पास 131 का आंकड़ा होने के दावा किया है. उनके साथ ही बीजेपी के सभी विधायकों ने एक सुर में दावा किया कि अब उनके पास 128 प्लस विधायकों का सपोर्ट है।

“सब क्लियर है. हम जीतेंगे. 131 विधायकों का समर्थन है.”- हरिभूषण ठाकुर बचौल,बीजेपी विधायक

‘एनडीए की सरकार बहुमत हासिल कर लेगी’- मंगल पांडे: बीजेपी विधायक रामसूरत राय ने कहा कि हमारे पास 128 प्सल विधायकों का समर्थन है.वहीं विधानसभा परिसर में जब बीजेपी के सभी विधायक पहुंचे तो जयश्री राम के नारों का उद्घोष किया और उत्साह के साथ कार्यवाही में शामिल होने के लिए अंदर चले गए. वहीं पूर्व मंत्री और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष मंगल पांडे ने भी दावा किया एनडीए की सरकार बहुमत हासिल कर लेगी।

“बहुमत से बहुत अधिक संख्या है. ऑपरेशन लोटस नहीं है. जो बहुमत है वो है.”- मंगल पांडे,पूर्व मंत्री और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष

नीतीश सरकार की अग्निपरीक्षा: बता दें कि नीतीश सरकार को विश्वास मत हासिल करना है. बिहार विधानसभा की कार्यवाही चल रही है. स्पीकर अवध बिहारी चौधरी का अभिभाषण हुआ. उसके बाद सेंट्रल हॉल में राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर का संबोधन हो रहा है।

CM नीतीश कुमार के साथ गए RJD के विधायक चेतन आनंद और नीलम देवी? मची खलबली

Advertisements

बिहार में फ्लोर टेस्ट से पहले आरजेडी ने गंभीर आरोप लगाए हैं. आरजेडी के प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव (Shakti Singh Yadav) ने सोमवार (12 फरवरी) को बयान जारी किया है जिससे सियासी गलियारे में खलबली मच गई है. शक्ति सिंह यादव के आरोप से सवाल उठ रहे हैं कि क्या आरजेडी के विधायक चेतन आनंद (Chetan Anand) और एमएलए नीलम देवी (Neelam Devi) सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) के साथ हो गए हैं?

दरअसल, शक्ति सिंह यादव ने बयान जारी करते हुए कहा है कि आरजेडी के दो विधायक चेतन आनंद और नीलम देवी को सत्ता पक्ष के लोगों ने सचेतक के कमरे में बैठाया है. धमकी दिलवाई और क्या-क्या किया है यह बात देश में किसी से छिपी नहीं है. आरजेडी के विधायक दल की बैठक चल रही थी. विधायक दल की बैठक जहां हो रही थी वहां शासन के लोग? मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में प्रशासन और आलाधिकारी थे कि इनके घर में परेशानी है. इनके घर के लोग परेशान हैं।

शक्ति सिंह बोले- ‘ऐसे लोकतंत्र नहीं चलता है…’

शक्ति सिंह यादव ने कहा कि इन्हें ले जाने के लिए मजबूर किया गया और ले गए. अभी दोनों सत्ता पक्ष के सचेतक के कमरे में दिखाई दे रहे हैं. ये कौन सा ट्रेडिंग है हमें कोई बता दे. बीजेपी पर हमला करते हुए शक्ति सिंह ने कहा कि विधायकों को बस में ले जाकर कोई गया में मीटिंग करता है तो वो रासलीला और हम अपने विधायकों के साथ बैठक कर बात कर रहे हैं तो कैरेक्टर ढीला? ऐसे लोकतंत्र नहीं चलता है।

चेतन आनंद के भाई ने की थी पुलिस से शिकायत

बता दें कि आरजेडी के विधायक चेतन आनंद के भाई अंशुमान आनंद ने पाटलिपुत्र थाने में सनहा दर्ज कराया था. कहा था कि उनके भाई चेतन आनंद आरजेडी से विधायक हैं. 10 फरवरी को वह घर से यह कहकर निकले थे कि एक जरूर मीटिंग में जा रहे हैं. शाम छह बजे उनके मोबाइल पर संपर्क हुआ और उन्होंने कहा था कि 7 बजे तक आ जाएंगे, लेकिन वह नहीं आए. अब उनसे संपर्क नहीं हो पा रहा है. इसके बाद पुलिस तेजस्वी यादव के आवास पर पहुंची थी. इसी के बाद अब शक्ति सिंह का बयान आया है।

जदयू के तीन और बीजेपी-आरजेडी के दो-दो विधायक विधानसभा नहीं पहुंचे, नीतीश-तेजस्वी को झटका

Advertisements

अभी अभी इस वक्त की एक बड़ी खबर बिहार विधानसभा से सामने आ रही है बताया जा रहा है कि थोड़ी ही देर में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बहुमत साबित करेंगे। अभी राज्यपाल का अभिभाषण चल रहा है। इससे पहले बिहार विधानसभा का बजट सत्र शुरू हुआ, जिसका संचालन विधानसभा अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी द्वारा की गई। इसी बीच खबर आ रही है कि जदयू के तीन और बीजेपी आरजेडी के दो दो विधायक अर्थात कुल सात विधायक अभी तक बिहार विधानसभा के इस बजट सत्र में भाग लेने नहीं पहुंचे हैं। दोपहर 12रू00 बजे नीतीश कुमार विश्वास मत साबित करेंगे। गायब होने वाले विधायक में बीजेपी के मिश्री लाल यादव और राजद के चेतन आनंद, जदयू के संजीव कुमार का भी नाम शामिल है।

जेडीयू और बीजेपी के 2-2 विधायक नहीं पहुंचे : पश्चिम चंपारण से बीजेपी की दो विधायक पटना में नहीं हैं। नरकटियागंज विधायक रश्मि वर्मा गोरखपुर में हैं। वहीं चनपटिया विधायक भागीरथी देवी झारखंड में हैं। गया की मीटिंग में शामिल होने के बाद से उनका फोन नॉट रीचेबल है। माना जा रहा है कि दोनों ही फ़्लोर टेस्ट में शामिल नहीं होंगी।

बिहार में NDA की सरकार रहेगी या नहीं इसका फैसला आज विधानसभा में होगा। NDA सरकार गठन के 15वें दिन CM नीतीश कुमार सदन में विश्वास मत पेश करेंगे। इसके बाद पक्ष और विरोध में विधायक वोटिंग करेंगे। स्पीकर के संबोधन के साथ विधानसभा के बजट सत्र की कार्यवाही थोड़ी देर में शुरू होगी।

‘जिसके सिर पर ताज है, आज वह गिर जाएगा’, कांग्रेस का CM नीतीश पर बड़ा हमला

Advertisements

नीतीश कुमार के फ्लोर टेस्ट से पहले कांग्रेस विधायक दल के नेता शकील अहमद खान ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में कहा कि विधानसभा के फ्लोर टेस्ट में जो लोग ताज पहनकर बैठे हैं, आज उनका ताज गिर जाएगा. झारखंड की तरह बिहार में भी दृश्य अच्छे नजर आ रहे हैं. सारे लक्षण अच्छे दिख रहे हैं और दृश्य हवाओं में भी दिख रहा है. उन्होंने कहा कि जेडीयू के अंदर बेचैनी है लेकिन वह लोग यह स्पष्ट नहीं कह सकते कि पार्टी एकजुट नहीं है।

“जिसके सिर पर ताज है, वह आज गिर जाएगा. एनडीए के लोग जितनी ताकत है लगा ले उससे कोई फर्क नहीं पड़ता. 2 घंटा में सब कुछ घटनाक्रम बदल जाएगा. जदयू यह जानती है इसलिए उसके अंदर बेचैनी बहुत है.”- शकील अहमद खान, नेता, कांग्रेस

नीतू कुमारी का सरकार पर हमला: वहीं, कांग्रेस विधायक नीतू कुमारी ने कहा महागठबंधन पूरी मजबूती स्थिति में है. कांग्रेस पार्टी अखिलेश सिंह और महागठबंधन के नेता तेजस्वी यादव के नेतृत्व में एकजुट है. जदयू नेताओं की ओर से पार्टी के एकजुट होने की बात कहने पर कहा कि जदयू के अंदर तब इतनी बेचैनी क्यों है. रात भर एसपी डीएम को क्यों दौराए रखा. जदयू आखिर क्यों कह रही है कि उनके विधायकों को प्रलोभन दिया जा रहा है।

क्या बोले प्रेमचंद्र मिश्रा?: इस दौरान कांग्रेस विधान पार्षद प्रेमचंद्र मिश्रा ने कहा एनडीए की सरकार विधानसभा में विश्वास मत हासिल नहीं कर पाएगी. यह अवसरवादी गठबंधन बना है. इस सरकार के पास संख्या बल नहीं है. अगर जदयू के विधायक इंटैक्ट है तो उन्हें होटल में क्यों रखना पड़ रहा है. नीतीश कुमार को आखिर बार-बार यह क्यों कहना पड़ रहा है कि वह भाजपा के साथ है और अब कहीं नहीं जाएंगे।

‘सदन में बहुमत साबित नहीं कर पाएगी नीतीश सरकार’, RJD विधायक सुधाकर सिंह का दावा

Advertisements

बिहार में सियासी फेरबदल के बीच एनडीए की सरकार को आज यानि 12 फरवरी को सदन में फ्लोर टेस्ट देना है. इस बीच हर विधायक द्वारा अलग-अलग दावे किए जा रहे है. एक तरफ जहां जेडीयू के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार दावा कर रहे है कि एनडीए के पक्ष में बहुमत सिद्ध होगा. तो वहीं, राजद विधायक सुधाकर सिंह ने कहा है कि राज्य में महागठबंधन के लोग सरकार बनाएंगे।

नई सरकार की अग्निपरीक्षा: दरअसल, बिहार में एनडीए सरकार की आज अग्निपरीक्षा होने वाली है. ऐसा इसलिए क्योंकि आज एनडीए सरकार का फ्लोर टेस्ट होना है. आरजेडी और विपक्षी खेमा लगातार ‘खेला’ होने का दावा कर रहा है, लेकिन सत्ता पक्ष का कहना है कि उसके पास 128 विधायकों का समर्थन प्राप्त है।

पहले बहुमत सामने रखे एनडीए: इन सभी बात-विवादों के बीच राजद विधायक ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने सदन के बाहर मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि किसी भी हालत में नई सरकार बहुमत सिद्ध नहीं कर पाएगी. उन्होंने कहा कि सबसे पहले विधानसभा अध्यक्ष को हटाने के लिए जो प्रकिया चाहिए उसे पहले सरकार पूरा करें. उन्होंने कहा कि नियम के अनुसार ही विधानसभा अध्यक्ष को हटाया जा सकता है. उसके लिए एनडीए सरकार को सबसे पहले बहुमत सामने रखना होगा. उसके बाद ही सदन में कार्रवाई की जाएगी।

तेजस्वी यादव सरकार बनाएंगे: सुधाकर सिंह ने दावा करते हुए कहा कि सरकार के साथ बहुमत नहीं है. यही कारण है कि सरकार की फ्लोर टेस्ट में फैल होगी. उन्होंने कहा कि सरकार के फैल होने के बाद महागठबंधन के लोग आराम से सरकार बनाएंगे. यह तय है कि तेजस्वी यादव सरकार बनाएंगे. वही, जो रणनीति हमने बनाई है निश्चित तौर पर उसमें हम लोग सफल होंगे।

“बिहार सरकार लगातार पुलिस का गलत इस्तेमाल कर विधायकों को डराने धमकाने का काम कर रही है. रात भर पुलिस ने विधायकों को डराने धमकाने का काम किया है. लेकिन उससे कुछ होने वाला नहीं है. सदन में निश्चित तौर पर नई सरकार बहुमत सिद्ध नहीं कर पाएगी.” – सुधाकर सिंह, राजद विधायक

‘बिहार में कोई जंगलराज नहीं आने वाला…’, फ्लोर टेस्ट से पहले बोले BJP नेता शाहनवाज हुसैन

Advertisements

बिहार की राजनीति में सोमवार का दिन एक बड़ा दिन है. सोमवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) को बिहार की विधानसभा परीक्षा से गुजरना है. दरअसल, सोमवार को प्रदेश में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बनी राष्ट्रिय जनतांत्रिक गंठबंधन (NDA) की सरकार का फ्लोर टेस्ट होना है. इसमें सीएम नीतीश कुमार को बहुमत साबित करना होगा।

बिहार में होने वाले फ्लोर टेस्ट को लेकर इस समय राज्य में सिसायी हलचलें तेज हैं. वहीं बिहार में होने वाले फ्लोर टेस्ट से पहले बीजेपी नेता शाहनवाज हुसैन (Shahnawaz Hussain) का बयान सामने आया है. बीजेपी नेता शाहनवाज हुसैन ने कहा ” मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में जेडीयू-एनडीए सरकार फ्लोर पर अपना बहुमत साबित करेगी. हमारी संख्या बढ़ने वाली है. आरजेडी कितना भी हंगामा कर ले कुछ होने वाला नहीं है. आरजेडी के लोग जिस तरह से विधायकों को पकड़-पकड़ के रख रहे हैं, उससे कुछ हासिल होने वाला नहीं है.”

शाहनवाज हुसैन ने और क्या कहा?

शाहनवाज हुसैन ने आगे कहा कि आज की सुबह की पहली किरण ये बता रही है कि बिहार में कोई जंगलराज नहीं आने वाला है. सीएम नीतीश कुमार के नेतृत्व में ये सरकार फ्लोर पर अपना बहुमत साबित कर देगी. इतने भी तमाशे बनाने की कोशिश की गई है, वो सारे धरे के धरे रह जाएंगे. हमारे विधायक यहां है और हम बहुमत साबित कर देंगे. ये बिहार के लिए शुभ समाचार है. बता दें कि बिहार विधानसभा में विधायकों की संख्या 243 है. बहुमत साबित करने के लिए 122 विधायकों की आवश्यकता है।