Crime

बिहार में AIMIM नेता की हत्या, बदमाशों ने दनादन बरसाई गोलियां, छानबीन में जुटी पुलिस

Published by
Share

बिहार में अपराधियों का तांडव लगातार जारी है। राज्य के अंदर शायद ही कोई ऐसा दिन गुजरता हो जिस दिन कहीं न कहीं से हत्या, लूट, छिनतई और गोलीबारी की खबरें निकल कर सामने नहीं आती हो। अलाम यह है कि आम तो आम ख़ास लोग ही इन अपराधियों के चंगुल से बच नहीं पा रहे हैं। इसी कड़ी में अब एक ताजा मामला सिवान से निकल कर समाने आया है। जहां असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम के नेता की गोली मारकर हत्या कर दी गई है।

मिली जानकारी के अनुसार, सीवान जिले में असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम के युवा नेता की गोली मारकर हत्या कर दी गई। यह वारदात हुसैनगंज थाना इलाके के कुतुब छपरा की है। जहां बाइक पर सवार होकर आए तीन अपराधियों ने एआईएमआईएम नेता आरिफ जमाल को उनके ही रेस्टोरेंट पर गोली मार मौके से फरार हो गए। जिसके बाद गंभीर अवस्था में जमाल को अस्पताल ले जाया गया। जहां उनकी मौत हो गई।

बताया जाता है कि, आरिफ जमाल ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम के युवा नेता थे। वे कुतुब छपरा में एक रेस्टोरेंट चलाते थे। ऐसे में जब वे अपने रेस्टोरेंट में थे, तभी बाइक सवार तीन अपराधी आए और उनपर फायरिंग कर दी। बताया जा रहा है कि एक गोली उनके पेट में जाकर लगी। आनन-फानन में स्थानीय लोग उन्हें सीवान सदर अस्पताल ले गए। गंभीर अवस्था को देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया। इस बीच उन्होंने दम तोड़ दिया।

उधर, आसपास के लोगों ने बताया कि अपराधियों ने कुल तीन राउंड गोलियां चलाईं। वहीं,उनके गांव के लोग घटना की वजह के बारे में  कुछ भी बताने से बच रहे हैं। घटना की  जानकारी मिलने के बाद सदर अस्पताल में परिजन और उनके जानने वालों की भीड़ इकठ्ठी हो गई। हुसैनगंज थानाध्यक्ष विजय कुमार यादव ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है। पुलिस इस मामले की छानबीन में जुट गई है। हमलावरों के बारे में पता लगाया जा रहा है।

Shailesh Kumar

My name is Shailesh and I am a graduate working for VOB. I have been updating news on website from more than three years.

This website uses cookies.

Read More