Crime

सहरसा में दिनदहाड़े गैस एजेंसी के कर्मी से लूट, विरोध करने पर मारी गोली

Published by
Share

बिहार में बेखौफ हो चुके अपराधी वारदातों को अंजाम देकर पुलिस को खुली चुनौती दे रहे हैं। ताजा मामला सहरसा से सामने आया है, जहां अपराधियों ने एक गैस एजेंसी के वेंटर से दिनदहाड़े हजारों रुपए लूट लिए। लूटपाट का विरोध करने पर बदमाशों ने वेंडर को गोली मारकर बुरी तरह से जख्मी कर दिया। घटना सहरसा जिले के सदर थाना क्षेत्र के सुलिन्दाबाद रेलवे क्रॉसिंग के पास की है।

दरअसल, बदमाशों ने दिनदहाड़े एक गैस एजेंसी के भेंडर को गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया और 32 हजार रुपये लूटकर फरार हो गए। घायल भेंडर को आनन फानन में इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पीड़ित वेंडर कारी यादव राजा इंडेन गैस एजेंसी में वेंडर का काम करता है। वेंडर ऑटो पर गैस सिलेंडर डिलीवरी करने जा रहा था, इसी दौरान रास्ते में एक बाइक पर सवार तीन अपराधियों ने वेंडर से हथियार के बल पर लूटपाट शुरू कर दी।

लूट का विरोध करने पर अपराधियों ने वेंडर को गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया और मौके से फरार हो गए। गोली वेंडर के पैर में लगी है, जिसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उधर, घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची सदर थाना की पुलिस मामले के छानबीन में जुट गई है और बदमाशों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर लेने का दावा किया है।

Rajkumar Raju

5 years of news editing experience in VOB.

Published by

This website uses cookies.

Read More