Categories: BiharPatnaPolitics

गिरिराज सिंह बोले- खूंटा से रस्सी तोड़कर पीएम बनने के लिए नीतीश भागे थे

Published by
Share

बिहार की सियासत को लेकर बयानबाजी तेज हो गई है. इस माहौल पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह (Giriraj Singh) ने शनिवार को सीएम नीतीश कुमार को लेकर बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि बिहार की जनता 2024 और 2025 के चुनाव में बीजेपी (BJP) की जीत देगी. बिहार की राजनीतिक हालत पर मेरी नजर है. लालू यादव (Lalu Yadav) जेल जा रहे थे तो राबड़ी देवी को कुर्सी दिए और सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने छोड़ा तो जीतन राम मांझी (Jitan Ram Manjhi) को सीएम बना दिया. जीतन राम मांझी एक इंटरव्यू में कह रहे थे कि रबड़ स्टांप की सरकार कही जाने लगी थी. विरोध करने पर उन्होंने जीतन राम को हटा दिए. लालू यादव (Lalu Yadav) और नीतीश कुमार कुर्सी नहीं छोड़ सकते हैं. 1990 से ये लोग ही बैठे हुए हैं. ये व्याकुल आत्मा है.

‘खूंटा से रस्सी तोड़कर पीएम बनने के लिए नीतीश भागे थे’

गिरिराज सिंह ने कहा कि खूंटा से रस्सी तोड़कर पीएम बनने के लिए नीतीश भागे थे. पहले राहुल जी को दूल्हा मान लिया. मुझे लगता है कि कहीं न कहीं खरगे को भी मान लिया. बीजेपी बिहार की राजनीति पर नजर बनाए हुए हैं. आगे उन्होंने कहा कि लालू यादव ने इस बिहार में सबसे पहले पार्टियों को तोड़ने का काम किया था.

सीएम नीतीश दे सकते हैं इस्तीफा

बिहार में राजनीतिक हलचल के बीच अब उथलपुथल के संकेत मिलने लगे है. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शनिवार दोपहर को अपना इस्तीफा दे सकते हैं और सूत्रों का कहना है कि वह रविवार को आठवीं बार बिहार के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ले सकते हैं. वहीं, इन सब को लेकर बिहार की राजनीति अभी अपने चरम पर है. सभी पार्टियां अभी बैठक कर रही हैं. आज शाम तक पूरी तस्वीर साफ हो जाएगी

Shailesh Kumar

My name is Shailesh and I am a graduate working for VOB. I have been updating news on website from more than three years.

This website uses cookies.

Read More