Jharkhand

बिना हेलमेट के अब नहीं मिलेगा पेट्रोल, उल्लंघन करने वालों पर होगी कार्रवाई

Published by
Share

सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए रांची पुलिस पेट्रोल पंप संचालकों पर अभियान को लेकर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। पुलिस नो हेलमेट-नो पेट्रोल अभियान को सख्ती से लागू कराएगी। रांची पुलिस ने सभी पेट्रोल पंप संचालकों को इस अभियान को सख्ती से पालन करने का निर्देश दिया है। पुलिस प्रशासन की ओर से कहा गया है कि बिना हेलमेट पेट्रोल पंप पर जबरन कोई चालक पेट्रोल मांगता है तो संबंधित थाना को गाड़ी का नंबर भेजें।

इसे लेकर पूर्व में जिला प्रशासन और ट्रैफिक पुलिस के साथ पेट्रोल पंप संचालकों की बैठक हुई थी। बैठक में संचालकों से कहा गया है कि वे हर हाल में इस अभियान का पालन कराएं, ताकि हादसों की संख्या में कमी आए। संचालकों से कहा गया है कि अगर कोई व्यक्ति बिना हेलमेट पेट्रोल भरवाने के लिए पंप पर पहुंचता है तो उन्हें किसी भी हाल में पेट्रोल नहीं दें। अगर, कोई जबरदस्ती करता है तो संबंधित इलाके के थाने में ऐसे वाहन चालकों की सूचना दें, ताकि संबंधित थाना प्रभारी उस पर कार्रवाई कर सकें।

ट्रैफिक पुलिस ने सभी पेट्रोल पंप संचालकों को पोस्टर उपलब्ध कराया है, जिसमें नो हेलमेट-नो पेट्रोल लिखा हुआ है। संचालकों को निर्देश दिया है कि वे अपने पंप पर ऐसे स्थान पर पंपलेट लगाएं, जिस पर वाहन चालकों की नजर पड़े। ट्रैफिक पुलिस के निर्देश पर कई संचालकों ने अभियान का पंपलेट भी लगा दिया है।

ट्रैफिक पुलिस की ओर से नो हेलमेट-नो पेट्रोल अभियान पांच साल पहले शुरू किया गया था। कुछ दिन तक पुलिस ने सख्ती बरती। पंप संचालक भी पुलिस के आदेश का पालन करते हुए वाहन चालकों को पेट्रोल नहीं दे रहे थे। छह माह तक इसका वाहन चालकों पर असर भी रहा। मगर, बाद में इस पर अमल नहीं किया गया। अब फिर से अभियान शुरू किया गया है।

वर्तमान में हालत यह है कि वाहन चालक बिना हेलमेट के ही पंप पर पहुंचते हैं और पेट्रोल भराकर निकल जाते हैं। न तो पंप संचालक उन्हें रोकते हैं और न ही पुलिस।

रांची ट्रैफिक एसपी कुमार गौरव ने कहा कि अभियान को हर हाल में सफल बनाया जाएगा। पुलिस वाहन चेकिंग कर रही है। कैमरों की मदद से भी यातायात नियमों के उल्लंघन करनेवालों का चालान काटा जा रहा है। पेट्रोल पर संचालकों को सख्त निर्देश दिए गए हैं, ताकि हादसे में लोग हताहत न हों, उन्हें ज्यादा चोट न लगे।

Rajkumar Raju

5 years of news editing experience in VOB.

Published by

This website uses cookies.

Read More