Categories: NationalPolitics

राहुल गांधी बोले- हमने बैरिकेड तोड़े हैं, पर कानून नहीं तोड़ेंगे, CM ने दिया FIR दर्ज करने का आदेश

Published by
Share

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की अगुवाई वाली ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ को मंगलवार को गुवाहाटी में प्रवेश करने से रोक दिया गया। यात्रा को रोके जाने के बाद कांग्रेस के कार्यकर्ता उग्र हो गए और उन्होंने विरोध प्रदर्शन करते हुए वहां लगाए गए बैरिकेड्स को तोड़ दिया। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन के दौरान जमकर नारेबाजी भी की। कांग्रेस समर्थकों को आगे बढ़ने से रोकने के लिए पुलिस को बल प्रयोग करना पड़ा। मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने बवाल होने के बाद गुवाहाटी में ट्रैफिक जाम का आरोप लगाते हुए राहुल गांधी पर FIR दर्ज करने का आदेश दिया है।

‘बजरंग दल और जेपी नड्डा इसी रूट से गए थे’

राहुल गांधी ने इस मौके पर लोगों को संबोधित करते हुए कहा, ‘बजरंग दल इसी रास्ते से गया था। इसी रूट पर बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा की रैली भी हुई। यहां एक बैरिकेड था, हमने बैरिकेड तोड़ दिया लेकिन हम कानून नहीं तोड़ेंगे। हमें कमजोर मत समझिए। यह कांग्रेस के कार्यकर्ताओं की ताकत है। असम के लोगों को दबाया जा रहा है। छात्रों के साथ मेरी बातचीत रद्द कर दी गई। अधिकारियों से कहा गया कि मुझे छात्रों से न मिलने दिया जाए, इसके बावजूद वे मुझसे मिलने के लिए बाहर आए। मेरा मैसेज है कि कांग्रेस कार्यकर्ता BJP और RSS से नहीं डरते।’

‘हम यहां सबसे भ्रष्ट CM हिमंता से लड़ने आए हैं’

राहुल गांधी ने कहा, ‘मैं जानता हूं कि अधिकारियों को अपना कर्तव्य निभाने के लिए कहा जा रहा है, लेकिन न्याय होना चाहिए। हम यहां आपसे लड़ने नहीं आए, हम आपसे प्यार करते हैं। हम यहां असम के सबसे भ्रष्ट सीएम हिमंता से लड़ने के लिए आए हैं।’ इससे पहले खानापारा में गुवाहाटी चौक पर भारी भीड़ जमा हो गई और ढोल-नगाड़ों के साथ राहुल गांधी का स्वागत किया गया। असम कांग्रेस के प्रभारी जितेंद्र सिंह ने कहा, ‘बैरिकेड्स तोड़कर हमने जीत हासिल की है।’ सोमवार को मेघालय में प्रवेश करने के बाद इस हिस्से में यात्रा अपने अंतिम चरण के लिए असम लौटी, जो राज्य के सबसे बड़े शहर गुवाहाटी के बाहरी इलाके से होकर गुजरनी है। असम में यात्रा बृहस्पतिवार तक रहेगी।

‘हम आपके नेता के खिलाफ FIR दर्ज करवा रहे हैं’

असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने यूथ कांग्रेस के प्रेसिडेंड बीवी श्रीनिवास के एक ट्वीट के जवाब में लिखा,’ये असमिया संस्कृति का हिस्सा नहीं हैं। हम एक शांतिपूर्ण राज्य हैं। ऐसी ‘नक्सली रणनीति’ हमारी संस्कृति से पूरी तरह अलग है। मैंने असम के DGP निर्देश दिया है कि वह आपके नेता राहुल गांधी के खिलाफ भीड़ को उकसाने के लिए केस दर्ज करें। सबूत के तौर पर आपने फुटेज अपने हैंडल पर डाल ही दी है। आपके द्वारा मचाई गई अफरातफरी और दिशानिर्देशों के उल्लंघन के चलते अब गुवाहाटी में बड़े पैमाने पर ट्रैफिक जाम हो गया है।’

Shailesh Kumar

My name is Shailesh and I am a graduate working for VOB. I have been updating news on website from more than three years.

This website uses cookies.

Read More