World Cup

World Cup 2023: टीम को बड़ा झटका! दूसरे मैच से भी बाहर रहेगा धाकड़ खिलाड़ी

Published by
Share

वर्ल्ड कप 2023 का आगाज हो चुका है. टूर्नामेंट का पांचवां मुकाबला भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चेन्नई में खेला जा रहा है। छठवें मुकाबले में सोमवार को न्यूजीलैंड की भिड़ंत नीदरलैंड क्रिकेट टीम के साथ है. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला दोपहर दो बजे से राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। इससे पहले एक बड़ी खबर निकलकर सामने आई है। मिली जानकारी के मुताबिक केन विलियमसन दूसरे मुकाबले से भी बाहर रह सकते हैं। बताया जा रहा है कि वह पूरी तरह से फिट नहीं हैं। इसी लिए टीम उनको लेकर कोई जोखिम नहीं उठाना चाहती है।

पहले मुकाबले में भी नहीं खेल पाए थे विलियमसन

वर्ल्ड कप 2023 का पहला मुकाबला पांच अक्टूबर को इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच अहमदाबाद में खेला गया था। इस मुकाबले में भी विलियमसन मैदान में नहीं उतरे थे। ऐसे में उनकी जगह टॉम लैथम ने टीम की कमान संभाली थी। उनकी अगुवाई में टीम का प्रदर्शन भी सराहनीय रहा और टीम नौ विकेट से बड़ी जीत हासिल करने में कामयाब रही।

आईपीएल में चोटिल हो गए थे विलियमसन

केन विलियमसन आईपीएल 2023 के दौरान एक मुकाबले में क्षेत्ररक्षण करते हुए चोटिल हो गए थे। उनकी चोट इतनी गंभीर थी कि उन्हें सर्जरी की प्रक्रिया से भी गुजरनी पड़ी। इस बीच उन्होंने कई बड़े टूर्नामेंट भी गंवाए। आईपीएल 2023 में वह गुजरात टाइंटस की टीम का हिस्सा थे।

विलियमसन का इंटरनेशनल क्रिकेट करियर

बात करें विलियमसन के इंटरनेशनल क्रिकेट करियर के बारे में तो उन्होंने कीवी टीम के लिए अबतक कुल 342 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं। इस बीच उनके बल्ले से 402 पारियों में 17142 रन निकले हैं। विलियमसन के नाम टेस्ट क्रिकेट की 164 पारियों में 54.89 की औसत से 8124, वनडे की 153 पारियों में 47.83 की औसत से 6554 और टी20 की 85 पारियों में 33.29 की औसत से 2464 रन दर्ज हैं। वहीं गेंदबाजी के दौरान उन्होंने 73 विकेट सफलता प्राप्त की है।

Sumit ZaaDav

Hi, myself Sumit ZaaDav from vob. I love updating Web news, creating news reels and video. I have four years experience of digital media.

This website uses cookies.

Read More