Weather

घने कोहरे की वजह से दिल्ली आने वाली 18 ट्रेनें लेट, देखें लिस्ट

Published by
Share

देश के अधिकांश राज्यों में इस समय भीषण सर्दी पड़ रही है।इसके साथ हो कोहरे की मार ने पूरा जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। देश की राजधानी दिल्ली समेत उत्तर भारत के राज्य कोहरे की सफेद चादर में लिपटे हुए हैं।

देश के अधिकांश राज्यों में इस समय भीषण सर्दी पड़ रही है. इसके साथ हो कोहरे की मार ने पूरा जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है. देश की राजधानी दिल्ली समेत उत्तर भारत के राज्य कोहरे की सफेद चादर में लिपटे हुए हैं. कोहरे की वजह से कई जगहों पर विजिबिलिटी लेवल बेहद कम है, जिसकी वजह से ट्रैफिक बुरी तरह से प्रभावित हुआ है. फ्लाइट्, ट्रेन और गाड़ियां अपने निर्धारित समय से काफी लेट चल रही हैं, जिसकी वजह से यात्रियों को भारी परेशानी उठानी पड़ रही है. इस क्रम में आज यानी गुरुवार को दिल्ली आने वाली 18 ट्रेनें लेट हैं. भारतीय रेलवे ने ट्रेनों के लेट होने के पीछे घने कोहरे को कारण बताया है।

दिल्ली लेट पहुंचने वाली ट्रेनों की सूची-

  • -12426 जम्मूतवी-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस
  • -22691 बेंगलुरु-निजामुद्दीन राजधानी एक्सप्रेस
  • -22811 भुवनेश्वर-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस
  • -12266 जम्मूतवी-दिल्ली सराय रोहिल्ला दुरंतो
  • -12281 भुवनेश्वर-नई दिल्ली डू रोंतो
  • -12801 पुरी-निजामुद्दीन पुरूषोत्तम एक्सप्रेस
  • -12427 रीवा-आनंद विहार एक्सप्रेस
  • -12225 आजमगढ़ दिल्ली जंक्शन कैफियत एक्सप्रेस
  • -12919 अंबेडकरनगर-कटरा
  • -14207 प्रतापगढ़ एमएलडीपी-दिल्ली
  • -14042 देहरादून-दिल्ली जं.
  • -12557 मुजफ्फरपुर-आनंदविहार
  • -12615 चेन्नई-नई दिल्ली एक्सप्रेस
  • -12138 फिरोजपुर-मुंबई एक्सप्रेस
  • -12904 अमृतसर-मुंबई एक्सप्रेस
  • -12414 जम्मूतवी-अजमेर पूजा एक्सप्रेस
  • -15658 कामाख्या-दिल्ली जंक्शन
  • -12447 मानिकपुर-निजामुद्दीन एक्सप्रेस

घने कोहरे की वजह से दिल्ली आने वाली 18 ट्रेनें लेट, देखें लिस्ट यह खबर अभी ब्रेकिंग न्यूज है. इसके अपडेट आ रहे हैं. जैसे-जैसे अपडेट आते जाएंगे हम आप तक पहुंचाएंगे. हर अपडेट को सबसे पहले पाने के लिए बने रहिए वॉइस ऑफ़ बिहार (vob) के साथ…

Published by

This website uses cookies.

Read More