World Cup

AFG Vs NED: अफगानिस्तान ने नीदरलैंड को हराकर दर्ज की चौथी जीत, Points Table में ऑस्ट्रेलिया-न्यूजीलैंड के बराबर Afghan

Published by
Share

अफगानिस्तान की टीम ने वनडे वर्ल्ड कप 2023 में अपना कमाल का प्रदर्शन जारी रखा है और अपनी चौथी जीत दर्ज कर ली है। शुक्रवार को अफगान टीम ने नीदरलैंड को 7 विकेट से हराकर ऐतिहासिक जीत दर्ज की। ऐतिहासिक इसलिए क्योंकि इस वर्ल्ड कप से पहले यह टीम सिर्फ एक मैच जीत पाई थी। पर इस बार अभी दो मैच बाकी रहते हुए अफगानिस्तान की टीम चार जीत दर्ज कर चुकी है। इस टीम को अब दो बड़े मैच 7 और 10 नवंबर को क्रमश: ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेलने हैं। अगर इन दो बाधाओं को यह टीम पार कर गई तो सेमीफाइनल में भी पहुंचकर सभी को चौंका सकती है।

पाकिस्तान से आगे अफगानिस्तान

इस जीत के साथ अफगानिस्तान की टीम ने पॉइंट्स टेबल में न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया की बराबरी कर ली है। इतना ही नहीं पॉइंट्स के मामले में अफगान टीम पाकिस्तान से भी आगे हो गई है। अफगानिस्तान के अब 7 मैचों में चार जीत के साथ आठ अंक हो गए हैं। यह टीम अब टेबल में पांचवें स्थान पर आ गई है। वहीं नीदरलैंड का इस हार के बाद सेमीफाइनल का सपना ढुंढला हो गया है। डच टीम 7 में से पांच मैच अब हार चुकी है। जबकि दो मैच इस टीम ने भी साउथ अफ्रीका और बांग्लादेश के खिलाफ जीते हैं।

 

क्या रहा मैच का हाल?

अगर इस मैच की बात करें तो पहले खेलते हुए नीदरलैंड की पूरी टीम 46.3 ओवर में 179 रन बनाकर सिमट गई थी। साइब्रैंड एंजेलब्रेक्ट ने 58 रनों की पारी खेली और टॉप स्कोरर रहे। वहीं अफगानिस्तान के लिए मोहम्मद नबी ने 3 विकेट झटके। इसके अलावा दो विकेट नूर अहमद और एक मुजीब उर रहमान को मिला। नीदरलैंड के चार खिलाड़ी इस मुकाबले में रन आउट हो गए।

जवाब में अफगानिस्तान की टीम ने शुरुआत ठीकठाक की। 27 रन पर पहला और 55 रन पर टीम को दूसरा झटका लगा। फिर रहमत शाह ने एक बार फिर शानदार फॉर्म जारी रखा और 52 रनों की पारी खेलकर पारी को संभाला। उसके बाद अंत में कप्तान हशमतुल्लाह शाहिदी ने नाबाद 56 रन बनाकर टीम को आसान जीत तक पहुंचा दिया। अफगानिस्तान ने 31.3 ओवर में तीन विकेट खोकर 181 रन बना लिए।

Sumit ZaaDav

Hi, myself Sumit ZaaDav from vob. I love updating Web news, creating news reels and video. I have four years experience of digital media.

Published by

Recent Posts

This website uses cookies.

Read More