अक्षय कुमार ने पत्नी ट्विंकल खन्ना की किताब ‘वेलकम टू पैराडाइज’ के किरदारों पर उठाया सवाल

Published by
Share

फिल्मों में अपने अभिनय का जलवा दिखा चुकीं ट्विंकल खन्ना फिलहाल फिल्मी दुनिया से दूर हैं। हालांकि, बतौर लेखिका उन्होंने खुद को स्थापित कर लिया है। अभिनेत्री इन दिनों अपनी नई किताब ‘वेलकम टू पैराडाइज’ को लेकर चर्चा में हैं। बीते दिनों एक भव्य इवेंट में इसका विमोचन हुआ, जिसमें फिल्म इंडस्ट्री के कई बड़े सितारे शामिल हुए। ट्विंकल सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। हाल ही में उन्होंने एक वीडियो इंस्टाग्राम पर साझा किया है, इसमें उनके और अक्षय कुमार के बीच काफी दिलचस्प बातचीत हो रही है।

अक्षय ने पूछे मजेदार सवाल

ट्विंकल खन्ना ने इंस्टाग्राम पर जो वीडियो क्लिप शेयर की है, वह उनकी किताब ‘वेलकम टू पैराडाइज’ के लॉन्च के समय की है। इस क्लिप हम देख सकते हैं कि ट्विंकल खन्ना स्टेज पर बैठी नजर आ रही हैं, वहीं उनके पति और चर्चित अभिनेता अक्षय कुमार उनसे कुछ सवाल कर रहे हैं। अक्षय कुमार बेहद मजाकिया अंदाज में ट्विंकल खन्ना से पूछ रहे हैं, ‘आपकी किताब ‘वेलकम टू पैराडाइज’ में जितने भी प्रमुख किरदार हैं, वे स्त्रियां हैं… तो क्या अब मर्दों का होना ‘अप्रासंगिक’ हो गया है?’

ट्विंकल ने की अक्षय की तारीफ

ट्विंकल खन्ना इस सवाल को सुनकर शर्माती हुई नजर आई हैं। इसके बाद अभिनेत्री मुस्कुराते हुए बोलती हैं, ‘नहीं, बिल्कुल नहीं! जैसे खाने के बाद हमें कुछ मीठा चाहिए होता है, बिल्कुल वैसे ही एक खूबसूरत जिंदगी के लिए हमें हमारे साथ मर्दों की जरुरत है। उनके साथ हम अपनी हर खुशी साझा करते हैं और उनके होने से हम खुश रहते हैं।’ इसके बाद ट्विंकल खन्ना स्टेज पर उनके साथ मौजूद एंकर की तरफ मुड़ती हुई बोलती हैं, ‘मैं आज जो भी लिख पा रही हूं या कर पा रही हूं, उसके लिए इन्होनें मेरी काफी मदद की है।’

ट्विंकल इन फिल्मों में कर चुकी हैं काम

आपको बता दें कि लेखिका बनने से पहले अभिनेत्री ट्विंकल खन्ना ‘बरसात’, ‘मेला’ और ‘डुप्लीकेट’ जैसी फिल्मों में काम कर चुकी हैं। वे बीते जमाने की सुपरस्टार अभिनेत्री डिंपल खन्ना और राजेश खन्ना की बेटी हैं। इसके पहले ट्विंकल खन्ना ‘मिसेज फनीबोन्स’, ‘पायजामा आर फॉरगिविंग’, और ‘द लीजेंड ऑफ लक्ष्मी प्रसाद’ जैसी किताबें लिख चुकी हैं।

Rajkumar Raju

5 years of news editing experience in VOB.

Recent Posts

This website uses cookies.

Read More