भागलपुर की बेटी चांदनी को कजाकिस्तान में विश्व जुजित्सू चैंपियनशिप में कांस्य पदक

Published by
Share

21 से 26 अगस्त 2023 तक कजाकिस्तान, अस्थाना मे आयोजित विश्व जूनियर व कैडेट जुजित्सू प्रतियोगिता हो रहा है। भागलपुर की बेटी चांदनी राज ने 40 किलो वजन भार, निवाजा इवेंट में कांस्य पदक जीत कर बिहार के साथ-साथ पूरे देश का नाम रौशन किया है। बता दें कि चांदनी बिहार की पहली बेटी है, जिसने विश्व जुजित्सू चैंपियनशिप में पदक हासिल किया। चांदनी ने मंगलवार को 40 फाइटिंग स्पर्धा में यह उपलब्धि हासिल की।

चांदनी के पिता अशोक मंडल आर्थिक रूप से कमजोर होने के बावजूद भी बेटी को इस मुकाम तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई। चांदनी की इस उपलब्धि पर प्रदेश के खेल मंत्री जितेंद्र कुमार राय, राज्य खेल प्राधिकरण के महानिदेशक रविंद्रण शंकरण, निदेशक सह सचिव पंकज राज, आइएएस आर. लक्ष्मणन, डीएम सुब्रत कुमार सेन, डीडीसी अनुराग कुमार, खेल प्राधिकारी, बिहार जुजित्सू संघ के अध्यक्ष विनय सिंह ने बधाई दी है।

Rajkumar Raju

5 years of news editing experience in VOB.

Published by

Recent Posts

This website uses cookies.

Read More