Muzaffarpur

मुजफ्फरपुर में थाना पर हमला मामले में बड़ा एक्शन, 35 नामजद और 50 से अधिक अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज, 15 आरोपी अरेस्ट

Published by
Share

मुजफ्फरपुर में थाना पर हमला मामले में पुलिस ने बड़ा एक्शन लिया है। पुलिस ने विभिन्न धाराओं में करीब 35 से अधिक नामजद और 50 से अधिक अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया है। मामले में अबतक 15 लोगों की गिरफ्तारी हुई है जबकि अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापमारी कर रही है। पुलिस की इस कार्रवाई से इलाके के लोगों में हड़कंप मच गया है।

दरअसल, गरहां थाना क्षेत्र के रामपुर जयपाल गांव में बुधवार की देर शाम अवैध शराब को लेकर छापेमारी के दौरान पुलिस ने दो कारोबारी को दबोचा वहीं एक युवक जितेंद्र यादव पुलिस को देखकर भागने लगा और पानी भरे गड्ढे में जा गिरा, जिससे उसकी मौत हो गई थी। मौत के बाद उग्र स्थानीय लोगों ने थाना पर हमला बोल दिया और थाना में लगे करीब बड़ी छोटी डेढ़ दर्जन वाहनों को आग के हवाले कर दिया था। पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद हालात पर काबू पाया था।

इस मामले में पुलिस ने विभिन्न धाराओं में 35 से अधिक नामजद और 50 से अधिक अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया है। इस मामले में अब तक 15 लोगों की गिरफ्तारी हुई है। इलाके में शांति बहाल के लिए पुलिस की टीम लगातार नजर बनाई हुई है और पुलिस की गश्ती टीम इलाके में मूवमेंट कर रही है। वहीं पुलिस के वरीय अधिकारी भी लगातार इलाके में कैंप कर रहे हैं। फिलहाल पुलिस उपद्रवियों को पहचान कर उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।

 

Sumit ZaaDav

Hi, myself Sumit ZaaDav from vob. I love updating Web news, creating news reels and video. I have four years experience of digital media.

Published by

This website uses cookies.

Read More