Crime

पटना में उप नगर आयुक्त पर जानलेवा हमला, हमलावर बोला ‘लालू यादव का पोता हूं, जो उखाड़ना है उखाड़ लो’

Published by
Share

बिहार के एक उप नगर आय़ुक्त के साथ पटना में जो हुआ वह हैरान करने वाला है. उप नगर आयुक्त को पटना में नशे में धुत्त कुछ युवकों ने उनकी गाड़ी घेर लिया. वे गाड़ी की चाबी निकाल लेना चाहते थे. नगर आयुक्त उन युवकों से बात के लिए नीचे उतरे फिर उतरे कि उन पर हमला कर दिया गया. हमला करने वालों में से एक बार बार बोल रहा था-मेरा नाम तनुज यादव है, मैं लालू यादव का पोता हूं. जो उखाड़ना है उखाड़ लेना.

नशे में धुत्त बदमाशों ने उप नगर आयुक्त को इस बुरी तरह पीटा कि उनकी हालत बेहद गंभीर हो गयी है. उन्हें इलाज के लिए पटना के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन गंभीर हालत को देखते हुए दिल्ली रेफर कर दिया गया है. परिजन उन्हें लेकर दिल्ली रवाना हो गये हैं.

मंगलवार की रात हुई घटना

ये वाकया मंगलवार की रात का है. उप नगर आय़ुक्त अऱविंद कुमार सिंह पटना के गोला रोड से बोरिंग रोड स्थित अपने घर जा रहे थे. रात के लगभग साढ़े नौ बजे गोला रोड में ही नशे में धुत्त कुछ युवकों ने उनकी स्कोर्पियो गाड़ी को रोक लिया. अऱविंद कुमार सिंह के भाई विजय सिंह भी उसी गाड़ी में सवार थे. विजय सिंह ने बताया कि गाड़ी रोकने वाले युवक नशे में धुत्त थे. अरविंद कुमार सिंह उनसे बात करने के लिए नीचे उतरे और फिर बदमाशों ने उन पर हमला कर दिया.

लालू यादव का पोता हूं

विजय सिंह ने बताया कि हमला करने वालों में से एक अपना नाम तनुज यादव बता रहा था. वह बार बार कह रहा था-मेरा नाम तनुज यादव है, मैं नागेंद्र यादव का बेटा हूं, लालू यादव मेरे बाबा हैं. जो उखाड़ना होगा उखाड़ लेना. तनुज यादव ने रॉड से उप नगर आयुक्त अरविंद कुमार पर हमला कर दिया. वह उनकी गाड़ी की चाबी छीनना चाह रहा था. तनुज यादव औऱ उसके साथियों ने पैसे लूटने की भी कोशिश की. इसी क्रम में उप नगर आयुक्त अरविंद कुमार सिंह की बर्बर तरीके से पिटाई की गयी.

अरविंद कुमार सिंह को सड़क पर खून से लथपथ छोड़ कर तनुज यादव औऱ उसके साथी निकल गये. बाद में उन्हें इलाज के लिए पटना के राजा बाजार स्थित एक निजी अस्पताल में एडमिट कराया गया. वहां उनकी हालत ज्यादा गंभीर होने के कारण दिल्ली रेफर कर दिया गया. परिजन उन्हें लेकर दिल्ली रवाना हो गये हैं. परिजनों ने बताया है कि उन्होंने पुलिस को मामले की जानकारी दे दी है. अब तक कोई एफआईआर दर्ज होने की जानकारी नहीं मिली है.

Rajkumar Raju

5 years of news editing experience in VOB.

Recent Posts

This website uses cookies.

Read More