Entertainment

दर्शकों की कसौटी पर खरी नहीं उतरी ‘डंकी’? फिल्म ने शाहरुख को दिलाई साल की सबसे छोटी ओपनिंग

Published by
Share

सुपरस्टार शाहरुख खान की फिल्म ‘डंकी’ गुरुवार से थिएटर्स में पहुंच चुकी है. ‘पठान’ और ‘जवान’ से बॉलीवुड के सारे पुराने बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड धो देने वाले शाहरुख से तीसरी बार भी एक बड़े धमाके की उम्मीद थी. जहां उनकी पिछली दो फिल्में एक्शन एंटरटेनर थीं, वहीं ‘डंकी’ एक इमोशनल सोशल ड्रामा है. जाहिर सी बात है कि एक्शन फिल्मों के मुकाबले ऐसी फिल्मों की कमाई थोड़ी कम होती है.

पहले दिन के लिए ‘डंकी’ की एडवांस बुकिंग सॉलिड थी. पहले दिन के लिए बुकिंग से ही फिल्म ने 15 करोड़ रुपये का ग्रॉस कलेक्शन कर लिया था. ‘डंकी’ की ओपनिंग का सारा खेल अब वर्ड ऑफ माउथ पर निर्भर था. गुरुवार को फिल्म के शुरूआती शोज से ही आए रिव्यू और जनता के रिएक्शन मिले-जुले रहे. लेकिन जिस टाइप की फिल्म ‘डंकी’ है, उस हिसाब से इसकी ओपनिंग फिर भी दमदार रही.

शाहरुख को मिली साल की सबसे छोटी ओपनिंग

ट्रेड रिपोर्ट्स बताती हैं कि ‘डंकी’ ने पहले दिन 30 से 32 करोड़ रुपये के बीच कलेक्शन किया है. इमोशनल ड्रामा के साथ ‘लाइट’ मोमेंट्स वाली फिल्म होना और हफ्ते के बीच में रिलीज की वजह से ये आंकड़ा उतना बड़ा नहीं है जितना शायद शाहरुख खान की फिल्म के लिए होना चाहिए. इसी साल शाहरुख की ‘जवान’ ने 75 करोड़ और ‘पठान’ ने 57 करोड़ नेट कलेक्शन के साथ इंडियन बॉक्स ऑफिस पर शुरुआत की थी.

ऐसे में ‘डंकी’ की ओपनिंग थोड़ी छोटी जरूर नजर आती है. मगर ‘डंकी’ का पहला दिन शाहरुख के 30 साल लंबे करियर के टॉप 5 ओपनिंग दिनों में से एक है. इसलिए ये कहना गलत होगा कि ये कमजोर कमाई है. ऊपर से शाहरुख की पिछली दो फिल्में हिंदी के साथ-साथ तमिल और तेलुगू में भी रिलीज हुई थी इसलिए उनका मार्किट बड़ा था. ‘डंकी’ ऐसी फिल्म है जिसका मार्किट मुख्यतः उत्तर भारत में ही है.

तुलना में बात करें तो ‘डंकी’ का ओपनिंग कलेक्शन शाहरुख की 2013 की ब्लॉकबस्टर ‘चेन्नई एक्सप्रेस’ के करीब है, जिसने पहले दिन 33 करोड़ रुपये कमाए थे. इस फिल्म ने 227 करोड़ रुपये का टोटल नेट कलेक्शन किया था. राजकुमार हिरानी की पिछली फिल्म ‘संजू’ बहुत बड़ी हिट थी और 342 करोड़ कमाए थे. अबतक हिरानी की हर नई फिल्म उनका बेस्ट कलेक्शन और बेहतर करती जा रही थी. अब ये देखना दिलचस्प होगा कि ‘डंकी’, रणबीर कपूर स्टारर ‘संजू’ की बराबरी कर पाती है या नहीं.

Rajkumar Raju

5 years of news editing experience in VOB.

Recent Posts

This website uses cookies.

Read More