Jharkhand

नई सरकार के गठन के बाद फ्लोर टेस्ट में हिस्सा लेंगे पूर्व सीएम हेमंत सोरेन, PMLA कोर्ट ने दी इजाजत

Published by
Share

झारखंड में नई सरकार के गठन के बाद चंपई सोरेन को बहुमत साबित करना है। आगामी 5 फरवरी को झारखंड विधानसभा में फ्लोर टेस्ट होगा। फ्लोर टेस्ट में पूर्व सीएम हेमंत सोरेन शामिल होंगे या नहीं इसको लेकर तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे थे हालांकि, अब कोर्ट ने उन्हें 5 फरवरी को होने वाले फ्लोर टेस्ट में शामिल होने की इजाजत दे दी है।

दरअसल, झारखंड में हुए जमीन घोटाला मामले में ईडी ने तत्कालीन मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को गिरफ्तार किया है। हेमंत सोरेन के इस्तीफे के बाद चंपई सोरेन झारखंड के नए मुख्यमंत्री बन गए हैं। शपथ ग्रहण से पहले चंपई सोरेन ने 43 विधायकों के समर्थन वाला एक वीडियो था। अब आगामी 5 फरवरी को उन्हें विधानसभा में बहुमत साबित करना है। इसके लिए विधानसभा में फ्लोर टेस्ट होगा।

हेमंत सोरेन ने फ्लोर टेस्ट में शामिल होने के लिए कोर्ट से अनुमति मांगी थी। हेमंत सोरेन की अपील पर धन शोधन निवारण अधिनियम (PMLA) कोर्ट ने उन्हें इसकी इजाजत दे दी है। अब हेमंत सोरेन आगामी पांच फरवरी को विधानसभा में होने वाले फ्लोर टेस्ट में शामिल हो सकेंगे और चंपई सोरेन बहुमच साबित करेंगे।

Rajkumar Raju

5 years of news editing experience in VOB.

This website uses cookies.

Read More