National

जम्मू-कश्मीर के पुंछ में सेना की 2 गाड़ियों पर आतंकी हमला, 3 सैनिक शहीद

Published by
Share

जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में आतंकियों ने सेना की दो गाड़ियों पर गुरुवार (21 दिसंबर) को हमला किया. आतंकियों की इस गोलीबारी में तीन जवान शहीद और तीन सैनिक घायल हो गए हैं.

न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक अधिकारियों ने सेना के जवानों को ले जा रहे गाड़ियों पर आतंकियों की गई गोलीबारी की पुष्टि की है. अधिकारियों ने बताया कि राजौरी-थानामंडी-सूरनकोट रोड पर सावनी इलाके में सेना के वाहन पर हमला हुआ.

उन्होंने कहा, ”यह वाहन बुफलियाज से जवानों को ले जा रहा था. बुफलियाज में आतंकवादियों के खिलाफ घेराबंदी और तलाश अभियान बुधवार (20 दिसंबर) की रात से जारी है. अभियान को लेकर ही सैनिक जा रहे थे और इस दौरान ही हमला कर दिया गया.”

सेना ने क्या कहा?
सेना के एक प्रवक्ता ने बताया कि इलाके में मुठभेड़ जारी है. उन्होंने कहा कि अतिरिक्त जवानों को घटनास्थल पर भेजा गया है. रक्षा विभाग के एक जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि पुख्ता खुफिया जानकारी के आधार पर संयुक्त अभियान शुरू किया गया था और ये जारी है.

Rajkumar Raju

5 years of news editing experience in VOB.

This website uses cookies.

Read More