Categories: CricketSports

454 दिन बाद मैदान पर उतरे ऋषभ पंत क्यों हुए फेल?, मैच के बाद बताई वजह

Published by
Share

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2024) 2024 के दूसरे मुकाबले में शनिवार को पंजाब किंग्स ने दिल्ली कैपिटल्स को 4 विकेट से हराया। रोमांचक मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली कैपिटल्स ने 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 174 रन बनाए। जवाब में पंजाब किंग्स ने 4 गेंद शेष रहते लक्ष्य का हासिल कर लिया। जीत के हीरो सैम करन रहे। उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। 454 दिन बाद मैदान पर उतरे पंत बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे। उन्होंने 13 गेंदों पर 18 रन की पारी खेली। इस दौरान पंत ने 2 चौके भी लगाए। हर्षल पटेल के गेंद पर जॉनी बेयरस्टो ने पंत का कैच लपका।

घबरा गए थे पंत

मुकाबले के बाद ऋषभ पंत ने बड़ी पारी नहीं खेल पाने के वजह बताई। पंत ने कहा, “व्यक्तिगत रूप से मैं काफी घबराया हुआ था, लेकिन जब आप मैदान में उतरते हैं तो आपको इससे गुजरना पड़ता है। यह पहली बार नहीं है कि मैं घबरा रहा हूं, लेकिन मैं वापसी को लेकर खुश हूं। मुझे लगता है कि हमारा स्कोर बराबर था, लेकिन चोट के कारण हमारे पास एक गेंदबाज कम था, इसलिए हम इस बारे में ज्यादा कुछ नहीं कर सकते। विकेट वैसे खेला जैसा हमें खेलने की उम्मीद थी, कोई बहाना नहीं बना सकता। हम इससे सीखेंगे।”

https://x.com/DelhiCapitals/status/1771538350480003301?s=20

पंत ने की पोरेल की तारीफ

बता दें कि मुकाबले के दौरान फील्डिंग करते समय तेज गेंदबाज इशांत शर्मा चोटिल हो गए थे। इसके बाद वह मैदान से बाहर चले गए। इशांत ने 2 ओवर ही गेंदबाजी की थी। पंत ने कहा, “इशांत की चोट साफ दिख रही थी क्योंकि हमारे पास वैसे भी एक खिलाड़ी कम था। हम बल्लेबाज़ी में थोड़ा पिछड़ गए थे। अभिषेक पोरेल आये और कुछ रन बनाए, जो महत्वपूर्ण थे। यह एक अद्भुत पारी थी, उन्हें बधाई। मुझे लगता है कि यह उनका तीसरा या चौथा गेम है लेकिन उन्होंने जिस तरह का प्रभाव डाला वह बहुत बड़ा था। हमारे पास अतिरिक्त गेंदबाजी की कमी थी। हमने वास्तव में अंत में वापसी की, लेकिन हम जीत नहीं सके। यह खेल का हिस्सा है। मुझे लगता है कि पंजाब किंग्स ने अच्छा प्रदर्शन किया।”

Sumit ZaaDav

Hi, myself Sumit ZaaDav from vob. I love updating Web news, creating news reels and video. I have four years experience of digital media.

This website uses cookies.

Read More