National

अरविंद केजरीवाल को कोर्ट ने 15 अप्रैल तक न्यायिक हिरासत में भेजा

Published by
Share

दिल्ली राउज एवेन्यू कोर्ट ने आम आदमी पार्टी के संयोजक और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को 15 अप्रैल तक के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

दिल्ली आबकारी नीति से जुड़े कथित मनी लॉन्ड्रिंग मामले में आज यानी सोमवार को प्रवर्तन निदेशालय प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीम ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया. इस दौरान कोर्ट ने अरविंद केजरीवाल को 15 अप्रैल तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. इससे पहले 28 मार्च को कोर्ट ने अरविंद केजरीवाल की ईडी रिमांड को एक अप्रैल तक के लिए बढ़ा दिया था. इस तरह से सीएम केजरीवाल की ईडी की रिमांड आज खत्म हो रही थी. जानकारी के अनुसार अरविंद केजरीवाल को राउज एवेन्यू कोर्ट की स्पेशल जज कावेरी बावेजा की अदालत में पेश किया गया. इस दौरान उनकी पत्नी सुनीता केजरीवाल कोर्ट पहुंच गई हैं।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि 21 मार्च को ईडी ने दिल्ली आबकारी केस से जुड़े कथित मनी लॉन्ड्रिंग केस में आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री को गिरफ्तार कर लिया था. ईडी आबकारी केस में 10वां समन लेकर उनके आवास पर पहुंची थी, जहां उन्होंने दो घंटे तक अरविंद केजरीवाल के साथ पूछताछ भी की. ईडी ने इस दौरान मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का मोबाइल समेत कुछ इलेक्ट्रोनिक डिवाइस भी अपने कब्जे में ली थी. ईडी ने अगले दिन यानी 22 मार्च को अरविंद केजरीवाल को दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया था, जहां से उनको 6 दिन के लिए ईडी की रिमांड पर भेज दिया गया था. ईडी की टीम सीएम केजरीवाल से लगातार पूछताछ कर रही है. 28 मार्च के कोर्ट में पेशी के दौरान ईडी के वकील ने कहा कि सीएम केजरीवाल जांच में सहयोग नहीं कर रहे हैं. अरविंद केजरीवाल से बार-बार उनके मोबाइल का पासवर्ड पूछ रही है, लेकिन वो बताने को तैयार नहीं हैं।

Delhi Excise Policy: थोड़ी देर में कोर्ट में होगी केजरीवाल की पेशी, रिमांड पर होगा फैसला यह खबर अभी ब्रेकिंग न्यूज है. इसके अपडेट आ रहे हैं. जैसे-जैसे अपडेट आते जाएंगे हम आप तक पहुंचाएंगे. हर अपडेट को सबसे पहले पाने के लिए बने रहिए voiceofbihar.in के साथ..

Published by

Recent Posts

This website uses cookies.

Read More