Weather

भागलपुर में ठंड का प्रकोप,कनकनी ने बढ़ाई परेशानी

Published by
Share

इस मौसम में पहली बार पछुआ हवा बाकी दिनों की तुलना में तेज चली। गुरुवार को इसकी औसत गति 3.4 किमी प्रतिघंटा रही। इसकी वजह से दोपहर के बाद ज्यादा ठंड महसूस होती रही। जबकि दिन में ठंड कम थी। दिन के तापमान में 24 घंटे में 1.4 डिग्री की वृद्धि हुई और यह 24.4 डिग्री रहा। न्यूनतम तापमान .9.डिग्री घटकर 7.5 दर्ज किया गया।

बीएयू के मौसम वैज्ञानिक डॉ. सुनील कुमार ने बताया कि शुक्रवार से 27 दिसंबर के बीच तापमान में कमी बनी रहेगी। पश्चिमी हवा चलती रहेगी लेकिन इसकी गति कम हो सकती है। उन्होंने किसानों को सलाह दी है कि वे गेहूं और मक्का में आवश्यकता के अनुसार सिंचाई करें। अगर अभी तक गेहूं की बुआई नहीं की है तो देर से बोयी जाने वाली किस्म का चयन करें। तापमान में कमी आने पर बीज के अंकुरण में समस्या आ सकती है।

Kumar Aditya

Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.

Recent Posts

This website uses cookies.

Read More