Trending

राँची में महिला ओलंपिक हॉकी क्वालीफ़ायर के अंतिम पूल मैच में आज भारत का मुक़ाबला इटली से होगा

Published by
Share

 राँची में आज महिलाओं के ओलंपिक हॉकी क्वालीफायर मुकाबलों में भारत और इटली की टीमें आमने-सामने होंगी। ये दोनों टीमों का अंतिम पूल मैच होगा। यह मैच भारतीय समय के अनुसार शाम 7 बजकर 30 मिनट से खेला जाएगा।

इस टूर्नामेंट में अमरीका से 1-0 से हार के बाद भारत की शुरुआत खराब रही थी, लेकिन टीम ने दूसरे मैच में न्‍यूजीलैंड को 3-1 हराकर शानदार वापसी की और साथ ही यह भी सुनिश्चित कर लिया कि सेमी फाइनल के लिए दौड़ में बनी रहेगी। सेमीफाइनल में शीर्ष तीन टीमों को ओलंपिक के लिए पात्रता हासिल होगी। हर पूल से शीर्ष दो टीमें सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करेंगी।

पूल-बी में 6 अंको के साथ अमरीका शीर्ष स्‍थान पर है, जबकि भारत और न्‍यूजीलैंड टीमें एक जीत और एक हार के साथ 3-3 अंक प्राप्‍त कर सकी हैं। लेकिन मेजबान टीम के पास आज पूल में सबसे कमजोर टीम के साथ खेलकर सफलता हासिल करने का अच्‍छा मौका है।

Published by

This website uses cookies.

Read More