Bhagalpur

पर्व त्योहार के बाद अब ट्रेनों में उमड़ी यात्रियों की भीड़

Published by
Share

दिवाली और छठ पूजा की छुट्टियां समाप्त होने के बाद सोमवार से लोग अपने गंतव्य पर स्थान पर जाने लगे हैं। इसकी वजह से ट्रेनों में भीड़ बढ़ गई है। ट्रेन में भीड़ के कारण यात्रियों को खड़ा होकर यात्रा करना पड़ रहा है। यात्री किसी तरह भीड़ में खड़े होकर अपने गंतव्य पर पहुंच रहे हैं।

सबसे अधिक भीड़ विभिन्न विभाग में काम करने वाले कामगर और छात्र-छात्राओं की है। एक तरफ जहां काफी संख्या में लोग दिल्ली, मुंबई, कोलकाता जैसे शहरों का रुख कर रहे हैं। वहीं, दूसरी तरफ छात्र-छात्राएं पटना जा रहे है। भागलपुर से पटना के रास्ते दिल्ली जाने वाली विक्रमशिला एक्सप्रेस में सोमवार को यात्रियों की काफी भीड़ रही। दिल्ली जा रहे नवगछिया के दीपक सिंह ने बताया कि पर्व समाप्त होने के बाद सभी लोग अपने-अपने काम पर वापस लौट रहे हैं। इसलिए ट्रेन में भीड़ बढ़ गई है। बताया कि लोगों को इतनी भीड़ में सफर करना मजबूरी है, क्योंकि समय पर सबको अपने काम पर लौटना है। हालांकि, ट्रेनों में सीट फुल होने की वजह से यात्री बिना टिकट के भी यात्रा कर रहे हैं। इसके साथ ही बांका इंटरसिटी, दानापुर इंटरसिटी एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनों में यात्रियों की भीड़ रही। कहलगांव की निशा कुमारी ने बताया कि पटना में रहकर पढ़ाई करते हैं। मंगलवार से क्लास शुरू होगा। इसलिए इतनी भीड़ में जाना मजबूरी है। ट्रेन में सीट से दो गुना भीड़ है।

भीड़ को देख स्टेशन परिसर में बढ़ाई गई सुरक्षा

छठ पूजा समाप्त होने के बाद रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की भीड़ बढ़ गई है। सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए भागलपुर स्टेशन पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। इसको लेकर स्टेशन परिसर में जगह-जगह आरपीएफ के जवान तैनात किए गए हैं। सोमवार को स्टेशन परिसर के अंदर आने वाले और बाहर निकलने वाले यात्रियों के सामान की जांच की जा रही थी। इस दौरान सीढ़ी से लेकर प्लेटफार्म पर तैनात आरपीएफ ने यात्रियों के सामान की जांच की। आरपीएफ इंसपेक्टर रणधीर कुमार ने बताया कि पर्व के बाद भीड़ बढ़ी है। इसलिए विशेष रूप से आरपीएफ की तैनाती की गई है।

Kumar Aditya

Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.

Published by

Recent Posts

This website uses cookies.

Read More