Categories: NationalTOP NEWS

इस राज्य सरकार का बड़ा तोहफा, दिवाली से पहले 63 तहसीलदारों का हुआ प्रमोशन, बनाए गए SDM

Published by
Share

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने राज्य के 63 तहसीलदारों को प्रमोशन दिया है। इसी प्रमोशन के साथ अब तहसीलदारों को एसडीएम बना दिया गया है। इस बाबत गुरुवार को राज्य सरकार ने लिस्ट भी जारी की है। बता दें कि इन तहसीलदारों को उसी जिले का एसडीएम बनाया गया है जहां वे पहले से तैनात हैं। एसडीएम का पद ग्रहण करने क बाद सभी तहसीलदार दो साल तर परिवीक्षा अवधि (Probation period) में रहेंगे। बीते दिनों पीसीएस की आईएएस संवर्ग में प्रमोशन को लेकर लोक भवन में चयन समिति की बैठक आयोजित की गई थी।

यूपी में 63 तहसीलदारों का प्रमोशन

इस बैठक में संस्तुतियों के आधार पर पीसीएस के साल 1999, 2004, 2006 बैच के कुल 17 अधिकारियों को आईएएस संवर्ग में प्रमोशन दिया गया था। तहसीलदार से एसडीएम बने अधिकारियों में सत्येंद्र सिंह, प्रवीण कुमार-प्रथम, भगत सिंह, सुभाष चंद्र द्वितीय, संदीप कुमार त्रिपाठी, शशांक शेखर राय, जयेन्द्र सिंह, सुरेंद्र प्रताप यादव, भूपेंद्र सिंह, हरिश्चन्द्र, संतोष कुमार-द्वितीय, ऊपा सिंह, आनन्द कुमार तिवारी, फूलचंद्र यादव, रविशंकर यादव, नूपुर सिंह, प्रसून कश्यप, सुनील कुमार-द्वितीय के नाम शामिल हैं।

वहीं अन्य अधिकारी अजीत कुमार, अभिषेक कुमार, प्रवीण कुमार-द्वितीय, विकास धर, गजेन्द्र पाल सिंह, संजय कुमार अग्रहरि, अहमद फरीद खान, राम प्रसाद त्रिपाठी, राम नयन सिंह, संकीता पांडेय, नीलम उपाध्याय, पुष्पेंद्र कुमार, राज कुमार गुप्ता, राजेश प्रताप सिंह, अजय कुमार शर्मा, विवेक कुमार सिंह भदौरिया, नीरज कुमार द्विवेदी, दुर्गेश सिंह, अमित कुमार त्रिपाठी, श्याम नारायण शुक्ला, विवेक कुमार शुक्ला, शशिबिन्द कुमार द्विवेदी, अजय कुमार यादव समेत अन्य इस लिस्ट में शामिल हैं, जिन्हें राज्य सरकार ने प्रमोशन दिया है।

Shailesh Kumar

My name is Shailesh and I am a graduate working for VOB. I have been updating news on website from more than three years.

Published by

This website uses cookies.

Read More