Health

सर्दियों में टमाटर का सूप पीना है बहुत ही ज्यादा लाभदायक, सेहद के लिए है अच्छा; जाने रेसिपी

Published by
Share

सर्दियों में टमाटर का सूप है शरीर के लिए फायदेमंद, ये ऐसे चीज़ होता है जो स्वाद के साथ सेहद का भी अच्छा स्रोत है गरम-गरम सूप पीना है सर्दियों में अच्छा. सर्दियों में खान-पान में होती है बहुत बदलाव.सर्दियों में फिट और स्वस्थ रहने के लिए लोग टमाटर सूप पीना पसंद करते हैं. सूप की गरमाहट आपके तन व मन को स्वस्थ रखती हैं. टमाटर का सूप विटामिन A और विटामिन C का अच्छा सोर्स है. टमाटर का सूप एंटीऑक्सीडेंट्स से भी भरपूर होता है.

इम्यून सिस्टम को बनाए मजबूत

सर्दियों में अधिकतर लोग बार-बार होने वाले कोल्ड व फ्लू के कारण परेशान रहते हैं. लेकिन अगर आप अपनी विंटर डाइट में टोमैटो सूप को शामिल करते हैं, तो इससे आपको इस समस्या से काफी हद तक निजात मिल जाती है. दरअसल, टोमैटो सूप में विटामिन C काफी अच्छी मात्रा में पाया जाता है तो आपके इम्यून सिस्टम को मजबूत बनाता है. जिससे आपका शरीर बैक्टीरिया से लड़कर आपको चुस्त-तंदरूस्त बनाए रखता है.

दिमाग के लिए फायदेमंद

टमाटर का सूप दिमाग को दुरुस्त रखने में भी लाभकारी होता है. टमाटर के सूप में पोटैशियम और कॉपर होता है. ये दोनों तत्व दिमाग और नर्वस सिस्टम को मजबूत बनाते हैं. दिमाग को दुरुस्त बनाने के लिए सभी उम्र के लोग टमाटर के सूप का सेवन आसानी से कर सकते हैं.

हड्डियां बनाए मजबूत

सर्दियों में टमाटर का सूप पीने से हड्डियां मजबूत बनती हैं. शरीर में लाइकोपीन की कमी होने से हड्डियां कमजोर हो जाती हैं इसलिए टमाटर का सूप फायदा करेगा. टमाटर के सूप में विटामिन और कैल्शियम दोनों पाया जाता है शरीर के तापमान को बनाए रखने में मददगार – आमतौर पर यह देखा जाता है कि लोग इस मौसम में ठंड से बचने के लिए चाय या कॉफी आदि का सेवन करते हैं.

लेकिन इस तरह की ड्रिंक्स आपको केवल कुछ देर के लिए ही गर्मी प्रदान करती हैं. वहीं, दूसरी ओर कैफीन की अधिकता के कारण शरीर में डिहाइड्रेशन की समस्या बढ़ जाती है. लेकिन जब आप टोमैटो सूप पीते हैं तो यह आपके शरीर में पानी के साथ-साथ तापमान को भी बनाए रखता है.

ब्लड शुगर रखे कंट्रोल

टमाटर का सूप ब्लड शुगर लेवल को भी कंट्रोल में रखने में मदद करता है. टमाटर के सूप में क्रोमियम नामक तत्व पाया जाता है, जो ब्लड शुगर को नियंत्रण में रखता है. इसलिए डायबिटीज रोगियों को हेल्दी रहने के लिए टमाटर का सूप पीना चाहिए. यह ब्लड शुगर कंट्रोल करने का आसान टिप्स है.

नहीं बढ़ता वजन

अधिकतर लोगों को वजन बढ़ने की समस्या का सामना विंटर में ही करना पड़ता है. दरअसल, इस मौसम में फिजिकल एक्टिविटी काफी कम हो जाती है. इसके अलावा लोग दिनभर कुछ ना कुछ खाते हैं. लेकिन अगर आप विंटर डाइट में टोमैटो सूप को शामिल करते हैं तो इससे आपको वेट मेंटेन करने में मदद मिलती है.

सबसे पहले तो इसमें कैलोरी काउंट काफी कम होता है, जिसके कारण यह आपके डेली कैलोरी इनटेक को नहीं बढ़ाता है. वहीं, इसमें मौजूद फाइबर कंटेंट आपको लंबे समय तक पेट भरे होने का अहसास करवाता है और आपको ओवर ईटिंग से बचाता है. साथ ही साथ, टोमैटो सूप पीने से आपको इस मौसम में अनहेल्दी क्रेविंग्स भी नहीं होती हैं.

टॉक्सिन्स को करता है बाहर

अमूमन विंटर में लोग बिना सोचे-समझे उल्टा-सीधा खा लेते हैं. जिससे ना केवल शरीर में टॉक्सिन्स जमा हो जाते हैं, बल्कि लोगों को डाइजेस्टिव इश्यूज भी होते हैं. टोमैटो सूप दोनों ही प्रॉब्लम्स को सॉल्व करने में मदद करता है. टोमैटो सूप में मौजूद वाटर कंटेंट के कारण जब आप नियमित रूप से इसका सेवन करते हैं, तो इससे बॉडी के टॉक्सिन्स बाहर निकल जाते हैं. जिससे यूटीआई से भी बचाव होता है. इसके अलावा, टमाटर में मौजूद फाइबर आपके पाचन तंत्र को भी बेहतर तरीके से काम करने के लिए प्रोत्साहित करता है.

Rajkumar Raju

5 years of news editing experience in VOB.

Published by

Recent Posts

This website uses cookies.

Read More