Categories: BiharNationalPatna

वेब जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन आफ इण्डिया के कई स्तरों पर विस्तार, कार्यकारिणी बैठक में सदस्यों को दी गई नई जिम्मेवारियां

Published by
Share

वेब जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन आफ इण्डिया (डब्ल्यू जे ए आई) की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की विस्तृत बैठक में संगठन का कई स्तरों पर विस्तार किया गया. कई सदस्यों को नई जिम्मेवारी दी गई तो, कई नए पद सृजित कर भी सदस्यों को जिम्मेवारी सौंपी गई ताकि संगठन का कार्य सुचारू रूप से चल सके. दर्जन भर से अधिक नए सदस्य भी मौके पर ही एसोसिएशन में जोड़े गए.

डब्ल्यू जे ए आई के राष्ट्रीय अध्यक्ष आनन्द कौशल की अध्यक्षता और राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ.लीना व तकनीकी समिति के अध्यक्ष लव सिंह की मौजूदगी में आज शनिवार को होटल मैत्रेय इन में यह बैठक संपन्न हुई। मधुप मणि पिक्कू को राष्ट्रीय सचिव, (बिहार प्रभारी) की जिम्मेदारी दी गई, तो अकबर इमाम को कार्यालय सचिव की. रविशंकर शर्मा व चन्दन राज राष्ट्रीय संयुक्त सचिव बनाये गए. कार्यालय सचिव की सहायता के लिए सह सचिव का पद सृजित कर राम बालक रॉय को यह जिम्मेवारी दी गई.

वही कोषाध्यक्ष की सहायता के लिए सह कोषाध्यक्ष का पद सृजित कर मनोकामना सिंह को यह जिम्मेवारी दी गई. रविशंकर शर्मा व चन्दन राज राष्ट्रीय संयुक्त सचिव बनाये गए, जबकि अभिषेक कुमार सिंह को संगठन मंत्री का पद दिया गया. संगठन का सतत विस्तार करना इनका प्रुमख कार्य होगा. बिहार प्रदेश इकाई में भी विस्तार करते हुए सुमन केशव सिंह को उपाध्यक्ष बनाया गया है. सुमन केशव सिंह वरिष्ठ पत्रकार के साथ ही नवभारत टाईम्स डिजिटल के बिहार प्रभारी भी हैं.

उन्हें संगठन को मजबूत करने की जिम्मेदारी दी गई है. बैठक में अक्टूबर 2023 में आयोजित वेब मीडिया सम्मिट के आय व्यय का ब्यौरा कोषाध्यक्ष मंजेश कुमार ने प्रस्तुत किया. डब्ल्यू जे ए आई की प्रमुख इकाइयाँ वेब जर्नलिस्ट्स स्टैण्डर्ड ऑथॉरिटी (डब्ल्यू जे एस ए ) व वेब जर्नलिस्ट्स टेक्निकल कमेटी (डब्ल्यू जे टी सी) के विस्तार पर भी चर्चा हुई. इंजीनियर कुमार मयंक को डब्ल्यू जे टी सी में नए सदस्य के तौर पर मनोनीत किया गया.

डब्ल्यू जे ए आई द्वारा नियमित तौर पर वार्षिक समारोह, कार्यशाला, व उन्मुखीकरण कार्यशाला आयोजित किये जाने का निर्णय लिया गया. नए व पुराने सदस्यों को नए आई कार्ड जारी करना भी सुनिश्चित किया गया. राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ लीना ने मोहम्मद मंजर सुलेमान, दीपक कुमार, पंकज कुमार, महफूज आलम, मनीष कुमार, अरुण कुमार, सुजीत कुमार, चन्द्र मोहन सिंह समेत सभी नए सदस्यों को संगठन की सदस्यता दिलाई. नये सदस्यों के परिचय के साथ ही बैठक का समापन हुआ.

संगठन विरोधी गतिविधियों के लिए सूरज कुमार( मनेर) को संस्था से बर्खास्त कर दिया गया. मौके पर कोषाध्यक्ष मंजेश कुमार, राष्ट्रीय सचिव विवेक यादव व सूरज कुमार, राष्ट्रीय संयुक्त सचिव मिथिलेश मिश्रा, बिहार प्रदेश अध्यक्ष बालकृष्ण व प्रदेश कोषाध्यक्ष रीता सिंह, समेत दर्जनों सदस्य मौजूद रहे.

Rajkumar Raju

5 years of news editing experience in VOB.

Published by

Recent Posts

This website uses cookies.

Read More