‘बिन बुलाए तो हम अपने घर भी नहीं जाते’, पवन सिंह के रोड शो में जाने को लेकर खेसारी लाल का जवाब

Published by
Share

भोजपुरी सिनेमा के पावर स्टार पवन सिंह काराकाट लोकसभा के चुनावी मैदान में उतर चुके हैं. मंगलवार(23 अप्रैल) को उनका काराकाट के विभिन्न इलाकों में रोड शो भी है. इस बीच भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव पटना पहुंचे, पटना एयरपोर्ट पर उन्होंने पवन सिंह को लेकर दो टूक में जवाब दिया कि अगर वह बुलाएंगे तो हम जरूर जाएंगे, बिना बुलाए तो हम अपने घर भी नहीं जाते हैं.

पवन सिंह के चुनाव मैदान में आने पर खेसारी लाल यादव ने कहा कि चुनाव मैदान में जितने लोग हैं सभी लोग जीते. जीतना हारना मायने नहीं रखता. सबसे बड़ा काम है विकास करना और मैं यही कहूंगा नेता बन जाने से अगर चीज बड़ी हो रही है तो वो मायने रखता है. मैंने अपनी उम्र में कितने नेताओं को बनते देखा लेकिन बिहार को बदलते नहीं देखा हूं .

‘जहां भी जरूरत होगी उनके साथ खड़े रहेंगे’

खेसारी लाल ने पवन सिंह को लेकर कहा कि मेरी शुभकामना है अपने बड़े भाई के साथ और वह चुनाव जीत कर संसद भवन में जाकर बिहार के लिए, भोजपुरी भाषा के लिए, फिल्म के लिए, शिक्षा के लिए, लोगों को रोजगार के लिए आवाज उठाएं. अगर उनको हमारी जहां भी जरूरत होगी हम हमेशा उनके साथ खड़े रहेंगे .

उन्होंने कहा कि नेता लोग क्या कहते हैं  उस पर बात मैं नहीं करता हूं, मेरा एक ही मानना है कि मुद्दे की बात होनी चाहिए, विकास की बात होनी चाहिए, अगर हम लोग विकास की बात नहीं करेंगे तो कौन लोग करेंगे. प्रमुख रूप से आम जनता परेशान है, हम लोग परेशान हैं, नेता लोग परेशान नहीं होते, नेता के बच्चे तो आसानी से पढ़ लेते हैं आम लोगों के बारे में सोचना जरूरी है. खेसारी लाल ने कहा कि हम अपने लिए किसी नेता पर निर्भर रहते हैं यह गलत है हमें खुद ही आगे कुछ करना होगा और लोग कर रहे हैं .

खेसारी लाल को नेता बनने की इच्छा नहीं

एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि “मुझे अभी कोई इच्छा नहीं है नेता बनने की. मैं इसके बारे में आगे सोच भी नहीं रहा हूं. मेरी सोच रही है कि मैं अपने भोजपुरी भाषा को कितना आगे तक लेकर जाऊंगा और लोगों तक पहुंच सकूं. संगीत के माध्यम से, सिनेमा के माध्यम से मैं यह काम कर रहा हूं.” वहीं, तेजस्वी यादव को लेकर भी खेसारी लाल यादव काफी सॉफ्ट दिखे और इनडायरेक्ट रूप में समर्थन करते हुए नजर आए.

इस चुनाव में खेसारी लाल यादव का साथ तेजस्वी यादव को मिलेगा इस पर उन्होंने कहा कि जिसकी विचारधारा अच्छी होती है, मेरे लिए कोई जाति मायने नहीं रखती है, मेरा संबंध मायने रखता है और उसके ऊपर  बिहार का विकास है और उससे भी बढ़कर बिहार की मेरी जानता है, जिसने हमें बनाया है, तेजस्वी यादव को बनाया है. कोई भी कलाकार हो या नेता हो, अभिनेता हो उसको जनता ही बनाती है. इसलिए सबसे ऊपर जानता है और जनता के विकास की जो बात करेगा जो जनता के लिए सोचेगा हम हमेशा उसके साथ खड़े हैं.

Shailesh Kumar

My name is Shailesh and I am a graduate working for VOB. I have been updating news on website from more than three years.

Published by

This website uses cookies.

Read More