Exams

JEE मेन 2024 सेशन 1 की फाइनल आंसर की जारी, ऐसे कर सकते हैं डाउनलोड

Published by
Share

इस वर्ष 12 लाख से अधिक उम्मीदवारों ने जेईई मेन 2024 सत्र परीक्षा के लिए आवेदन करा था।11 लाख से ज्यादा अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी थी।

एनटीए ने जेईई मेन 2024 सेशन 1 की फाइनल आंसर की जारी की है. बस कुछ ही देर में जेईई मेन के परिणाम का ऐलान हो वाला है. आप JEE Main final answer key 2024 pdf खबर से डाउनलोड कर सकते हैं. आप एनटीए जेईई मेन की वेबसाइट jeemain.nta.ac.in से जेईई मेन्स रिजल्ट और स्कोरकार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. आपको बता दें कि इस वर्ष 12 लाख से अधिक उम्मीदवारों ने जेईई मेन 2024 सत्र परीक्षा के लिए आवेदन करा था. 11 लाख से ज्यादा अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी थी. पहले सत्र की जेईई मेन परीक्षा 24, 25, 27, 28, 29, 30, 31 जनवरी और 1 फरवरी को देशभर के कई परीक्षा केंद्र पर रखी गई थी।

रिजल्ट के ऐलान के साथ ही उम्मीदवार जेईई मेन 2024 परिणामोंं को अधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.ac.in पर जाकर देख सकता है. इसके साथ अपने परिणाम को चेक करने को लेकर उम्मीदवारों को एप्लीकेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ का उपयोग करना होगा।

99 पर्सेंटाइल के स्कोर पर क्या मिलेगा 

जेईई मेन की परीक्षा का हर सही आंसर देने पर उम्मीदवार को चार अंक मिल पाते हैं. वहीं गलत आंसर देने पर  एक अंक काट लिया जाता है. जेईई मेन परीक्षा में 180 अंक मिलने का अर्थ करीब 99 पर्सेंटाइल है. इसे जेईई परीक्षा में काफी बेहतर स्कोर माना जाता है. 99 पर्सेंटाइल के स्कोर पर उम्मीदवार को एनआईटी, आईआईआईटीएस, आईआईईएसटी शिबपुर और जीएफटीआईएस में दाखिला मिल जाता है।

जनरल को लेकर कटऑफ 90 तय 

एनटीए जेईई मेन 2024 कटऑफ सत्र 1 रिजल्ट के साथ जारी करने वाला है. यहां पर जनरल कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए कटऑफ 90 है. वहीं ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के लिए 80, ओबीसी-एनसीएल लिए 76, एससी कैटेगरी के लिए 56 और एसटी कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए 47 रखा गया है. कटऑफ के नियमों की बात की जाए तो परीक्षा में डिफिकल्टी लेवल, परीक्षा में भाग लेने वाले उम्मीदवारों की संख्या, परीक्षा में भाग लेने वाले संस्थानों में उपलब्ध सीट का आधार, इसके साथ रजिस्ट्रेशन के दौरान प्राप्त कुल आवेदनों की संख्या के साथ उम्मीदवारों के वर्ग पर भी निर्भर करने वाला है।

Published by

This website uses cookies.

Read More